/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/khandwa-nurse-rihswa-case-2025-12-20-23-28-13.jpg)
khandwa Nurse Rihswa Case: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की संवेदनहीनता का एक गंभीर मामला सामने आया है। खालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद दो नर्सों ने उसके पति से 500 रुपए की मांग की। यह आरोप खुद प्रेग्नेंट महिला के पति का था। मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर ने एक नर्स को निलंबित कर दिया है, जबकि दूसरी के खिलाफ उच्च स्तर पर जांच कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
पीड़ित ने किया नर्स की करतूत को रिकॉर्ड
पूरा मामला खालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां तीन दिन पहले गोमुख थाना निवासी फूलवती बाई को डिलीवरी हुई थी। डिस्चार्ज करने से पहले नर्सिंग ऑफिसर कुमारी वर्षा वैद्य और कुमारी राधा चौहान ने उसके पति से 500 की मांग की। पति गरीब था तो उसने किसी तरह गांव जाकर पैसे इकठ्ठा किए।
अस्पताल जाकर वह नर्सों से 500 के बजाय तीन सौ रुपए की गुजारिश करता रहा, लेकिन नर्स नहीं मानी। यह पूरी घटना उसने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अपडेट: पत्नी सोनम की जमानत याचिका तीसरी बार खारिज, कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार
एक नर्स सस्पेंड, दूसरी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
पति ने पैसे मांगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके आधार पर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने नर्सिंग ऑफिसर कुमारी वर्षा वैद्य और कुमारी राधा चौहान के खिलाफ कार्रवाई की। वर्षा वैद्य को निलंबित कर दिया गया है, जबकि संविदा पर काम कर रही राधा चौहान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मिशन संचालक भोपाल को प्रस्ताव भेजा गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें