/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/mp-gst-notice-2025-12-09-18-36-06.jpg)
MP GST Notice: सेंट्रल जीएसटी एंड एक्साइज कमिश्नरेट इंदौर ने गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी सहित कई अन्य कारोबारियों और संस्थानों को 2002 करोड़ रुपए का टैक्स डिमांड नोटिस जारी किया है। माना जा रहा है कि यह नोटिस मध्य प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा टैक्स डिमांड नोटिस है।
इन्हें जारी किया नोटिस
टैक्स डिमांड नोटिस एलोरा टोबेको, दबंग दुनिया पब्लिकेशन, किशोर वाधवानी, श्याम खेमानी, अनमोल मिश्रा, धर्मेंद्र पीठादिया, राजू गर्ग, शिमला इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, देवेंद्र द्विवेदी, विनायका फिल्टर्ड प्रालि, विनोद बिदासरिया तथा अन्य से जुड़े कारोबारी प्रतिष्ठानों को जारी किया गया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/09/gst-notice-2025-12-09-18-51-05.jpg)
पांच साल पहले रेड, अब टैक्स डिमांड नोटिस
यह मामला वर्ष 2020 की बड़ी छापामार कार्रवाई से संबंधित है, जिसके बाद विभाग ने जांच पूरी कर अब 6 दिसंबर 2025 को टैक्स डिमांड नोटिस जारी किया। 2002 करोड़ की डिमांड में से 75.67 करोड़ रुपए एक्साइज ड्यूटी शामिल है।
इंदौर हाईकोर्ट के फैसले पर 'सुप्रीम' मुहर
किशोर वाधवानी और एलोरा ग्रुप, इस मामले को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए। इसी साल हाईकोर्ट ने उनकी याचिका पर 2 लाख रुपए पेनल्टी लगाते हुए आरोप लगाया कि वे जानबूझकर केस को लटकाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन 2 दिसंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी और हाईकोर्ट के फैसले को सही बताया। इस निर्णय के बाद जीएसटी विभाग ने अटके हुए टैक्स डिमांड नोटिस जारी कर दिए गए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें