/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/mp-gehu-kharidi-2025-11-24-10-12-09.jpg)
Gehu Kharidi 2025: मध्यप्रदेश में गेहूं खरीदी (MP Gehu Kharidi 2025) को लेकर बना सस्पेंस आखिर खत्म हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ कर दिया कि राज्य में इस सीजन भी 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदा जाएगा। यह वही दर है जिस पर पिछले साल खरीद हुई थी, यानी किसानों को एक बार फिर प्रोत्साहन राशि का फायदा मिलेगा। सागर जिले के बंडा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह घोषणा की।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/mp-gehu-kharidi1-2025-11-24-10-14-43.jpg)
सरकार ने एमएसपी पर बढ़ते दबाव के बीच फैसला किया
पिछले कुछ हफ्तों से दर तय न होने की वजह से किसानों में असमंजस था। राज्य सरकार ने 72 हजार करोड़ रुपए के भारी कर्ज बोझ का हवाला देते हुए केंद्र से सीधे खरीदी का जिम्मा लेने का अनुरोध किया था। इसके लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी को औपचारिक पत्र भी भेजा था। इसके बावजूद राज्य ने फैसला किया कि खरीद राज्य स्तर पर ही होगी और किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
सीएम ने मंच से विपक्ष पर साधा निशाना
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर विपक्ष अनावश्यक भ्रम फैला रहा है। उन्होंने कहा कि सोयाबीन के भावांतर को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन सरकार ने भाव बढ़ाए और भावांतर का भुगतान भी किया। उनके अनुसार किसानों को अब भावांतर योजना के तहत 5328 रुपए प्रति क्विंटल सोयाबीन का मूल्य मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि धान पर बोनस का भुगतान भी जारी है।
इस बार प्रोत्साहन राशि बहुत कम देनी पड़ेगी
केंद्र ने 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2585 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। यानी राज्य सरकार को इस बार सिर्फ 15 रुपए अतिरिक्त जोड़कर 2600 रुपए की दर तक पहुंचना होगा। पिछले साल एमएसपी 2425 रुपए थी, जिस पर राज्य ने 175 रुपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि जोड़कर खरीद की थी। उस सीजन में 44 लाख टन गेहूं खरीदा गया था और कुल 9969 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि किसानों में बांटी गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें