Advertisment

Gwalior Suicide Case: शादी से पहले बॉयफ्रेंड ने किया सुसाइड, SI गर्लफ्रेंड को कॉन्स्टेबल के साथ कमरे में देखा था, मां का आरोप- बेटे को प्यार में धोखा मिला

ग्वालियर शहर के आदर्श पुरम इलाके में सोमवार 15 दिसंबर, 2025 को एक वकील ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।  30 दिसंबर को उनकी शादी मुरैना में पदस्थ एक महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) से होने वाली थी।

author-image
sanjay warude
Gwalior Suicide Case

Gwalior Suicide Case: ग्वालियर शहर के आदर्श पुरम इलाके में सोमवार 15 दिसंबर, 2025 को एक वकील ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। 

Advertisment

मृतक की पहचान मृत्युंजय चौहान के रूप में हुई है, जो वकालत के साथ-साथ पीएचडी भी कर रहे थे। आदर्श पुरम में किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। यह घटना तब सामने आई जब, 30 दिसंबर को उनकी शादी मुरैना में पदस्थ एक महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) से होने वाली थी। परिजनों ने प्रेम में धोखा मिलने और मानसिक दबाव को सुसाइड का कारण बताया है।

आरक्षक को देख प्रेमिका के साथ हुई हाथापाई

मृत्युंजय की सरकारी शिक्षिका मां शिवकुमारी के अनुसार, बेटे का पिछले पांच साल से महिला SI से प्रेम संबंध था। मृत्युंजय शुक्रवार को प्रेमिका से मिलने मुरैना गए थे, जहां उन्होंने प्रेमिका को कमरे में एक अन्य आरक्षक (Constable) के साथ देखा। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और हाथापाई भी हुई, जिसके बाद मृत्युंजय गहरे अवसाद में चले गए। परिजनों का आरोप है कि प्यार में धोखा और अत्यधिक मानसिक दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

सुसाइड से पहले स्टेटस और प्रेमिका का कमेंट

मृत्युंजय ने सुसाइड से पहलेअपने स्टेटस में एक्टर धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' का चर्चित डायलॉग लिखा था कि प्रेम में मृत्यु है, लेकिन मुक्ति नहीं। हैरानी की बात यह है कि इस स्टेटस पर प्रेमिका SI की ओर से 'ब्लेस' (Bless) कमेंट भी किया गया था। 

Advertisment

ग्वालियर में प्रेमिका के नाम खरीदे थे दो प्लॉट

मां का आरोप है कि मृत्युंजय ने प्रेमिका के घर हुई मारपीट को लेकर थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मां ने आरोप लगाया कि बेटे ने अपने हिस्से की रकम से ग्वालियर में दो प्लॉट प्रेमिका के नाम खरीदे थे। मारपीट की घटना के बाद मृत्युंजय ने रोते हुए अपनी मां को पूरी बात बताई थी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की इन पंचायतों में लागू होगा कॉलोनाइजर एक्ट ! अवैध कॉलोनियों पर लगेगी लगाम

सुसाइड केस की जांच और अन्य तथ्य

मौके की स्थिति: मृत्युंजय ने पतली प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाई थी। किचन में गैस पर खाना रखा हुआ था और थाली में कुछ निवाले खाए गए थे। पास में शराब की खुली बोतल, गिलास और एक मोटी रस्सी भी मिली, जिससे आत्महत्या की पूर्व तैयारी की आशंका है।

Advertisment

पारिवारिक स्थिति: मृतक के माता-पिता लंबे समय से अलग रहते हैं (पिता वडोदरा में, मां विजयपुर के पास शिक्षिका)। मां ने अपनी देह और मकान पहले ही गजराराजा मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया है, इसलिए मृत्युंजय ही उनका एकमात्र सहारा थे।

पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तथा कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा में 17 दिसंबर को विशेष सत्र, विकसित MP के लक्ष्य के लिए सुझाव देंगे सभी विधायक- तोमर

Advertisment
Gwalior suicide case Gwalior Suicide Case Update Gwalior Mrityunjay Suicide Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें