Minister Vijayvargiya: आपके नाम से अधिकारी हमें चमकाते थे... इंदौर में CM मोहन यादव के सामने मंत्री विजयवर्गीय ने खोला अफसरशाही का राज!

इंदौर में बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव को शिकायत करते हुए बताया अधिकारी गजट में सीएम को प्रभारी बताकर उनके नाम से उन्हें चमकाते थे, उन्होंने कहा- अच्छा हुआ, आपके पास इंदौर का प्रभार नहीं है।

Indore Minister Kailash Vijayvargiya Officer Complaint CM Mohan Yadav 1

Indore Minister Kailash Vijayvargiya Officer Complaint CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश की राजनीति में बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी करके सबको चौंका दिया। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक सरकारी बैठक के दौरान, मंत्री विजयवर्गीय ने सीएम से हंसी-मजाक के बीच यह खुलासा किया कि अधिकारी उन्हें अक्सर मुख्यमंत्री के नाम से 'चमकाते' थे और प्रभारी मंत्री होने का रौब दिखाते थे। अच्छा हुआ..आपने बता दिया कि आपके पास इंदौर जिले का प्रभार नहीं है। साथ ही, विजयवर्गीय ने मेट्रो अधिकारियों को भी सचेत किया कि वे सीएम के समक्ष बैठक में तय प्रस्तावों को अपनी मर्जी से न बदलें।

मंत्री विजयवर्गीय ने खोला अधिकारियों का राज

इंदौर में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक के दौरान, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए एक बड़ी शिकायत की, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

cm mohan yadav indore meeting 1
इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक की।

सीएम के नाम पर 'चमकाते' थे अधिकारी

विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को संबोधित करते हुए कहा कि,"अच्छा हुआ... आपने बता दिया कि आपके पास इंदौर का प्रभार नहीं है।"

उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा: "गजट नोटिफिकेशन में लिखा है कि आप इंदौर के प्रभारी हैं, इसलिए आपके नाम से अधिकारी हमें चमकाते थे।"

cm mohan yadav indore meeting 2
बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी बात करते हुए।

विजयवर्गीय ने हंसते हुए की टिप्पणी

मंत्री विजयवर्गीय की इस हास्य-विनोद भरी टिप्पणी पर मुख्यमंत्री मुस्कुराने लगे। बताया गया है कि सीएम ने जवाब में कहा, "जिसको जो देना था वह दे दिया। अब जो बच गया वह मेरे पास है।" उन्होंने बाद में स्पष्ट कहा कि जो जिले खाली हैं, उनकी जिम्मेदारी फिलहाल उनके पास है। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि "हम तो हमेशा मुख्यमंत्री को ही इंदौर का प्रभारी मंत्री मानते आए हैं।"

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हाल ही में सार्वजनिक रूप से स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्होंने जिलों के काम का बंटवारा मंत्रियों के बीच कर दिया है, लेकिन उन्होंने इंदौर का प्रभार किसी को नहीं दिया है, न ही वह खुद वहां के प्रभारी मंत्री हैं।

Kailash Vijayvargiya CM Mohan Yadav 1
बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

मेट्रो अधिकारियों को विजयवर्गीय की दो टूक

बैठक के दौरान, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों पर भी नजर रखी। उन्होंने मेट्रो के एमडी (Managing Director) श्रीकृष्ण चैतन्य को बुलाकर स्पष्ट निर्देश दिए।

विजयवर्गीय ने एमडी से पूछा कि बैठक में मेट्रो का कौन सा रूट प्रस्ताव रखा जा रहा है। उन्होंने साफ कहा: "जो तय हुआ है अंडरग्राउंड का, वही रखना और कोई विकल्प मत रखना। खर्चा क्या है, वह भी बताना है।"

मंत्री ने चैतन्य को हिदायत दी कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष बैठक में कोई नया या बदला हुआ प्रस्ताव अपनी मर्जी से न रख दें। एमडी चैतन्य ने जवाब कहा कि वे वही पूर्व-निर्धारित प्रस्ताव रख रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Satna Ambulance Viral Video: रोड एक्सीडेंट में घायल ने एंबुलेंस में की उल्टी, भड़क गया ड्राइवर, मरीज की पत्नी से धुलवाई गाड़ी, वीडियो वायरल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्चियों का सिलसिला

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एक रोचक नजारा देखने को मिला। मंत्री विजयवर्गीय ने पहले पेन ढूंढने की कोशिश की, फिर सांसद शंकर लालवानी से पेन लिया और कागज पर कुछ लिखकर मुख्यमंत्री को पर्ची दी। उन्होंने यह सिलसिला चार-पांच बार दोहराया और हर बार मुख्यमंत्री को लिखी हुई पर्ची सौंपी। यह घटना सार्वजनिक रूप से सीएम को किसी महत्वपूर्ण बात की जानकारी देने की उनकी अनूठी शैली को दर्शाती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री के साथ कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें... Vijay Shah Controversy: लाड़ली बहनों पर धमकी वाले बयान से पलटे मंत्री विजय शाह, बोले- ये बातें भ्रामक, मेरे दिल में कोई दुर्भावना नहीं

ये खबर भी पढ़ें... Wildlife Exchange: असम से आ रहे जंगली भैंसे और गैंडे, बदले में MP देगा बाघ-तेंदुए, CM मोहन यादव ने सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को लिखा पत्र

ये खबर भी पढ़ें... Gwalior Marriage Cancelled: फेरों से पहले मंडप में दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को दिव्यांग बताकर लौटाई बारात, थाने पहुंचा मामला

Minister Kailash Vijayvargiya, CM Mohan Yadav, CM Mohan Yadav Minister Vijayvargiya Officer Complaint, Indore prabhari mantri, Indore news, Bureaucrat Complaint, Kailash Vijayvargiya Viral Video, Indore Metro, Indore Collector Shivam Verma, cm mohan yadav indore meeting

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article