/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/mp-mohan-sarkar-2-years-kailash-vijayvargiya-metro-growth-centers-master-plan-hindi-news-zvj-2025-12-18-15-47-02.jpeg)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी।
MP Metro Growth Centers Minister Kailash Vijayvargiya PC: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश अब आधुनिक शहरी नियोजन (Urban Planning) और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। मंत्री विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि 'जहां मेट्रो, वहां विकास' के सिद्धांत पर काम करते हुए प्रदेश के बड़े शहरों की तस्वीर बदली जाएगी।
मंत्री विजयवर्गीय ने गिनाई दो साल की उपलब्धियां
राजधानी में आयोजित पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगरीय विकास विभाग की दो साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047' के सपने को साकार करने के लिए मध्य प्रदेश ने अभी से अर्बन प्लानिंग और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है।
मेट्रो के किनारे बसेंगे 'ग्रोथ सेंटर'
मंत्री विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि मेट्रो रेल के रूट पर विशेष 'ग्रोथ सेंटर' विकसित किए जाएंगे। इसके पीछे सरकार की मंशा मेट्रो के आसपास वाणिज्यिक और आवासीय गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसके लिए एक 'इंटीग्रेटेड पॉलिसी' (एकीकृत नीति) पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि जहां-जहां मेट्रो पहुंचे, वहां विकास की नई लहर भी पहुंचे।"
मास्टर प्लान और रहवासियों से संवाद
भोपाल और इंदौर के बहुप्रतीक्षित मास्टर प्लान को लेकर उन्होंने बड़ी राहत दी। मास्टर प्लान की सड़कों के निर्माण को लेकर आ रही बाधाओं पर मंत्री ने कहा कि प्रभावित रहवासियों के साथ सीधा संवाद किया जाएगा। संवाद के जरिए बीच का रास्ता निकालकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए शहरों की आज से ही प्लानिंग करना अनिवार्य है।
MP Metro Growth Centers, Minister Kailash Vijayvargiya, cm mohan yadav, bhopal news, mp news, mohan sarkar ke 2 saal
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें