/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/mp-indore-crime-news-couple-death-lasudia-satellite-junction-dead-body-found-hindi-news-zvj-2025-12-18-18-24-42.jpg)
सांकेतिक फोटो।
Indore Couple dead bodies found: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां सैटेलाइट जंक्शन स्थित एक मकान में पति-पत्नी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं। पड़ोसियों को जब घर से बदबू आने लगी, तब पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देख हर कोई दंग रह गया। पति का शव बेड पर और पत्नी का शव बाथरूम में पड़ा मिला, जो काफी हद तक गल चुके थे। शव करीब 10 से 15 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। पति लकवाग्रस्त था और पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर: लसूड़िया में घर से दंपति के 15 दिन पुराने शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी#IndoreNews#BreakingNews#CoupleTragedy#PoliceInvestigation#LalSudiya#ShockingIncident#CrimeAlertpic.twitter.com/8D4zebm76I
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 18, 2025
पड़ोसियों को आई बदबू, तब हुआ खुलासा
इंदौर के लसूड़िया इलाके में रहने वाले कन्हैयालाल परनवाल और उनकी पत्नी स्मृति परनवाल के घर में शव मिले हैं। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने घर से तेज बदबू आने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने घर में प्रवेश किया तो पहली मंजिल पर कन्हैयालाल का शव बिस्तर पर और उनकी पत्नी स्मृति का शव बाथरूम में मृत अवस्था में मिला।
15 दिन से बंद था घर, कोई रिश्तेदार नहीं आया
पुलिस जांच में सामने आया है कि दंपति मूल रूप से आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे और 2016 से इस मकान में रह रहे थे। पड़ोसियों के मुताबिक, पिछले 10-12 दिनों से उन्हें घर से बाहर निकलते नहीं देखा गया था। कन्हैयालाल पीथमपुर में नौकरी करते थे, लेकिन पिछले 6 महीनों से लकवाग्रस्त होने के कारण बिस्तर पर थे। वहीं, उनकी पत्नी स्मृति की मानसिक स्थिति भी स्थिर नहीं थी। हैरानी की बात यह है कि इतने वर्षों में उनके घर कभी कोई रिश्तेदार नहीं आया और वे पड़ोसियों से भी कम ही बातचीत करते थे।
मौत की वजह क्या? जांच जारी
पड़ोसियों ने अंतिम बार महिला को 26 अक्टूबर के आसपास देखा था। इसके बाद से घर का दरवाजा अंदर से बंद था। कयास लगाए जा रहे हैं कि लकवाग्रस्त पति की सेवा करते हुए संभवतः पत्नी की अचानक मौत हो गई होगी और असहाय पति ने भी भूख-प्यास या बीमारी के कारण दम तोड़ दिया होगा। हालांकि, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
Indore Couple Death, Lasudia Police Station Indore, Indore Police, Satellite Junction Indore, Dead body found, Paralysis Patient Death, Indore Crime news, indore news, Decomposition of bodies, mp news, husband and wife death case
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें