Advertisment

Rewa Indore Flight Schedule: रीवा से इंदौर के लिए रोजाना फ्लाइट सेवा 22 दिसंबर से, विमानन कंपनियों से नई उड़ानों के लिए मांगे गए थे प्रस्ताव

रीवा से इंदौर के लिए सीधी उड़ान की लंबे समय से उठती मांग अब पूरी होने जा रही है। विमानन कंपनी इंडिगो ने घोषणा की है कि 22 दिसंबर से दोनों शहरों के बीच नई फ्लाइट शुरू होगी।

author-image
Wasif Khan
Rewa Indore Flight Schedule

Rewa Indore Flight Schedule: रीवा से इंदौर के लिए सीधी उड़ान की लंबे समय से उठती मांग अब पूरी होने जा रही है। विमानन कंपनी इंडिगो ने घोषणा की है कि 22 दिसंबर से दोनों शहरों के बीच नई फ्लाइट शुरू होगी। इससे पहले रीवा और नई दिल्ली के बीच शुरू हुई उड़ान को यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Advertisment
rewa airport
रीवा एयरपोर्ट।

कैसे आगे बढ़ा प्रस्ताव

इस साल मध्य प्रदेश विमानन विभाग ने 36 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूटों के लिए एयरलाइंस से प्रस्ताव आमंत्रित किए थे। लेकिन प्रारंभिक चरण में सिर्फ दो रूटों पर कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई, पहला रीवा से नई दिल्ली और दूसरा रीवा से इंदौर। दोनों के लिए लेटर ऑफ इंटेंट स्थापना दिवस समारोह में दिया गया था।

अलायन्स एयर ने सिर्फ कुछ दिनों की तैयारी के बाद रीवा–दिल्ली सेवा शुरू कर दी, जबकि रीवा–इंदौर उड़ान के लिए इंडिगो (Indigo Flights) ने विभाग से एक महीने का समय मांगा था। अब कंपनी ने तय कार्यक्रम जारी करते हुए उड़ान को रोजाना संचालित करने की पुष्टि कर दी है।

ये भी पढ़ें- MP ESB Exams 2025 Update: ईएसबी की परीक्षा कैलेंडर में बड़ा बदलाव, चार अहम भर्ती परीक्षाएं अगले साल के लिए टलीं, ये है कारण

Advertisment

प्रदेश के हवाई नक्शे पर रीवा की नई पहचान

कंपनी के अनुसार इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खजुराहो और ग्वालियर के बाद रीवा अब मध्य प्रदेश का छठा शहर होगा जो उनके एयर नेटवर्क से जुड़ जाएगा। इससे विंध्य क्षेत्र को पहली बार नियमित हवाई कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा और व्यापार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी।

देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट, इंदौर।
देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट, इंदौर।

ये भी पढ़ें- Gehu Kharidi 2025: MP में गेहूं खरीदी की दर तय, किसानों को इतने रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे, एक बार फिर प्रोत्साहन राशि का फायदा

नई एविएशन पॉलिसी से मिली रफ्तार

राज्य की नई एविएशन पॉलिसी के तहत इन उड़ानों को प्रारंभिक आर्थिक सहयोग मिल रहा है। इसमें अंतरराज्यीय रूट पर 7.5 लाख और अंतरराष्ट्रीय रूट पर 10 लाख तक की सरकारी वित्तीय सहायता का प्रावधान है। विमानन विभाग का कहना है कि जल्द ही और रूटों के लिए प्रस्ताव मंगाए जाएंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें- IRCTC Tatkal Tickets Booking: कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में काउंटर पर OTP से तत्काल टिकट, देश में पहली बार शुरू हुआ यह नया सिस्टम

ये भी पढ़ें- Betul DJ Ban: शादी-समारोहों में DJ पूरी तरह बैन, देर रात तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, ट्रैफिक जाम हुआ तो सील होगा मैरिज गार्डन

indigo flights Rewa Indore Flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें