Advertisment

भोपाल: हिंदू संगठनों की स्कूलों को सख्त चेतावनी, बिना पेरेंट्स की अनुमति बच्चों को न बनाएं सांता क्लॉज, ड्रेस और क्रिसमस ट्री लाने को न कहें

भोपाल में क्रिसमस आयोजनों को लेकर विश्व हिंदू परिषद और संस्कृति बचाओ मंच ने स्कूलों को चेतावनी दी है। संगठनों का कहना है कि हिंदू बच्चों को जबरन सांता क्लॉज न बनाया जाए और इसके लिए पेरेंट्स की अनुमति जरूर लें।

author-image
Vikram Jain
bhopal hindu organizations warning schools christmas santa claus controversy hindi news zvj

सांकेतिक फोटो।

Bhopal Christmas Celebrations Santa Claus Controversy: राजधानी भोपाल में क्रिसमस पर्व के आयोजनों से पहले हिंदू संगठनों ने स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP), संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू उत्सव समिति ने स्कूलों को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हिंदू छात्रों को सांता क्लॉज बनाने या ईसाई धर्म से जुड़े प्रतीकों को अपनाने के लिए मजबूर न किया जाए। संगठनों का तर्क है कि भारत संतों की भूमि है, सांता की नहीं, इसलिए बच्चों को भारतीय महापुरुषों के आदर्शों से जोड़ा जाना चाहिए। स्कूलों में विदेशी संस्कृति हिंदू बच्चों पर न थोपी जाए।

Advertisment

विहिप और संस्कृति बचाओ मंच ने खोला मोर्चा

भोपाल के निजी और मिशनरी स्कूलों में क्रिसमस को लेकर होने वाले कार्यक्रमों पर इस साल हिंदू संगठनों की कड़ी नजर है। संगठनों ने स्कूल प्रबंधन को स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी छात्र को 'सांता क्लॉज' की वेशभूषा में सजाने से पहले उनके माता-पिता की लिखित अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

ये खबर भी पढ़ें... धर्मांतरण का खेल: शिवपुरी में सरकारी जमीन पर बन रहा चर्च प्रशासन ने ढहाया, 3 शिक्षकों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

सांता नहीं, महापुरुषों के रूप में सजाएं

संगठनों का कहना है कि स्कूलों को बच्चों को प्रभु श्री राम, श्री कृष्ण, गुरु गोविंद सिंह और महान क्रांतिकारियों की वेशभूषा में तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। संगठनों का मानना है कि सांता क्लॉज बनना भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है और इसे बच्चों पर थोपना उनके मानसिक और सांस्कृतिक विकास के लिए सही नहीं है।

Advertisment

पेरेंट्स की मंजूरी अनिवार्य

संस्कृति बचाओ मंच ने चेतावनी दी है कि किसी भी छात्र को सांता क्लॉज बनाने से पहले उनके अभिभावकों की लिखित अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति ऐसा करने पर स्कूलों के खिलाफ आंदोलन और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही स्कूलों से कहा गया है कि वे बच्चों पर 'क्रिसमस ट्री' लाने या किसी विशेष धार्मिक आयोजन में भाग लेने का दबाव न बनाएं।

ये खबर भी पढ़ें... जबलपुर के चर्च में भारी हंगामा: प्रार्थना सभा में कुर्सियां चलीं, दो पक्षों में मारपीट, हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप

क्रिसमस ट्री लाने को न कहा जाए

स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए समितियां सक्रिय हो गई हैं। चेतावनी दी गई है कि किसी भी छात्र पर 'क्रिसमस ट्री' लाने या ईसाई धर्म से जुड़े प्रतीकों को अपनाने के लिए दबाव न बनाया जाए।

Advertisment

संस्कृति बचाओ मंच ने स्पष्ट किया कि स्कूलों को केवल शैक्षणिक गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए और हिंदू छात्रों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें... जबलपुर में ब्लाइंड छात्रों को चर्च लाने पर बवाल: हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट

चेतावनी से स्कूल प्रबंधन की बढ़ी चिंता

क्रिसमस को लेकर निजी स्कूलों में होने वाले इवेंट्स से पहले इस चेतावनी ने स्कूल प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। संगठनों का कहना है कि वे अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए मैदान में उतरे हैं और किसी भी प्रकार की 'जबरदस्ती' बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... गुना कलेक्टर ने की प्रसूता की आर्थिक मदद: चलती बस में हुआ था बच्चे का जन्म, ड्राइवर-कंडक्टर ने ऐंठे थे 2500 रुपये, बंसल न्यूज ने उठाई आवाज

Forcibly Making Santa Claus, Christmas 2025, Bhopal Santa Claus Controversy, Santa Claus, VHP Warning to Schools, Christmas Celebrations Bhopal Schools, Hindu Utsav Samiti Bhopal, Sanskriti Bachao Manch Warning, Missionary School Christmas, Santa Claus vs Indian Saints, Parental Consent for Santa Claus, Bhopal Private School Bhopal Bhopal news

bhopal news Christmas santa claus Forcibly Making Santa Claus Bhopal Santa Claus Controversy VHP Warning to Schools Christmas Celebrations Bhopal Schools Hindu Utsav Samiti Bhopal Sanskriti Bachao Manch Warning Missionary School Christmas Santa Claus vs Indian Saints Parental Consent for Santa Claus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें