Advertisment

PWD इंजीनियरों का विरोध तेज: सख्ती और सुधार के खिलाफ 22 दिसंबर को सामूहिक हड़ताल की तैयारी, बोले- काम ठेकेदार करे और जवाबदेही हमारी!

मप्र PWD के करीब 1000 इंजीनियर 22 दिसंबर को सख्ती और औचक निरीक्षण के विरोध में हड़ताल करेंगे। सामूहिक कैजुअल लीव विभाग ने निरस्त कर दी। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
pwd bhopal

PWD Engineers Strike: मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) के भीतर असंतोष खुलकर सामने आ गया है। विभाग में औचक निरीक्षण (Surprise Inspection), डामर की सरकारी एजेंसियों से अनिवार्य खरीद और गुणवत्ता नियंत्रण से जुड़ी सख्ती के विरोध में प्रदेश भर के करीब 1000 इंजीनियर 22 दिसंबर को हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। इंजीनियरों ने एक साथ कैजुअल लीव (Casual Leave) का आवेदन दिया है, हालांकि विभाग ने इन सभी अवकाशों को निरस्त कर दिया है।

Advertisment

निरीक्षण वाले दिन ही सामूहिक अवकाश का ऐलान

इंजीनियरों का कहना है कि 22 दिसंबर को विभागीय निरीक्षण प्रस्तावित है और इसी दिन सामूहिक अवकाश लेकर वे अपना विरोध दर्ज कराना चाहते हैं। उनका आरोप है कि सुधार के नाम पर कार्रवाई का बोझ इंजीनियरों पर डाला जा रहा है, जबकि खराब काम के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों (Contractors) पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जाती।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में ब्लाइंड छात्रों को चर्च लाने पर बवाल: हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट

खराब काम पर इंजीनियर क्यों निशाने पर

संघर्ष समिति मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन (Diploma Engineers Association) के भोपाल प्रांत अध्यक्ष आरपी शर्मा के मुताबिक, फील्ड में काम करने वाले इंजीनियर पहले से ही संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद खराब निर्माण कार्य होने पर सीधे इंजीनियरों पर कार्रवाई की जा रही है। उनका सवाल है कि जब काम ठेकेदार कराते हैं, तो जवाबदेही केवल इंजीनियरों की क्यों तय की जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- दतिया में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: वैक्सीन से एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर, गुस्साए ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

रिक्त पदों से बढ़ रहा दबाव

इंजीनियरों का कहना है कि विभाग में सब इंजीनियर (Sub Engineer) के करीब 600 पद और एसडीओ (SDO) के लगभग 200 पद खाली पड़े हैं। कई जगह एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer) भी प्रभार के भरोसे काम कर रहे हैं। इस स्थिति में गुणवत्ता नियंत्रण और समयबद्ध कार्य की पूरी जिम्मेदारी निभाना मुश्किल हो जाता है।

ये भी पढ़ें- खंडवा में नर्स सस्पेंड: खालवा अस्पताल में डिलीवरी के बाद नर्सों ने मांगे 500 रुपए, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

Advertisment

मंत्री और प्रमुख सचिव को दी गई जानकारी

इंजीनियरों की ओर से दो बार विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखे जा चुके हैं। पहला पत्र रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया मार्ग पर क्षतिग्रस्त घोषित पुल गिरने के मामले को लेकर था, जिसमें बिना प्रतिवेदन (Report) के अधिकारियों पर एफआईआर (FIR) दर्ज किए जाने का विरोध किया गया। इसके बाद दूसरे पत्र में निर्माण कार्यों की जांच के नाम पर एकतरफा कार्रवाई का मुद्दा उठाया गया।

इंजीनियरों ने विभागीय मंत्री राकेश सिंह से भी मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखी हैं। उनका कहना है कि वे सुधार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सख्ती समान रूप से लागू होनी चाहिए और जिम्मेदारी तय करते समय जमीनी हालात को भी समझा जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 4009 पदों पर भर्ती: 20 दिसंबर से आवेदन शुरू, बिना इंटरव्यू होगा सिलेक्शन

Advertisment

MP news PWD Engineers Strike PWD Engineers Strike Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें