/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/bhopal-kamla-nagar-woman-patwari-death-falls-from-roof-saving-balloon-hindi-news-2025-12-22-19-40-21.jpg)
भोपाल में महिला पटवारी की छत से गिरकर मौत।
Woman Patwari falls from roof and dies in Bhopal: राजधानी भोपाल के कमला नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहाँ रायसेन जिले के गौहरगंज में पदस्थ 32 वर्षीय महिला पटवारी मीनाक्षी पटेल की छत से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मीनाक्षी अपनी मासूम बेटी के साथ छत पर खेल रही थीं और पड़ोसी के शेड पर गिरे बैलून को उतारने की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और शेड की चादरें तोड़कर पड़ोसी के घर में गिरीं। उन्हें गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ सोमवार को उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिर में गंभीर अंदरूनी चोट लगने के कारण दिमाग में खून जमना मौत की वजह बनी।
भोपाल: महिला पटवारी की छत से गिरकर मौत, बेटी के साथ खेलते समय हुआ हादसा #BhopalNews#TragicIncident#WomenOfficer#MPNews#AccidentalDeath#FamilyTragedy#BreakingNewspic.twitter.com/8JG7qjGQs8
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 22, 2025
छत पर बच्ची के साथ खेलते समय हादसा
पुलिस के मुताबिक रायसेन में कार्यरत पटवारी मीनाक्षी पटेल छुट्टियों के चलते भोपाल आई हुई थीं। यह घटना 11 दिसंबर की शाम को कमला नगर थाना क्षेत्र में हुई। मीनाक्षी अपनी 2 साल की बेटी के साथ छत पर खेल रही थीं। इसी दौरान बच्ची का बैलून उड़कर पड़ोसी के घर के ऊपर लगे शेड की चादरों पर जा गिरा। बच्ची की खुशी के लिए मीनाक्षी उसे उतारने का प्रयास करने लगीं। इसी दौरान उनका पैर अचानक फिसल गया और वे शेड की चादरें तोड़ते हुए पड़ोसी के घर में जा गिरीं।
गंभीर चोट और सिर में खून जमने से मौत
हादसे के बाद घर में हड़कंप मच गया। परिजन तुरंत उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक, ऊंचाई से गिरने के कारण मीनाक्षी के सिर में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं और दिमाग में खून का थक्का (Blood Clot) जम गया। कई दिनों तक चले इलाज के बाद सोमवार को उनकी मौत हो गई।
गौहरगंज में पटवारी थीं मीनाक्षी पटेल
मीनाक्षी का परिवार काफी प्रतिष्ठित है। उनके पति भारतीय सेना में सेवारत हैं, जबकि उनके ससुर भोपाल पुलिस मुख्यालय (PHQ) में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। उनकी शादी 3 साल पहले हुई थी और वे अपनी छोटी बेटी के साथ समय बिताने के लिए भोपाल आई थीं। वह रायसेन के गौहरगंज में पटवारी थीं। जीएमसी (GMC) मर्चुरी में पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के अनुसार, मामले को लेकर परिजनों के विस्तृत बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, मौत के सटीक कारणों का खुलासा करने के लिए पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
bhopal news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें