Advertisment

ग्वालियर में Street Wall Painting प्रतियोगिता: महिला योग चित्रों से छेड़छाड़ करने वालों को युवाओं का करारा जवाब, दिया सामाजिक संदेश

Gwalior Wall Painting News Udate: हाल ही में महिला योग चित्रों के साथ हुई थी अशोभनीय घटना के बाद ग्वालियर में स्ट्रीट वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, युवाओं ने दीवारों पर उकेरे सामाजिक संदेश।

author-image
Sourabh Pal
gwalior news update

Gwalior Wall Painting News Udate: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जहां हाल ही में कुछ असामाजिक तत्वों ने महिलाओं की योग मुद्राओं वाली वॉल पेंटिंग के साथ अश्लील हरकत की थी, उसी जगह पर अब स्ट्रीट वॉल पेंटिंग (Street Wall Painting) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने दीवारों पर नई पेंटिंग बनाकर स्वच्छ पर्यावरण, सामाजिक जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच का संदेश दिया। साथ ही, जिन्होंने महिलाओं की योग आकृतियों को नुकसान पहुंचाकर शहर की छवि खराब की थी, उन्हें भी कला के माध्यम से कड़ा संदेश दिया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:कुख्यात अपराधी राजू ईरानी को सूरत से लाया गया भोपाल: चार अलग मामलों में हुई गिरफ़्तारी, राजधानी में 6 से ज्याद गैंग है सक्रिय

इन विषयों पर बनीं पेंटिंग्स

नगर निगम के नोडल अधिकारी मुकेश बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक का विरोध, खुले स्थानों पर कचरा न फेंकना, कचरे का पृथक्करण, नागरिक दायित्व, जल संरक्षण, तंबाकू निषेध और संस्कृति-धरोहर जैसे विषयों पर आधारित पेंटिंग बनाई गईं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन शहर की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

यह भी पढ़ें:‘महिलाएं' पेंटिंग्स में भी सुरक्षित नहीं : ग्वालियर में दीवारों पर बनी योग म्यूरल्स से छेड़छाड़ को लेकर 11 क्लास की छात्रा ने उठाई आवाज़, सपोर्ट में आए यूथ

Advertisment

gwalior news update 111

यह भी पढ़ें:भोपाल के 39 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती: रचना नगर, गौतम नगर समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

क्या है पूरा मामला 

बता दें, ग्वालियर के नदी गेट इलाके में सड़क किनारे लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए महिलाओं की योग मुद्राओं वाली पेंटिंग बनाई गई थीं, जो शहर की सुंदरता बढ़ाने का काम कर रही थीं। लेकिन कुछ दिन पहले असामाजिक तत्वों ने इन पेंटिंग्स के साथ अशोभनीय हरकत कर उन्हें खराब कर दिया। इस घटना को आशी कुशवाह नाम की युवती ने देखा और इसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लोगों से आगे आकर मदद करने की अपील भी की, जिसका व्यापक असर देखने को मिला। इसके बाद नगर निगम ने सबसे पहले खराब की गई पेंटिंग्स को दोबारा पुतवाया और फिर तत्काल प्रभाव से ‘स्ट्रीट वॉल पेंटिंग’ प्रतियोगिता आयोजित की। यह प्रतियोगिता रविवार सुबह 9 बजे से फूलबाग गुरुद्वारा, मोती महल पैलेस तिराहा से लेकर नदी गेट चौराहा तक आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें:कल्याणपुर में 4.8 डिग्री तो खंडवा में 30.5 डिग्री रहा तापमान: कुछ जिलों में कोहरे से प्रभावित हुई विजिबिलिटी

Advertisment

युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भागीदारी भाग

इस आयोजन में शहर के युवा, कला प्रेमी, फाइन आर्ट कॉलेज के छात्र-छात्राएं और विभिन्न समूहों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य न सिर्फ दीवारों को सुंदर बनाना था, बल्कि समाज को सकारात्मक संदेश देना भी था।

Gwalior Wall Painting News Gwalior Wall Painting Gwalior Wall Painting News Udate street wall painting Youth participated enthusiastically
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें