Advertisment

मंदसौर पुलिस का काला कारनामा: 12वीं के टॉपर को अफीम तस्करी में फंसाया, हाईकोर्ट में CCTV फुटेज से उजागर हुआ सफेद झूठ

मध्यप्रदेश की मंदसौर पुलिस का काला कारनामा सामने आया है। यहां की पुलिस पर 12वीं क्लास के टॉपर छात्र को बस से उठाकर NDPS एक्ट के तहत अफीम तस्करी के केस में फंसाने का आरोप है। इंदौर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में पुलिस ने माना की केस में निर्धारित जांच प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ।

author-image
BP Shrivastava
Mandsaur Police NDPS Case

Mandsaur Police NDPS Case: मध्यप्रदेश की मंदसौर पुलिस का काला कारनामा सामने आया है। यहां की पुलिस पर 12वीं क्लास के टॉपर छात्र को बस से उठाकर NDPS एक्ट के तहत अफीम तस्करी के केस में फंसाने का आरोप है। इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने मंगलवार, 9 दिसंबर को सुनवाई की।

Advertisment

इस दौरान मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा कोर्ट में पेश हुए और स्वीकार किया कि युवक को पकड़ने वाली पुलिस टीम मल्हारगढ़ थाने की ही थी। उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि मामले में निर्धारित जांच प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। इसके चलते 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच की जा रही है। लंबी बहस के बाद हाईकोर्ट ने मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया है।

पीएससी की तैयारी करना चाहता था सोहन

परिजनों ने बताया कि सोहन 12वीं में फर्स्ट डिवीजन से पास हुआ है और पीएससी की तैयारी करना चाहता था। वह 29 अगस्त को रिश्तेदारों से मिलने मंदसौर आया था, तभी उसे झूठे केस में फंसा दिया गया।

कोर्ट ने पूछा- क्या युवक 10 साल इंतजार करेगा?

सरकार के वकील ने कहा कि स्थिति ट्रायल कोर्ट में स्पष्ट हो जाएगी। इस पर कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए पूछा “तो क्या आरोपी युवक 10 साल तक फैसले का इंतजार करता रहेगा ?” कोर्ट ने यह भी सवाल उठाया कि जब मल्हारगढ़ थाने में 55 पुलिसकर्मी पदस्थ हैं, तब भी कानूनी प्रक्रिया का पालन क्यों नहीं हुआ।

Advertisment

बस से खींचकर किया था गिरफ्तार

29 अगस्त 2025 को 18 वर्षीय सोहन मंदसौर से प्रतापगढ़ जा रहा था। इसी दौरान बस में 3-4 लोग चढ़े और उसे जबरन खींचकर ले गए। युवक को मल्हारगढ़ थाने ले जाकर उस पर 2 किलो 714 ग्राम अफीम रखने का केस दर्ज कर दिया गया और अगले दिन कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

FIR और CCTV में अलग-अलग बातें

मल्हारगढ़ पुलिस ने FIR में बताया था कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मल्हारगढ़ स्थित बांडा खाल चौराहा के पास श्मशान के सामने से सोहनलाल को हिरासत में लिया था। उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें 2 किलो 714 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी कीमत 5 लाख 42 रुपए आंकी गई। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से दिख रहा है कि पुलिस आरोपी को बस से उतार कर पकड़कर ले जा रही है।

Mandsaur Police NDPS Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें