Advertisment

मध्यप्रदेश में कोहरे की दस्तक: चलेगी ठंडी हवा, 22 जिलों में अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

मध्यप्रदेश में घने कोहरे का असर तेज, 22 जिलों में अलर्ट। ग्वालियर-रीवा में 50 मीटर विजिबिलिटी, ठंड और शीतलहर बढ़ी। मौसम की जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

author-image
Wasif Khan
mp weather

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड के साथ अब घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। आधे से ज्यादा प्रदेश में सुबह के समय दृश्यता (Visibility) बेहद कम हो गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार (16 दिसंबर) के लिए 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के कई जिले ऐसे हैं, जहां 50 मीटर दूर देख पाना भी मुश्किल हो सकता है। सोमवार (15 दिसंबर) को भी प्रदेश के कई हिस्सों में यही हालात रहे और दिन चढ़ने के बाद भी कोहरा पूरी तरह नहीं छंटा।

Advertisment

ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में घना कोहरा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी करीब 50 मीटर तक सिमट सकती है। सोमवार को भी इन क्षेत्रों में हालात बेहद खराब रहे। रीवा और मुरैना में तो 50 मीटर के बाद कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

ये भी पढ़ें- MP High Court: आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन पर हाईकोर्ट का फैसला, बहादुरी के आधार पर प्रमोशन कानूनी हक नहीं, प्रधान पुलिस आरक्षक की अपील खारिज

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.4°C उज्जैन में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4°C राजगढ़ / पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया।

Advertisment

भोपाल, जबलपुर और आसपास के जिलों में येलो अलर्ट

राजधानी भोपाल सहित विदिशा, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और सिंगरौली जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में सुबह के समय 1 से 2 हजार मीटर तक विजिबिलिटी रहने का अनुमान है। भोपाल में सोमवार को सुबह 500 से 1 हजार मीटर तक दृश्यता दर्ज की गई। हैरानी की बात यह रही कि दोपहर में भी कई जगहों पर 2 से ढाई किलोमीटर के बाद कुछ साफ दिखाई नहीं दे रहा था।

सीजन की पहली घनी कोहरे वाली सुबह

मौसम विभाग के मुताबिक, यह ठंड के मौजूदा सीजन की पहली सुबह रही, जब प्रदेश के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया रहा। सबसे ज्यादा असर रीवा में देखा गया। खजुराहो में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच रही। भोपाल, ग्वालियर, दतिया और सीधी में 500 से 1 हजार मीटर तक दृश्यता दर्ज की गई। इंदौर, नर्मदापुरम, सागर, रतलाम, दमोह और मंडला में 1 से 2 हजार मीटर तक देखने की स्थिति रही। अशोकनगर, पचमढ़ी, टीकमगढ़, विदिशा, शाजापुर, सीहोर और देवास में भी सुबह कोहरे से ढकी रही।

ये भी पढ़ें- JNV Bhopal 2 Child Missing: सिगरेट पीते पकड़े गए थे दोनों स्टूडेंट, कार्रवाई के डर से नवोदय से भागे, 12 दिसंबर के बाद से लौटे नहीं, तलाश जारी

Advertisment

तापमान में गिरावट जारी, पचमढ़ी सबसे ठंडा

कोहरे के साथ-साथ तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है। रविवार और सोमवार की रात भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इंदौर में 6.6 डिग्री, ग्वालियर में 9.1 डिग्री, उज्जैन में 9.3 डिग्री और जबलपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे ठंडे पचमढ़ी और राजगढ़ रहे, जहां तापमान 5.4 डिग्री दर्ज हुआ। बैतूल में 5.8 डिग्री, उमरिया में 7 डिग्री, रीवा में 7.5 डिग्री, रायसेन में 7.6 डिग्री, मलाजखंड और नौगांव में 7.8 डिग्री तथा खजुराहो में 8.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)तापमान (°C)
राजगढ़ / पचमढ़ी (नर्मदापुरम)5.4
कल्याणपुर (शहडोल) / भोपाल5.8
इंदौर6.6
उमरिया7.0
अमरकंटक (अनूपपुर)7.4

5 सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)तापमान (°C)
आगर12.8
नर्मदापुरम11.8
सिवनी11.4
धार11.2
मरुखेड़ा (नीमच) / सागर10.5
Advertisment

5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)तापमान (°C)
चित्रकूट (सतना)21.5
अमरकंटक (अनूपपुर)21.9
मलाजखंड (बालाघाट)22.0
मुरैना22.9
रीवा23.0

5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)तापमान (°C)
उज्जैन30.4
नर्मदापुरम29.4
खरगौन29.2
खंडवा29.1
तालुन (बड़वानी)28.8

ये भी पढ़ें- Gwalior Suicide Case: शादी से पहले बॉयफ्रेंड ने किया सुसाइड, SI गर्लफ्रेंड को कॉन्स्टेबल के साथ कमरे में देखा था, मां का आरोप- बेटे को प्यार में धोखा मिला

Advertisment

पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 17 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होगा। इसका असर दो से तीन दिन बाद मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके चलते ठंड और बढ़ने की संभावना है और कोहरे की स्थिति और गंभीर हो सकती है।

कोहरे और ठंड के बीच प्रदेश की हवा (Air Quality) में भी बदलाव देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) के मुताबिक, दमोह शहर की हवा प्रदेश में सबसे बेहतर रही। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 74 दर्ज किया गया, जो सामान्य श्रेणी में आता है। वहीं नीमच में स्थिति बेहद खराब रही, जहां AQI 439 तक पहुंच गया। मैहर में 139, सतना में 151 और एक अन्य आंकड़े के अनुसार सतना में 195 AQI दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में माना जाता है।

imd bhopal
IMD Bhopal

ये भी पढ़ें- उज्जैन में 9 साल की बच्ची की हत्या: पड़ोसी ने की रेप की कोशिश, नाकाम रहा तो बोरी में भरकर मोगरी से पीटा

Advertisment
mp weather update bhopal weather indore weather bhopal weather alert indore weather forecast Bhopal Indore weather Bhopal weather center
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें