Advertisment

बैतूल में बड़ी सड़क दुर्घटना: तीन कार, एक बाइक पर चढ़ा ट्राला, ASI की पत्नी की मौत

Betul road accident update:  मध्यप्रदेश के बैतूल से एक ददर्दनाक घटना सामने आई है जहां बाईतउल के बरेठा घाट पर रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें ASI की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर स्तिथि में हैं।

author-image
Sourabh Pal
Gold Ele

Betul road accident update:  मध्यप्रदेश के बैतूल से एक ददर्दनाक घटना सामने आई है जहां बाईतउल के बरेठा घाट पर रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्राले ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों और एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों कारें आपस में एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं, जबकि एक बाइक उनके नीचे दब गई। 

Advertisment

आधे घंटे तक लगा रहा लंबा जाम 

हादसे में बाइक सवार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी ASI गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं उनकी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जिसके बाद बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर करीब आधे घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में Street Wall Painting प्रतियोगिता: महिला योग चित्रों से छेड़छाड़ करने वालों को युवाओं का करारा जवाब, दिया सामाजिक संदेश

accident 22

यह भी पढ़ें: पति ने किए सपने पूरे, SI बनते ही पत्नी ने तोड़ा रिश्ता बोली पंडिताई और लुक से होती है शर्मिंदग

Advertisment

ASI की पत्नी की मौके पर मौत

हादसे में बाइक सवार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर चिमनलाल भलावी और उनकी पत्नी सुनीता गंभीर रूप से चपेट में आ गए। बाइक गाड़ियों के नीचे दब गई, जिससे सुनीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ASI चिमनलाल भलावी गंभीर रूप से घायल हैं। चिमनलाल भलावी विदिशा जिले की विशेष शाखा (DSB) में पदस्थ हैं और पिछले छह महीनों से बैतूल में अटैच्ड थे। वे परिवार के साथ पुलिस लाइन में रह रहे थे।

कंटेनर को साइड देने रुकी थीं गाड़ियां

पुलिस के मुताबिक, बरेठा घाट पर एक कंटेनर वाहन चढ़ाई से नीचे उतर रहा था। उसे साइड देने के लिए घाट चढ़ रहे वाहनों को किनारे लगाया गया था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्राले ने लापरवाही से तीन कारों और एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: कल्याणपुर में 4.8 डिग्री तो खंडवा में 30.5 डिग्री रहा तापमान: कुछ जिलों में कोहरे से प्रभावित हुई विजिबिलिटी

Advertisment

accident 1

घायलों का निजी अस्पतालों में इलाज

घटना के बाद कारों में सवार घायल लोग अपने-अपने साधनों से निजी अस्पतालों में इलाज कराने चले गए। टीआई देवकरण डहरिया ने बताया कि जिला अस्पताल, पाढर हॉस्पिटल और शाहपुर सीएचसी में कोई भी घायल भर्ती नहीं हुआ है। पुलिस अब फरार ट्राला चालक की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के 39 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती: रचना नगर, गौतम नगर समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

Betul road accident update ASI wife death in accident serious situation accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें