/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/pratima-bagri-2025-12-23-09-35-44.jpg)
MP Minister Pratima Bagri Video Viral: सतना जिले की पौड़ी मंकरही सड़क का मामला अब केवल खराब निर्माण तक सीमित नहीं रहा। यह मुद्दा सरकार के भीतर सवाल-जवाब का कारण बन गया है। सड़क के निरीक्षण को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी से सीधे सवाल किए हैं। मुख्यमंत्री ने पूछा कि जब लोक निर्माण विभाग (PWD) पहले ही सड़क को अमानक घोषित कर चुका था, तो फिर निरीक्षण के लिए मौके पर जाने की जरूरत क्यों पड़ी।
पहले ही जांच में अमानक पाई गई थी सड़क
पौड़ी मंकरही मार्ग करीब तीन किलोमीटर लंबा है, जिसका हाल ही में नवीनीकरण किया गया था। निर्माण की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आने के बाद लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की जांच कराई थी। विभागीय अधिकारियों की रिपोर्ट में साफ तौर पर उल्लेख किया गया था कि पीएससी (PSC) सड़क का निर्माण तय मानकों के अनुरूप नहीं है। जांच में सड़क की सतह, सामग्री और फिनिशिंग को कमजोर बताया गया था। रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदार को दोबारा सड़क को मानक के अनुसार बनाने के निर्देश भी दिए गए थे।
मंत्री का निरीक्षण और उखड़ती सड़क की तस्वीरें
इन निर्देशों के बावजूद शनिवार (21 दिसंबर) को राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी सड़क के निरीक्षण के लिए पौड़ी मंकरही पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क पर पैदल चलकर स्थिति देखी। इसी दौरान सड़क की ऊपरी परत जगह-जगह से उखड़ी हुई नजर आई। मंत्री ने मौके पर ही नाराजगी जताई और अधिकारियों से सवाल किए। निरीक्षण के दौरान सड़क उखड़ने के वीडियो और तस्वीरें सामने आईं, जो बाद में सोशल मीडिया जमकर वायरल हुई।
सतना में घटिया रोड निर्माण की खुली पोल: राज्य मंत्री के पैर रखते ही उखड़ गई सड़क, वीडियो वायरल#SatnaNews#RoadConstruction#GhatiyaNirman#StateMinister#Corruption#ViralVideo#MPNews#SarkariLaprawahi#PublicWorks#BreakingNewsHindi@BJP4India@INCMP@jitupatwari… pic.twitter.com/A0lBNFHNbV
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 21, 2025
ये भी पढ़ें- जबलपुर में भाजपा नेत्री दिव्यांग से बोलीं- तू अगले जन्म में भी अंधी ही बनेगी, कांग्रेस का पलटवार महिला का अपमान
मंत्री के निरीक्षण के बाद जब मामला भोपाल तक पहुंचा तो मुख्यमंत्री ने इस पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठाए। मुख्यमंत्री ने मंत्री प्रतिमा बागरी से पूछा कि जब पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट में सड़क पहले ही अमानक घोषित हो चुकी थी, तब निरीक्षण का औचित्य क्या था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें