/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/rewa-indore-flight-schedule-2025-11-24-12-36-30.jpg)
Rewa Indore Flight Schedule: रीवा से इंदौर के लिए सीधी उड़ान की लंबे समय से उठती मांग अब पूरी होने जा रही है। विमानन कंपनी इंडिगो ने घोषणा की है कि 22 दिसंबर से दोनों शहरों के बीच नई फ्लाइट शुरू होगी। इससे पहले रीवा और नई दिल्ली के बीच शुरू हुई उड़ान को यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/rewa-airport-2025-11-24-12-37-30.png)
कैसे आगे बढ़ा प्रस्ताव
इस साल मध्य प्रदेश विमानन विभाग ने 36 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूटों के लिए एयरलाइंस से प्रस्ताव आमंत्रित किए थे। लेकिन प्रारंभिक चरण में सिर्फ दो रूटों पर कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई, पहला रीवा से नई दिल्ली और दूसरा रीवा से इंदौर। दोनों के लिए लेटर ऑफ इंटेंट स्थापना दिवस समारोह में दिया गया था।
अलायन्स एयर ने सिर्फ कुछ दिनों की तैयारी के बाद रीवा–दिल्ली सेवा शुरू कर दी, जबकि रीवा–इंदौर उड़ान के लिए इंडिगो (Indigo Flights) ने विभाग से एक महीने का समय मांगा था। अब कंपनी ने तय कार्यक्रम जारी करते हुए उड़ान को रोजाना संचालित करने की पुष्टि कर दी है।
प्रदेश के हवाई नक्शे पर रीवा की नई पहचान
कंपनी के अनुसार इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खजुराहो और ग्वालियर के बाद रीवा अब मध्य प्रदेश का छठा शहर होगा जो उनके एयर नेटवर्क से जुड़ जाएगा। इससे विंध्य क्षेत्र को पहली बार नियमित हवाई कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा और व्यापार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/indore-airport-2025-11-24-12-40-28.jpg)
नई एविएशन पॉलिसी से मिली रफ्तार
राज्य की नई एविएशन पॉलिसी के तहत इन उड़ानों को प्रारंभिक आर्थिक सहयोग मिल रहा है। इसमें अंतरराज्यीय रूट पर 7.5 लाख और अंतरराष्ट्रीय रूट पर 10 लाख तक की सरकारी वित्तीय सहायता का प्रावधान है। विमानन विभाग का कहना है कि जल्द ही और रूटों के लिए प्रस्ताव मंगाए जाएंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें