Advertisment

Gehu Kharidi 2025: MP में गेहूं खरीदी की दर तय, किसानों को इतने रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे, एक बार फिर प्रोत्साहन राशि का फायदा

मध्यप्रदेश सरकार ने फिर 2600 रु. प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदी का फैसला किया। केंद्र के 2585 एमएसपी पर राज्य को इस बार सिर्फ 15 रु. जोड़ने होंगे।

author-image
Wasif Khan
एडिट
mp gehu kharidi

Gehu Kharidi 2025: मध्यप्रदेश में गेहूं खरीदी (MP Gehu Kharidi 2025) को लेकर बना सस्पेंस आखिर खत्म हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ कर दिया कि राज्य में इस सीजन भी 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदा जाएगा। यह वही दर है जिस पर पिछले साल खरीद हुई थी, यानी किसानों को एक बार फिर प्रोत्साहन राशि का फायदा मिलेगा। सागर जिले के बंडा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह घोषणा की।

Advertisment
mp gehu kharidi1
राज्य ने फैसला किया कि खरीद राज्य स्तर पर ही होगी।

ये भी पढ़ें- आपकी बेसिक पे कम नहीं दिखा पाएंगी कंपनी, अब CTC का 50% होगा मूल वेतन

सरकार ने एमएसपी पर बढ़ते दबाव के बीच फैसला किया

पिछले कुछ हफ्तों से दर तय न होने की वजह से किसानों में असमंजस था। राज्य सरकार ने 72 हजार करोड़ रुपए के भारी कर्ज बोझ का हवाला देते हुए केंद्र से सीधे खरीदी का जिम्मा लेने का अनुरोध किया था। इसके लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी को औपचारिक पत्र भी भेजा था। इसके बावजूद राज्य ने फैसला किया कि खरीद राज्य स्तर पर ही होगी और किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bhopal Constable Video: भोपाल में हवलदार की गुंडागर्दी, 250 रुपए के विवाद में सर्विस सेंटर कर्मचारी की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

Advertisment

सीएम ने मंच से विपक्ष पर साधा निशाना

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर विपक्ष अनावश्यक भ्रम फैला रहा है। उन्होंने कहा कि सोयाबीन के भावांतर को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन सरकार ने भाव बढ़ाए और भावांतर का भुगतान भी किया। उनके अनुसार किसानों को अब भावांतर योजना के तहत 5328 रुपए प्रति क्विंटल सोयाबीन का मूल्य मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि धान पर बोनस का भुगतान भी जारी है।

ये भी पढ़ें- Betul DJ Ban: शादी-समारोहों में DJ पूरी तरह बैन, देर रात तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, ट्रैफिक जाम हुआ तो सील होगा मैरिज गार्डन

इस बार प्रोत्साहन राशि बहुत कम देनी पड़ेगी

केंद्र ने 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2585 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। यानी राज्य सरकार को इस बार सिर्फ 15 रुपए अतिरिक्त जोड़कर 2600 रुपए की दर तक पहुंचना होगा। पिछले साल एमएसपी 2425 रुपए थी, जिस पर राज्य ने 175 रुपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि जोड़कर खरीद की थी। उस सीजन में 44 लाख टन गेहूं खरीदा गया था और कुल 9969 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि किसानों में बांटी गई थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP ESB Exams 2025 Update: ईएसबी की परीक्षा कैलेंडर में बड़ा बदलाव, चार अहम भर्ती परीक्षाएं अगले साल के लिए टलीं, ये है कारण

MP Gehu Kharidi 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें