/bansal-news/media/media_files/2026/01/12/blast-2026-01-12-18-12-43.png)
CG Saraypali LPG Cylinder Blast Update: छत्तीसगढ़ के सरायपाली से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर एक LPG सिलेंडरों से भरी पिकअप वाहन में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही सिलेंडरों में जोरदार धमाके होने लगे, मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, पिकअप वाहन में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर लोड थे। अचानक वाहन से धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद सिलेंडरों में एक के बाद एक तेज धमाके होने लगे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन में आई भारी मुश्किलें
सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट होने की वजह से आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन धमाकों के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी आई। आग की लपटें और तेज आवाजें दूर-दूर तक सुनाई दे रही थीं।
यह भी पढ़ें: LIC Bima Lakshmi Yojana: महिलाओं के लिए एलआईसी की खास स्कीम, मैच्योरिटी के बाद मिलेेगी मोटी रकम
प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर और एएसपी ने दिए सख्त निर्देश
शहर के नेशनल हाईवे पर गैस सिलेंडरों से भरे पिकअप वाहन में आग लगने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमा तुरंत हरकत में आ गया। कलेक्टर विनय कुमार लहंगे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षित करने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, एएसपी प्रतिभा पांडे तिवारी ने नेशनल हाईवे पर तैनात सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे तुरंत वाहनों का रूट डायवर्ट कराएं, ताकि घटना स्थल के आसपास ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने और राहत एवं बचाव कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।
यह भी पढ़ें: गरियाबंद में अश्लील डांस केस में बड़ी कार्रवाई: आयोजन समिति के 14 लोग गिरफ्तार
हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बंद
सुरक्षा को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है। पुलिस ने दोनों तरफ से रास्ता सील कर दिया है ताकि कोई भी वाहन या व्यक्ति हादसे वाली जगह के पास न जा सके।
पुलिस मौके पर मौजूद
घटना की सूचना मिलते ही सिंघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभालने में जुट गई। पुलिस ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।
इलाके में तनाव
लगातार हो रहे धमाकों की वजह से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आसपास के लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर GGU हॉस्टल में हंगामा: छात्र को मारने चाकू लेकर दौड़ा रसोइया, Video, जानें क्या है पूरा मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us