Advertisment

MP कांग्रेस में नियुक्तियों पर असंतोष: सेंधवा ब्लॉक अध्यक्ष को हटाने की मांग, MLA मोंटू सोलंकी ने PCC चीफ को लिखा पत्र, रतलाम में भी टेंशन!

मध्यप्रदेश कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा के बाद विवाद गहरा गया है। सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए पत्र लिखा है, वहीं रतलाम जिला अध्यक्ष हर्ष विजय गहलोत का इस्तीफा पीसीसी ने अस्वीकार कर दिया है।

author-image
Vikram Jain
mp congress block president appointments dispute mla montu solanki harsh vijay gehlot ratlam hindi news zvj

मध्यप्रदेश कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा के बाद विवाद गहराया।

MP Congress Block President List Dispute Sendhwa Ratlam: मध्यप्रदेश कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की हालिया नियुक्तियों ने संगठन के भीतर छिपी गुटबाजी और असंतोष को सामने ला दिया है। एक ओर सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी (Congress MLA Montu Solanki) ने अपनी ही पार्टी के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) को पत्र लिखा है, तो दूसरी ओर रतलाम में जिला अध्यक्ष हर्ष विजय गहलोत का इस्तीफा पार्टी ने नामंजूर कर दिया है। इन घटनाओं ने साफ कर दिया है कि संगठन विस्तार के फेर में कांग्रेस के भीतर कलह और बढ़ गई है।

Advertisment

नियुक्तियों के बाद कांग्रेस में असंतोष

दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने मंगलवार रात ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की थी। जो पार्टी के लिए सिरदर्द बन गई है। सूची जारी होने के 24 घंटे के भीतर ही कई जिलों में पार्टी के अंदर विरोध के सुर उठने लगे हैं।

mp congress block president appointments dispute
सेंधवा विधायक सोलंकी ने ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र गाड़वे को हटाने की मांग की।

सेंधवा में ब्लॉक अध्यक्ष को हटाने की मांग

बड़वानी के सेंधवा से कांग्रेस विधायक मोंटू सोलंकी ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और संगठन प्रभारी को पत्र लिखा है। सोलंकी ने सेंधवा ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में राजेंद्र गाड़वे की नियुक्ति पर पुनर्विचार करने की मांग की है। विधायक का गंभीर आरोप है कि गाड़वे ने पिछले चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम किया था। सोलंकी ने स्पष्ट किया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे व्यक्ति को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया जाना निष्ठावान कार्यकर्ताओं का अपमान है। अब विधायक सोलंकी के आरोपों ने संगठन को संकट में डाल दिया है।

Advertisment

mp congress block president dispute ratlam
रतलाम जिला अध्यक्ष हर्ष विजय गहलोत ने नाराजगी में इस्तीफा दिया था, जिसे पीसीसी ने अस्वीकार किया।

रतलाम में गहलोत का इस्तीफा नामंजूर

इधर, रतलाम ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष और सैलाना के पूर्व विधायक हर्ष विजय गहलोत ने बुधवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। हालांकि, पार्टी ने गुरुवार को उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। सूत्रों की मानें तो गहलोत द्वारा भेजी गई ब्लॉक अध्यक्षों की सूची को भोपाल में नजरअंदाज किया गया था, जिससे वे नाराज थे। हालांकि आधिकारिक तौर पर उन्होंने इस्तीफे की वजह 'पारिवारिक जिम्मेदारियां' बताई थीं।

ये खबर भी पढ़ें... रिश्वतखोरों पर लोकायुक्त का शिकंजा: रीवा में 24 घंटे में दूसरी कार्रवाई, अब ₹5 हजार की घूस लेते पकड़ाया पटवारी, जानें मामला

Advertisment

गुटबाजी और खींचतान का असर

प्रदेश कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों के चयन में स्थानीय विधायकों और जिला अध्यक्षों की राय को तवज्जो न दिए जाने के आरोप लग रहे हैं। कई नेताओं का मानना है कि नियुक्तियों में 'अपने समर्थकों' को तरजीह दी गई है, जिससे जमीनी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है। जीतू पटवारी के नेतृत्व वाली टीम के लिए इन बगावती सुरों को शांत करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में बंद घर से मिली दंपति की डेडबॉडी: एक बेड पर तो दूसरा बाथरूम में पड़ा था शव, पड़ोसियों को आई बदबू तो खुला राज

ये खबर भी पढ़ें... MP का वित्तीय रिपोर्ट कार्ड: कर्ज पर बोले डिप्टी सीएम देवड़ा- यह निवेश है, सीमा में रहकर लिया ऋण, 14% बढ़ी राज्य की आय

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...मध्यप्रदेश का नया रोडमैप: मेट्रो रूट पर बनेंगे 'ग्रोथ सेंटर', मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पेश किया विकास का ब्लूप्रिंट

MP Congress Conflict, MP Congress, PCC Chief Jitu Patwari, Sendhwa Congress MLA Montu Solanki, Ratlam Harsh Vijay Gehlot, mp Congress Block President List, MP Politics, MP News, Ratlam news, Ratlam Congress Harsh Vijay Gehlot Resignation, MP Congress Dispute, Sendhwa news

ratlam news MP news mp politics mp congress sendhwa news pcc chief jitu patwari MP Congress Conflict Sendhwa Congress MLA Montu Solanki Ratlam Harsh Vijay Gehlot mp Congress Block President List Ratlam Congress Harsh Vijay Gehlot Resignation MP Congress Dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें