Advertisment

Ratlam Love Story: कलेक्ट्रेट में प्रेमिका के लिए रोया-गिड़गिड़ाया युवक, गाड़ी के पीछे दौड़ा, बेहोश होकर जमीन पर गिरा

मध्यप्रदेश के रतलाम कलेक्ट्रेट में उस समय अजीबो-गरीब माहौल बन गया, जब एक युवक अपनी प्रेमिका को उज्जैन आश्रय स्थल भेजने का विरोध करने लगा। बेहोश होकर गिर गया। स्थिति को समझते हुए परिजन उसे तत्काल एक्टिवा से हॉस्पिटल ले गए।

author-image
BP Shrivastava
Ratlam Love Story

Ratlam Love Story: मध्यप्रदेश के रतलाम कलेक्ट्रेट में मंगलवार, 9 दिसंबर को दोपहर में उस समय अजीबो-गरीब निर्मित हो गई, जब एक युवक अपनी प्रेमिका को उज्जैन आश्रय स्थल भेजने का विरोध करते हुए गाड़ी के पीछे दौड़ पड़ा और बेहोश होकर गिर गया। स्थिति को समझते हुए परिजन उसे तत्काल एक्टिवा से हॉस्पिटल ले गए।

Advertisment

क्या है पूरी प्रेम कहानी

 यह मामला रतलाम के 20 वर्षीय युवक और 19 वर्षीय युवती के प्रेम की कहानी है। दोनों कुछ दिन पहले घर से भाग गए थे और 2 दिसंबर को स्टांप पर साथ रहने का एग्रीमेंट भी बनाया था। इसके बाद 4 दिसंबर को युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया।

Ratlam
रतलाम कलेक्ट्रेट में प्रेमी युवक-युवती और अधिकारी।

दोनों के बीच आड़े आए नियम

पुलिस के सामने हुए बयान में युवती ने अपने माता-पिता के साथ रहने से इनकार कर दिया और युवक के साथ रहने की इच्छा जताई। 
लेकिन यहां नियम दोनों के बीच आड़े आ गए। शादी के लिए युवक की उम्र 21 साल होना जरूरी है। युवक अभी 20 साल का है। इसलिए पुलिस ने नियमानुसार युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजने का निर्णय लिया।

युवती को उज्जैन आश्रय स्थल भेजने आदेश

मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक नीता परिहार युवती को लेकर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के समक्ष पेश हुईं। यहां युवती को समझाया गया कि कानूनन शादी के लिए युवक की उम्र 21 वर्ष होना जरूरी है। इसके बाद युवती को उज्जैन आश्रय स्थल भेजने के आदेश दिए गए।

Advertisment

युवक-युवती फूट-फूटकर रोने लगे

युवती के कलेक्ट्रेट आने की सूचना पर युवक भी अपने परिजनों के साथ वहां पहुंच गया। युवती को उज्जैन भेजे जाने की जानकारी मिलते ही युवक रोने लगा और उसे अपने से अलग न करने की गुहार लगाने लगा। युवती भी फूट-फूटकर रोने लगी। जब प्रशासक युवती को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगीं तो युवक पीछे-पीछे दौड़ा और गाड़ी रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए।

Ratlam News
रतलाम कलेक्ट्रेट में प्रेस प्रसंग के चलते युवक जमीन पर गिरकर बेहोस हो गया। उसके परिजन युवक को ले जाते हुए।

परिजन बोले- जबरन युवती को उज्जैन भेजा

युवक की मां और बहन ने आरोप लगाया कि युवक बालिग है, दोनों चार साल से एक-दूसरे को जानते हैं और कोर्ट मैरिज कर चुके हैं, फिर भी अधिकारियों ने जबरन युवती को उज्जैन भेजा जा रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मंदसौर पुलिस का काला कारनामा: 12वीं के टॉपर को अफीम तस्करी में फंसाया, हाईकोर्ट में CCTV फुटेज से उजागर हुआ सफेद झूठ

अपर कलेक्टर ने कहा- नियमानुसार आश्रय स्थल भेजा

वन स्टॉप सेंटर प्रशासक नीता परिहार ने बताया कि युवती की उम्र 19 साल 10 माह और युवक की उम्र 20 साल है। चूंकि युवक की उम्र 21 साल नहीं है और युवती माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती, इसलिए उसे उज्जैन आश्रय स्थल भेजा गया है।

अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि युवती ने अपने बयान में युवक के साथ तत्काल जाने की इच्छा स्वेच्छा से नहीं जताई, इसलिए नियमानुसार उसे आश्रय स्थल भेजा गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Vaishnavi Sharma: पिता ने कभी प्रैक्टिस कराने बेच दिया था घर.. अब पहली बार इंडियन टीम से खेलेगी अपने ग्वालियर की बेटी

Ratlam Love Story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें