/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/guna-baby-news-hindi-1-2025-12-22-22-48-39.jpg)
बंसल न्यूज़ की खबर के बाद कलेक्टर ने प्रसूता को आर्थिक सहायता दिलाई।
(रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव, गुना)
Bansal News Impact Guna Bus Delivery Case: मध्यप्रदेश के गुना जिले में मानवता और प्रशासनिक तत्परता का एक मामला सामने आया है। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर चलती बस में एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जहां 108 एम्बुलेंस की टीम ने समय रहते सुरक्षित प्रसव कराया। इस पूरे मामले को 'बंसल न्यूज़' द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देश पर एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार का हाल जाना और उन्हें रेडक्रॉस के माध्यम से तत्काल ₹10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। बता दें कि बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बस में गंदगी के नाम पर गरीब परिवार से डरा-धमकाकर 2500 रुपए की अवैध वसूली कर ली। जिसको लेकर बंसल न्यूज़ ने आवाज उठाई।
⏩ #गुना में सुरक्षित प्रसव: 108 एंबुलेंस और प्रशासन की तत्परता सराहनीय#Guna@CMMadhyaPradesh@DrMohanYadav51@JansamparkMP@GwaliorComm@guna_police@healthminmp
— PRO JS Guna (@PROJSGuna) December 22, 2025
Read More : https://t.co/PzhwFn14iSpic.twitter.com/1EFuvMjgpG
रात को देवदूत बनकर आई 108 की टीम
घटना 21-22 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग 3 बजे की है। उत्तर प्रदेश के उरई निवासी राघवेंद्र परिहार अपनी 9 माह की गर्भवती पत्नी नेहा परिहार (24), दो बेटियों और मां के साथ गुजरात के लाठीपुरा से बस में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जब बस गुना जिले के पटाई क्षेत्र (NH-46) पहुंची, तभी नेहा को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
10 मिनट में पहुंची मदद पति राघवेंद्र ने घबराहट में तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। कॉल के मात्र 10 मिनट के भीतर एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ईएमटी (EMT) अमित कुमार वर्मा और पायलट संतोष कुमार की टीम ने बिना समय गंवाए बस के भीतर ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। टीम की सूझबूझ से नेहा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
ये खबर भी पढ़ें... गुना में इंसानियत शर्मसार: चलती बस में जन्मा बच्चा, एंबुलेंस स्टाफ ने बचाई मां और नवजात की जान, बस कर्मचारियों ने ऐसे वसूले पैसे
गुना में दिखी इंसानियत और अमानवीयता
हाईवे पर घटित यह घटना समाज के दो चेहरों को उजागर करती है। एक ओर जहां सरकार की 108 एम्बुलेंस सेवा की टीम ने अंधेरे और विषम परिस्थितियों के बीच बस को ही 'लेबर रूम' बनाकर जच्चा-बच्चा की जान बचाई, वहीं दूसरी ओर घोसी ब्रदर्स की बस (UP-78 CT 3798) के स्टाफ ने शर्मनाक अमानवीयता का परिचय दिया। जिस वक्त पानी-पुरी का ठेला लगाने वाला गरीब राघवेंद्र अपने बेटे के जन्म की खुशी मना रहा होता, उस वक्त बस कर्मचारियों ने गंदी हुई सीट का हवाला देकर उसे डराना-धमकाना शुरू कर दिया।
हैरत की बात यह है कि संकट की इस घड़ी में संवेदनशीलता दिखाने के बजाय बस स्टाफ ने मारपीट की धमकी देकर इस मजबूर परिवार से 2500 रुपए की अवैध वसूली कर ली। हालत यह हो गई कि इस परिवार के पास अब आगे के सफर के लिए पैसे तक नहीं बचे। जिसके बाद बंसल न्यूज़ की खबर को प्रमुख्ता से दिखाया।
ये खबर भी पढ़ें... गुना में खूनी संघर्ष: कर्ज के बदले बाल विवाह का दबाव, पारदी समुदाय के दो गुट भिड़े, धारदार हथियारों से हमला, 7 लोग घायल
बंसल की खबर का बड़ा असर
इस खबर को 'बंसल न्यूज़' पर दिखाए जाने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुना एसडीएम शिवानी पाण्डे को अस्पताल भेजा। एसडीएम ने पीड़ित परिवार से बातचीत की और उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 10 हजारू की सहायता राशि चेक द्वारा प्रदान की।
ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में छुट्टियों में घर आई महिला पटवारी की मौत: बेटी का गुब्बारा उतारने के चक्कर में छत से गिरी मां, इलाज के दौरान तोड़ा दम
परिवार ने जताया आभार
अस्पताल में भर्ती नेहा और उनके परिवार ने इस संकट की घड़ी में साथ देने के लिए बंसल न्यूज, 108 एम्बुलेंस टीम और जिला प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया है। परिवार का कहना है कि प्रशासन की इस तत्परता ने उनकी खुशियों को दोगुना कर दिया है। वहीं मां और नवजात दोनों सुरक्षित हैं।
ये खबर भी पढ़ें... हरदा में जनक्रांति आंदोलन खत्म: अब खुद की राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेगी करणी सेना, लाठीचार्ज केस में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
Guna Delivery In Bus Guna Bus Delivery case, Guna News, Bansal News Impact, Collector Guna, mp news, Guna administrative help
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें