Advertisment

खंडवा में नर्स सस्पेंड: खालवा अस्पताल में डिलीवरी के बाद नर्सों ने मांगे 500 रुपए, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला की डिलीवरी के बाद रिश्वत की मांग की, जिसका वीडियाे वायरल हो गया। अब एक नर्से को सस्पेंड कर दिया गया। दूसरी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

author-image
BP Shrivastava
khandwa Nurse Rihswa Case

khandwa Nurse Rihswa Case: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की संवेदनहीनता का एक गंभीर मामला सामने आया है। खालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद दो नर्सों ने उसके पति से 500 रुपए की मांग की। यह आरोप खुद प्रेग्नेंट महिला के पति का था।  मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर ने एक नर्स को निलंबित कर दिया है, जबकि दूसरी के खिलाफ उच्च स्तर पर जांच कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Advertisment

पीड़ित ने किया नर्स की करतूत को रिकॉर्ड 

पूरा मामला खालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां तीन दिन पहले गोमुख थाना निवासी फूलवती बाई को डिलीवरी हुई थी। डिस्चार्ज करने से पहले नर्सिंग ऑफिसर कुमारी वर्षा वैद्य और कुमारी राधा चौहान ने उसके पति से 500 की मांग की। पति गरीब था तो उसने किसी तरह गांव जाकर पैसे इकठ्ठा किए।
अस्पताल जाकर वह नर्सों से 500 के बजाय तीन सौ रुपए की गुजारिश करता रहा, लेकिन नर्स नहीं मानी। यह पूरी घटना उसने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अपडेट: पत्नी सोनम की जमानत याचिका तीसरी बार खारिज, कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार

एक नर्स सस्पेंड, दूसरी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

पति ने पैसे मांगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके आधार पर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने नर्सिंग ऑफिसर कुमारी वर्षा वैद्य और कुमारी राधा चौहान के खिलाफ कार्रवाई की। वर्षा वैद्य को निलंबित कर दिया गया है, जबकि संविदा पर काम कर रही राधा चौहान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मिशन संचालक भोपाल को प्रस्ताव भेजा गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: दतिया में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: वैक्सीन से एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर, गुस्साए ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

khandwa Nurse Rihswa Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें