/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/ujjain-girl-murder-9-year-old-attempt-to-rape-hindi-news-2025-12-15-23-54-19.jpg)
आरोपी रियाज खान
Ujjain Girl Murder: उज्जैन के खाचरोद की 9 साल की बच्ची ने सोमवार को रतलाम के अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले में खुलासा हुआ कि रविवार को पड़ोसी रियाज खान ने उसके साथ रेप की कोशिश की थी। नाकाम होने पर रियाज खान ने मासूम को बोरी में भरकर सिर पर मोगरी से वार किए थे। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
नानी के घर आई थी मासूम
पुलिस ने बताया कि बच्ची रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण अपनी 2 बड़ी बहनों के साथ नानी के घर आई थी। नानी और बड़ी बहनें रविवार दोपहर को छत पर बैठी थीं। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। काफी देर तक बच्ची घर नहीं आई तो नानी ने उसकी बहन को भेजा लेकिन वो कहीं नहीं दिखी। शाम करीब 5.45 बजे पड़ोस में रहने वाला रियाज खान अपने घर के अंदर से बच्ची को बेहोशी की हालत में उठाकर लाया। उसने कहा कि लड़की ऊपर से गिर गई है।
गंभीर हालत में रतलाम रेफर की गई बच्ची
9 साल की बच्ची बुरी तरह घायल थी। मुंह सूजा था। सिर, नाक, आंख पर चोट लगी थी। खून बह रहा था। परिजन बच्ची को लेकर खाचरोद अस्पताल पहुंचे। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे रतलाम रेफर किया गया।
डॉक्टर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
डॉक्टर की रिपोर्ट से पता चला कि बच्ची को पीटा गया है। खाचरोद SDOP आकांक्षा बिछोटे ने कहा कि डॉक्टर से बात करने पर पता चला कि बच्ची के शरीर पर गिरने के निशान नहीं है। उसे किसी सख्त चीज से मारा गया है। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम को भेजकर रियाज खान के घर से सबूत जुटाए।
ये खबर भी पढ़ें:शादी से पहले बॉयफ्रेंड ने किया सुसाइड, SI गर्लफ्रेंड को कॉन्स्टेबल के साथ कमरे में देखा था, मां का आरोप- बेटे को प्यार में धोखा मिला
रियाज खान ने कबूला जुर्म
जब पुलिस ने रियाज खान से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया। रियाज ने बताया कि घर में कोई नहीं था। बच्ची घर में आई तो उसे अकेला पाकर गलत काम करने की कोशिश की। वो चिल्लाने लगी और हाथ-पैर पटकने लगी। गुस्से में आकर उसने बच्ची को धक्का दे दिया। वो जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। रियाज ने बोरी में भरकर मोगरी से उसे बुरी तरह पीटा। फिर मरा समझकर बाहर चला गया।
छत से गिरने की झूठी कहानी
कुछ देर बाद रियाज जब घर वापस लौटा तो बच्ची की सांस चल रही थी। रियाज उसे लेकर उसकी नानी के पास गया और छत से गिरने की झूठी कहानी बताई। हालांकि उसके झूठ का जल्द ही पर्दाफाश हो गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें