/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/indore-underground-metro-approval-bhopal-metropolitan-area-launch-20-december-hindi-news-zvj-2025-12-20-23-56-32.jpg)
चित्र एआई द्वारा प्रतीकात्मक रूप से निर्मित।
Indore Underground Metro Bhopal Metropolitan Area: मध्यप्रदेश के लिए 20 दिसंबर का दिन मेट्रो और शहरी विकास के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला रहा। राजधानी भोपाल में मेट्रो के कमर्शियल रन के भव्य शुभारंभ के बीच केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इंदौर के लिए एक बड़ी घोषणा की। केंद्र सरकार ने इंदौर में खजराना से एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड मेट्रो रूट निर्माण को आधिकारिक मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही 'भोपाल मेट्रोपॉलिटन एरिया' (BMA) का आधिकारिक मैप भी लॉन्च किया गया, जिसमें भोपाल सहित आसपास के 5 और जिले शामिल होंगे। यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार की दिशा बदलने वाला साबित होगा।
इंदौर को अंडरग्राउंड मेट्रो की सौगात
शनिवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश को विकास की कई सौगातें दीं। भोपाल में मेट्रो ट्रेन के भव्य शुभारंभ के साथ ही केंद्र सरकार ने इंदौर में खजराना से एयरपोर्ट तक 8.7 किमी लंबे अंडरग्राउंड मेट्रो रुट के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। साथ ही भोपाल महानगरीय क्षेत्र का भी गठन कर दिया गया है, जिससे अब रायसेन, सीहोर और विदिशा जैसे जिले भी राजधानी के विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे। इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/indore-underground-metro-bhopal-metro-2025-12-21-00-16-28.jpg)
खजराना से एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक
इंदौर मेट्रो का अगला चरण अब जमीन के नीचे आकार लेगा। योजना के अनुसार, खजराना से एयरपोर्ट के बीच का 8.7 किलोमीटर लंबा हिस्सा भूमिगत (Underground) होगा, जिसमें करीब 7 अत्याधुनिक स्टेशन बनाए जाएंगे। मेट्रो कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट का विस्तृत खाका (Detail Plan) तैयार किया जा रहा है और डीपीआर (DPR) फाइनल होने के बाद कुल बजट व निर्माण की समय सीमा स्पष्ट हो जाएगी।
इसी कार्यक्रम में भोपाल मेट्रोपोलिटन एरिया का आधिकारिक मैप लॉन्च किया गया। साथ ही ₹5800 करोड़ लागत के 262 विकास कार्यों का सिंगल क्लिक से भूमिपूजन-लोकार्पण हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल में मेट्रो संचालन शुरू होना ऐतिहासिक क्षण है।
उन्होंने बताया कि इंदौर के बाद अब भोपाल को भी मेट्रो की सौगात मिली है और आज ही इंदौर अंडरग्राउंड मेट्रो को केंद्रीय स्वीकृति दी गई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को स्मृति-चिह्न स्वरूप मेट्रो मॉडल भेंट किया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/indore-underground-metro-bhopal-metropolitan-area-1-2025-12-21-00-18-13.jpg)
भोपाल मेट्रोपॉलिटन एरिया: 6 जिले और रोजगार
राजधानी में हुए समारोह के दौरान 'भोपाल महानगर क्षेत्र' (Bhopal Metropolitan Area) का खाका पेश किया गया। इस दायरे में भोपाल सहित रायसेन, विदिशा, राजगढ़, सीहोर और नर्मदापुरम जैसे 5 अन्य पड़ोसी जिलों को शामिल किया गया है।
लगभग 12,099 वर्ग किमी के इस विशाल क्षेत्र में 12 नगरीय निकाय, 30 तहसीलें और 2,524 गांव शामिल होंगे। इस पहल से मंडीदीप, आष्टा और मोहासा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे करीब 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। आईटी पार्क और इंडस्ट्रियल एरिया के विकास से नौकरी के द्वार खुलेंगे।
इस पूरे क्षेत्र के सुनियोजित विकास और प्रबंधन के लिए राज्य सरकार ने 'महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण' (Metropolitan Area Development Authority) के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें...राजा रघुवंशी हत्याकांड में अपडेट: पत्नी सोनम की जमानत याचिका तीसरी बार खारिज, कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार
भोपाल में भी मेट्रो का अंडरग्राउंड रूट
अब भोपाल में भी जमीन के अंदर मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी है। इंदौर की तरह राजधानी भोपाल में भी मेट्रो का अंडरग्राउंड रूट होगा। ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज (सुभाष नगर से करोंद) के तहत 3.39 किमी का हिस्सा अंडरग्राउंड होगा, जिसमें भोपाल रेलवे स्टेशन और नादरा बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें... भोपाल 26वां मेट्रो शहर: मोदी ने कहा- एमपी में डबल इंजन सरकार बनने के बाद विकास की गति भी डबल, आम लोग 21 दिसंबर से करेंगे यात्रा
ये खबर भी पढ़ें... मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान: ज्यादा चुनावी घोषणाओं ने बिगाड़ी राज्यों की माली हालत, अब आत्मनिर्भर बनें नगर निगम
शुभारंभ पर केंद्रीय मंत्री खट्टर ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भोपाल मेट्रो के प्रथम चरण के ऐतिहासिक शुभारंभ पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने 'भोपाल मेट्रोपॉलिटन एरिया' के गठन की सराहना करते हुए कहा कि पड़ोसी जिलों को राजधानी से जोड़ने वाली यह पहल क्षेत्रीय प्रगति की दिशा में क्रांतिकारी कदम साबित होगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री को मेट्रो का एक मॉडल स्मृति चिह्न के रूप में भेंट किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने एक ही मंच से ₹5800 करोड़ की लागत वाले 262 विकास कार्यों का सिंगल क्लिक से लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।
ये खबर भी पढ़ें...इंदौर में 22.88 करोड़ का बैंक लोन घोटाला: गिरवी रखा अनाज बेचकर डायरेक्टरों ने किया गबन, EOW ने दर्ज की FIR
Indore Underground Metro, Bhopal Metro, Bhopal Metropolitan Area, cm mohan yadav, indore news, bhopal news, Khajrana to Airport Metro Indore, Indore Underground Metro Approval, Bhopal Metro Inaugurated, Manohar Lal Khattar Bhopal Visit, MP Urban Development Projects, MP Jobs
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें