Advertisment

जबलपुर में ब्लाइंड छात्रों को चर्च लाने पर बवाल: हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट

जबलपुर में एक चर्च में 70 दिव्यांग बच्चों को बुलाकर प्रार्थना कराने और धर्मांतरण की कोशिश के आरोप में हिंदू संगठन ने हंगामा किया। जिसके बाद दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। पुलिस ने मामसे में जांच शुरू कर दी है।

author-image
Vikram Jain
mp jabalpur church conversion allegation blind students hindu outfit protest hindi news zvj

धर्मांतरण का आरोपों के बाद हिन्दू संगठनों और चर्च के लोगों के बीच विवाद।

Jabalpur Church Blind Students Conversion Allegation: मध्य प्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर में शनिवार को धर्मांतरण के आरोपों के बाद चर्च परिसर में भारी बवाल हो गया। गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित जॉनसन स्कूल कैंपस के पीछे एक चर्च में क्रिसमस कार्यक्रम के बहाने विभिन्न छात्रावासों से करीब 70 दिव्यांग (ब्लाइंड) छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था।

Advertisment

हिंदू संगठनों का आरोप है कि बच्चों को लालच देकर उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा था और हनुमान चालीसा के विरुद्ध बातें कही जा रही थीं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं और चर्च प्रबंधन के बीच जमकर विवाद हुआ और हाथापाई हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। मालमे में पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा और जांच के लिए टीमें गठित कीं।

लालच देने और ब्रेनवॉश करने के आरोप

जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर उस वक्त तनाव फैल गया, जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक चर्च में चल रहे कार्यक्रम के दौरान हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं का दावा है कि शहर के अलग-अलग हॉस्टलों से दिव्यांग बच्चों को गुपचुप तरीके से यहां लाया गया था और चर्च के अंदर उनसे प्रार्थना कराई जा रही थी। आरोप लगाया कि लालच देकर इन बच्चों का धर्मांतरण कराया जा रहा था।

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के गंभीर आरोपों के बाद चर्च परिसर में भारी हंगामा हुआ और कार्यकर्ताओं और चर्च के लोगों के बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर अंडरग्राउंड मेट्रो रूट को केंद्र सरकार की हरी झंडी: 6 जिलों को मिलाकर भोपाल मेट्रोपॉलिटन एरिया लॉन्च, 10 लाख नए रोजगार का लक्ष्य

हनुमान चालीसा को गलत बताने का आरोप

हिंदू संगठन के नेता विकास खरे ने आरोप लगाया कि चर्च के भीतर बच्चों को ईशू की प्रार्थना कराई जा रही थी और उन्हें सनातन धर्म के विरुद्ध भड़काया जा रहा था। कार्यकर्ताओं के अनुसार, बच्चों को बताया गया कि हनुमान चालीसा गलत है। जब कार्यकर्ताओं ने बच्चों से बात की, तो सामने आया कि उन्हें अच्छा खाना खिलाने और क्रिसमस पार्टी का लालच देकर लाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें... राजा रघुवंशी हत्याकांड में अपडेट: पत्नी सोनम की जमानत याचिका तीसरी बार खारिज, कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार

Advertisment

बिना अनुमति बच्चों को लाने पर विवाद

नियमों के अनुसार, छात्रावास से बच्चों को बाहर ले जाने के लिए प्रशासन की अनुमति आवश्यक है। हिंदू संगठनों का दावा है कि आयोजकों के पास ऐसी कोई अनुमति नहीं थी। वहीं, चर्च की महिला लीला जोसफ का कहना है कि वे लोग अनुमति लेकर ही बच्चों को लाए थे। हालांकि, प्रारंभिक पुलिस जांच में कोई लिखित अनुमति पत्र नहीं मिला है।

ये खबर भी पढ़ें... कटनी में आयकर विभाग का छापा: कार पर स्वच्छता अभियान का स्टीकर लगाकर पहुंचे अफसर, खनन कारोबारी के ठिकानों पर रेड

पुलिस की मौजूदगी में मारपीट, हिरासत में संदिग्ध

हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सीएसपी और गोरखपुर थाना प्रभारी ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसके पास पहचान पत्र (ID Proof) नहीं मिला। फिलहाल सभी 70 बच्चों को सुरक्षित उनके छात्रावासों में वापस भेज दिया गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... वार्ड 44 से निशा देवलिया ही रहेंगी पार्षद: हाईकोर्ट ने पलटा BJP पार्षद का चुनाव शून्य घोषित करने का फैसला, कांग्रेस को झटका

Jabalpur Church Controversy, Religious Conversion Allegations, MP news, Blind Students Church Religious Conversion, Hindu Protest Jabalpur, blind children conversion allegations, Gorakhpur Police Station Jabalpur, Jabalpur news, Jabalpur Christmas, Religious Conversion Brainwashing, MP Police

MP news Christmas jabalpur news Religious Conversion Allegations Jabalpur Church Controversy Blind Students Church Religious Conversion Hindu Protest Jabalpur blind children conversion allegations Gorakhpur Police Station Jabalpur Religious Conversion Brainwashing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें