Advertisment

एमपी में ठंड का असर: कई जिलों में कोल्ड डे और घना कोहरा, रेल यातायात प्रभावित, न्यूनतम तापमान में होगी 1-2 डिग्री की गिरावट

मध्यप्रदेश में ठंड और कोहरे का असर तेज, कई जिलों में शीतल दिन, घना कोहरा, तापमान में गिरावट और रेल यातायात प्रभावित। जानें आज के मौसम का हाल....

author-image
Wasif Khan
weather

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज ठंडा रहा। प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क दर्ज किया गया, लेकिन ठंड और कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ जिलों में शीतल दिन की स्थिति बनी रही, जबकि कई इलाकों में घने से अति घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ।

Advertisment

पिछले 24 घंटों का तापमान

बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में रीवा संभाग के जिलों में 2.8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा बाकी सभी संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया। तापमान की स्थिति देखें तो रीवा, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.3 से 4.7 डिग्री सेल्सियस तक काफी कम रहा। ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री तक कम दर्ज किया गया, जबकि अन्य सभी संभागों में यह सामान्य के आसपास बना रहा।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)तापमान (°C)
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)4.2
कल्याणपुर (शहडोल)4.6
मंदसौर5.7
रीवा / उमरिया / खजुराहो (छतरपुर)6.0
गिरवर (शाजापुर)6.1

5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)तापमान (°C)
मुरैना16.1
चित्रकूट (सतना)18.4
रीवा18.6
दतिया19.4
नौगांव (छतरपुर)19.5
Advertisment

न्यूनतम तापमान की बात करें तो शहडोल संभाग के जिलों में इसमें 2.4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। बाकी संभागों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। चंबल संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि शेष सभी संभागों में यह सामान्य स्तर पर दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- पीएम फसल बीमा योजना होगी हाईटेक: WINDS सिस्टम बताएगा बारिश का हाल, हर पंचायत में रेनगेज, हर तहसील में बनेगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन

प्रदेश में तापमान का हाल

प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस तालुन (बड़वानी) में रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज हुआ।

Advertisment

पिछले 24 घंटों के दौरान रीवा, नौगांव (छतरपुर) और दमोह जिलों में शीतल दिन की स्थिति बनी रही। कोहरे की तीव्रता अलग-अलग जिलों में अलग रही। रीवा और सतना जिलों में अति घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता (Visibility) बेहद कम हो गई। दमोह और खजुराहो जिलों में घना कोहरा दर्ज किया गया, जबकि छतरपुर के नौगांव क्षेत्र में मध्यम कोहरा देखने को मिला। सीधी, दतिया, उज्जैन और राजगढ़ जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा।

ये भी पढ़ें- भोपाल: हिंदू संगठनों की स्कूलों को सख्त चेतावनी, बिना पेरेंट्स की अनुमति बच्चों को न बनाएं सांता क्लॉज, ड्रेस और क्रिसमस ट्री लाने को न कहें

रेल यातायात पर असर

घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ा। मंगलवार सुबह रीवा और सतना में हालात इतने खराब रहे कि थोड़ी दूरी पर भी देख पाना मुश्किल हो गया। दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई, जिसके चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से चलीं। मालवा एक्सप्रेस लगभग चार घंटे की देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकी। यात्रियों को ठंड और कोहरे के कारण खासा परेशान होना पड़ा।

Advertisment

इन जिलों में भी दिखा कोहरे का असर

भोपाल, दतिया, इंदौर, राजगढ़, उज्जैन, जबलपुर, मंडला, गुना, रायसेन, शिवपुरी, सागर, शाजापुर, भिंड और धार जिलों में भी सुबह के समय कोहरे का असर देखा गया। कई स्थानों पर वाहन चालकों को धीमी गति से चलना पड़ा।

यह भी पढ़ें- अमानक सड़क के निरीक्षण पर उठा सवाल: CM मोहन यादव ने मंत्री प्रतिमा बागरी से की पूछताछ, बोले- मौके पर जाने की जरूरत क्यों पड़ी?

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले समय में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट दर्ज की जा सकती है। चेतावनी के तहत दतिया, भिंड, रीवा और सतना जिलों में कहीं-कहीं अति घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की गई है।

Advertisment

छतरपुर जिले में अति घना कोहरा और शीतल दिन की स्थिति बन सकती है। अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर और सागर जिलों में मध्यम कोहरा रहने की संभावना है, जबकि दमोह जिले में मध्यम कोहरे के साथ शीतल दिन की चेतावनी दी गई है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में भाजपा नेत्री दिव्यांग से बोलीं- तू अगले जन्म में भी अंधी ही बनेगी, कांग्रेस का पलटवार महिला का अपमान

mp weather update bhopal weather indore weather bhopal weather alert indore weather Update Indore Weather News indore weather today indore weather forecast mp Indore Weather Bhopal Indore weather Bhopal weather center
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें