/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/marital-case-bhopal-2026-01-11-21-08-49.png)
SI wife divorce husband case: मध्यप्रदेश के भोपाल के फैमिली कोर्ट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ जिस पत्नी को पति ने पढ़ाया-लिखाया, अफसर बनने का सपना पूरा करने में सहयोग किया, वही पत्नी अब सब-इंस्पेक्टर बनते ही तलाक मांग रही है। वजह सिर्फ इतनी है कि पति पंडित है, धोती-कुर्ता पहनता है और सिर पर चोटी रखता है। पत्नी को अब पति का पहनावा और पेशा शर्मनाक लगने लगा है। जानकारी के मुताबिक, शादी के समय महिला का सपना पुलिस विभाग में भर्ती होने का था। पति पेशे से पंडित है और पूजा-पाठ करके परिवार चलाता है। उसने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा पत्नी की पढ़ाई और पुलिस भर्ती की तैयारी में लगाया।
नौकरी लगते ही पति के प्रति उसका रवैया बदल गया। पत्नी ने पति से कहा कि वह अपना पहनावा बदले, चोटी कटवाए और पंडिताई का काम छोड़े। पति ने इन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने सीधे फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी।
पत्नी को समाज में शर्मिंदगी महसूस होती है
पत्नी का कहना है कि पति का धोती-कुर्ता पहनना और शिखा रखना उसे समाज में शर्मिंदगी महसूस कराता है। उसका मानना है कि एक पुलिस अफसर की पत्नी का पति ऐसा नहीं होना चाहिए।
चोटी कटवाने का दबाव बनाती है पत्नी
वहीं पति का कहना है कि पत्नी लगातार उस पर चोटी कटवाने और पहनावा बदलने का दबाव बना रही है। जब उसने अपनी पहचान बदलने से मना किया, तो पत्नी ने रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया।
यह भी पढ़ें: भोपाल के 39 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती: रचना नगर, गौतम नगर समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित
काउंसलिंग भी बेअसर
मामला अब भोपाल के जिला एवं सत्र न्यायालय में चल रहा है। काउंसलरों ने दोनों के बीच सुलह कराने की कई कोशिशें कीं, लेकिन पत्नी अपनी जिद पर अड़ी रही। उसने साफ कह दिया कि वह अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। फिलहाल कोर्ट पूरे मामले पर विचार कर रहा है और आगे की सुनवाई जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें