Advertisment

MP Board Exam Date 2026: मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिवाइज टाइम टेबल जारी, जानें पेपर की नई तारीखें

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने साल 2026 की 10वीं-12वीं परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है, फरवरी में होने वाले हिंदी, उर्दू और मराठी के पेपर अब मार्च में आयोजित किए जाएंगे।

author-image
Vikram Jain
एडिट
MP Board Exam Date 2026 Revised Time Table

MP Board Exam Date 2026 Revised Time Table: मध्यप्रदेश के लाखों बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने सत्र 2026 की हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) की मुख्य परीक्षाओं के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है। मंडल द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुछ प्रमुख विषयों की परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है। छात्र अब संशोधित शेड्यूल के अनुसार ही अपनी तैयारी और परीक्षा की योजना बनाएं। परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा, समय में कोई परिवर्तन नहीं है।

Advertisment

10वीं की परीक्षा में क्या बदला?

हाईस्कूल परीक्षा 2026 के अंतर्गत होने वाले हिन्दी के पेपर में बदलाव किया गया है। पहले में यह पेपर 11 फरवरी 2026 (बुधवार) को होने वाली था, लेकिन अब डेट में बदलाव के अनुसार यह पेपर 6 मार्च 2026 (शुक्रवार) को होगा।

12वीं की परीक्षा की नई तारीखें

हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए मंडल ने तीन प्रमुख विषयों की तारीखों में बदलाव किया है:

  • उर्दू और मराठी: पहले यह पेपर 9 फरवरी 2026 (सोमवार) को होना था, जो अब 6 मार्च 2026 (शुक्रवार) को होगा।
  • हिन्दी: 12वीं का हिन्दी का पेपर पहले 7 फरवरी 2026 (शनिवार) को निर्धारित था, जिसे बदलकर अब 7 मार्च 2026 (शनिवार) कर दिया गया है।
Advertisment

परीक्षा का समय और निर्देश

विभाग के अनुसार, हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) के कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया गया है, जबकि  (डीपीएसई) DPSE परीक्षाओं का कार्यक्रम पहले की तरह यथावत रहेगा।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी परीक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच ही आयोजित होंगी। यह संशोधित टाइम टेबल नियमित, स्वाध्यायी (प्राइवेट) और दिव्यांग (दृष्टिहीन, मूकबधिर) सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों पर समान रूप से लागू होगा।

MP Board Exam 2026 Revised Schedule

MP Board Exam Date 2026 Revised 1

MP Board Exam 2026 1

MP Board Exam 2026 Revised Schedule news

Revised MP Board Exam Date 2026

MP Board Exam Date 2026 Revised NEW

MP Board Exam Date 2026 Revised, MP Board Exam 2026, MPBSE Time Table Revision, MP Board 10th Hindi Paper Date, MP Board 12th Revised Dates 2026, MP Board News in Hindi bhopal news MP Board Exam 2026 10th 12th | MP Board Exam 2026 hindi news

Advertisment
bhopal news MP Board News in Hindi MP board exam 2026 MP Board Exam 2026 hindi news MP Board Exam 2026 10th 12th MP Board Exam Date 2026 MP Board Exam Date 2026 Revised MPBSE Time Table Revision MP Board 12th Revised Dates 2026 MP Board 10th Hindi Paper Date
Advertisment
चैनल से जुड़ें