/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/sir-mp-2025-11-24-15-43-49.jpg)
MP SIR Issue: मध्य प्रदेश में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रदेशभर में SIR को लेकर भारी अव्यवस्था है और इसकी समय-सीमा बढ़ाए बिना मतदाताओं के अधिकार प्रभावित होंगे।
फॉर्म वितरण में कमी, गलत फॉर्म भरने की शिकायत
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आरोप लगाया कि आधे से ज्यादा क्षेत्रों में आज भी फॉर्म नहीं पहुंचे हैं। उनका कहना है कि कुल फॉर्म का 50 प्रतिशत भी सही तरीके से वितरण नहीं हुआ। इससे जनता और बीएलओ दोनों उलझन में हैं। मसूद ने दावा किया कि कई जगह गलत फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, जिससे लोगों में भ्रम और दहशत फैल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार दबाव और अव्यवस्था के कारण कई बीएलओ की मौतें हो चुकी हैं, लेकिन अफसर केवल दफ्तरों में बैठकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और वास्तविक स्थिति देखने जमीन पर नहीं उतर रहे।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/mp-sir-2025-11-24-15-50-38.jpeg)
मतदाताओं के नाम काटे जाने की आशंका पर चिंता
मसूद ने कलेक्टरों से मांग की कि वे सार्वजनिक रूप से बयान जारी करें कि किसी भी मतदाता का नाम नहीं हटाया जाएगा और सभी के फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे इस प्रक्रिया में शामिल हों और अपने फॉर्म अवश्य भरें ताकि उनके मतदान अधिकार प्रभावित न हों। कांग्रेस का कहना है कि SIR की मौजूदा व्यवस्था से मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर त्रुटियां होने का खतरा है, इसलिए तारीख बढ़ाना जरूरी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें