Advertisment

MP Weather Update: प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा, भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

मध्यप्रदेश में शीतलहर तेज, कई जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट जारी। कल्याणपुर 3°C तक पहुंचा। रायसेन में ठंड के कारण नर्सरी स्कूल का समय बदला गया।

author-image
Wasif Khan
mp weather

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहा, लेकिन तापमान में गिरावट ने ठंड को और बढ़ा दिया है। कई जिलों में शीतलहर और तीव्र शीतलहर की स्थिति दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है, खासकर भोपाल, इंदौर और आसपास के जिलों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।

Advertisment

राज्य में कई जिलों में बढ़ी ठिठुरन

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, शाजापुर और शहडोल जिलों में शीतलहर चली। वहीं इंदौर जिले में तीव्र शीतलहर दर्ज हुई, जिससे लोगों को अतिरिक्त ठंड का सामना करना पड़ा। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में किसी तरह का विशेष बदलाव नहीं हुआ। इंदौर संभाग में यह सामान्य से 2.0°C तक कम रहा, जबकि अन्य संभागों में सामान्य स्तर पर रहा।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)तापमान (°C)
कल्याणपुर (शहडोल)3.0
उमरिया4.9
राजगढ़ / पचमढ़ी (नर्मदापुरम)5.2
इंदौर5.4
गिरवर (शाजापुर)5.5

ये भी पढ़ें- MP GST Notice: प्रदेश में सबसे बड़ी टैक्स चोरी का मामला...इंदौर के कारोबारियों को 2002 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस

Advertisment

न्यूनतम तापमान भी कई जगह सामान्य से काफी कम रिकॉर्ड किया गया। भोपाल संभाग में यह सामान्य से 5.0°C तक गिरा, उज्जैन में 3.1°C तक कम रहा और इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों में यह सामान्य से 1.8°C से 2.8°C तक कम दर्ज हुआ। नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 32.2°C रहा, जबकि शहडोल के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 3.0°C दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे कम तापमान है।

5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)तापमान (°C)
चित्रकूट (सतना) / मलाजखंड (बालाघाट)24.1
अमरकंटक (अनूपपुर)24.4
नरसिंहपुर25.2
बैतूल25.5
गिरवर (शाजापुर)25.9

ये भी पढ़ें- Ratlam Love Story: कलेक्ट्रेट में प्रेमिका के लिए रोया-गिड़गिड़ाया युवक, गाड़ी के पीछे दौड़ा, बेहोश होकर जमीन पर गिरा

Advertisment

कोल्ड वेव चेतावनी

मौसम विभाग ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, इंदौर और शाजापुर जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। बुधवार (10 दिसंबर) शाम और गुरुवार (11 दिसंबर) को इन जिलों में ठंड और बढ़ने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- Ratlam Love Story: कलेक्ट्रेट में प्रेमिका के लिए रोया-गिड़गिड़ाया युवक, गाड़ी के पीछे दौड़ा, बेहोश होकर जमीन पर गिरा

बढ़ती ठंड के बीच रायसेन में बदला स्कूल टाइम

रायसेन जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए नर्सरी के बच्चों के स्कूल का समय बदल दिया गया है। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अब नर्सरी कक्षाएं सुबह 10 बजे से लगेंगी, जबकि पहले का समय 8:45 बजे निर्धारित था।

Advertisment
imd bhopal
IMD Bhopal

ये भी पढ़ें; मंदसौर पुलिस का काला कारनामा: 12वीं के टॉपर को अफीम तस्करी में फंसाया, हाईकोर्ट में CCTV फुटेज से उजागर हुआ सफेद झूठ

मध्यप्रदेश की मंदसौर पुलिस का काला कारनामा सामने आया है। यहां की पुलिस पर 12वीं क्लास के टॉपर छात्र को बस से उठाकर NDPS एक्ट के तहत अफीम तस्करी के केस में फंसाने का आरोप है। इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने मंगलवार, 9 दिसंबर को सुनवाई की। इस दौरान मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा कोर्ट में पेश हुए और स्वीकार किया कि युवक को पकड़ने वाली पुलिस टीम मल्हारगढ़ थाने की ही थी। उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि मामले में निर्धारित जांच प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। इसके चलते पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

mp weather mp weather update bhopal weather indore weather bhopal weather alert indore weather Update MP Cold Wave Death MP Cold Wave Alert Indore Weather News MP cold wave warning mp cold wave indore weather today indore weather forecast Bhopal Indore weather Bhopal weather center
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें