/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/balaghat-gst-raid-kaluwala-construction-tax-evasion-2025-12-21-16-30-19.jpg)
छिंदवाड़ा और बालाघाट की संयुक्त जीएसटी टीम ने की कार्रवाई।
Balaghat GST Raid Kaluwala Construction Pvt Ltd: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कर चोरी के खिलाफ जीएसटी विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। छिंदवाड़ा और बालाघाट जीएसटी की संयुक्त टीम ने रजेगांव से बालाघाट के बीच फोरलेन हाईवे का निर्माण कर रही फर्म मेसर्स कालूवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की। जीएसटी टीम ने दो दिन तक दस्तावेजों और स्टॉक की बारीकी से जांच की। इस कार्रवाई के दौरान फर्म के लेन-देन में भारी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद दबाव में आए निर्माणकर्ता ने 89 लाख 82 हजार रुपए की राशि विभाग के पास सरेंडर की है।
कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर दबिश
वाणिज्यिक कर आयुक्त इंदौर के निर्देशानुसार प्रदेश भर में कर चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त आयुक्त (छिंदवाड़ा) सुनीता वर्मा के मार्गदर्शन और सहायक आयुक्त एकांत राहंगडाले के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने बालाघाट के नवेगांव और रेंगाटोला स्थित कालूवाला कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर दबिश दी।
हाईवे निर्माण में टैक्स की हेराफेरी
फर्म नेशनल हाईवे 543 (रजेगांव-बालाघाट-लबादा) के निर्माण कार्य में करा रही है। जीएसटी टीम ने पिछले दो दिनों तक फर्म द्वारा की गई सामग्री की खरीदी और बाहरी आपूर्ति (Outward Supply) से संबंधित दस्तावेजों की सघन जांच की। जांच में पाया गया कि फर्म ने जीएसटी नियमों का उल्लंघन करते हुए कर की अदायगी में बड़ी अनियमितताएं की थीं।
ये खबर भी पढ़ें... भोपाल: बैरसिया के सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर अतिक्रमण और घटिया निर्माण, प्रशासनिक लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित
कालूवाला कंस्ट्रक्शन ने स्वीकार की कर चोरी
जीएसटी विभाग के पुख्ता सबूतों के सामने फर्म के संचालकों ने कर चोरी स्वीकार कर ली। फर्म ने तत्काल 65 लाख रुपए नकद (Cash) और 24 लाख 82 हजार रुपए आईटीसी (ITC) के माध्यम से, कुल 89.82 लाख रुपए सरकारी खजाने में जमा कराए। अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्यों में जुटी अन्य फर्मों पर भी विभाग की पैनी नजर है।
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर अंडरग्राउंड मेट्रो रूट को केंद्र सरकार की हरी झंडी: 6 जिलों को मिलाकर भोपाल मेट्रोपॉलिटन एरिया लॉन्च, 10 लाख नए रोजगार का लक्ष्य
ये खबर भी पढ़ें... राजा रघुवंशी हत्याकांड में अपडेट: पत्नी सोनम की जमानत याचिका तीसरी बार खारिज, कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में 22.88 करोड़ का बैंक लोन घोटाला: गिरवी रखा अनाज बेचकर डायरेक्टरों ने किया गबन, EOW ने दर्ज की FIR
mp GST Raid Balaghat GST Raid, Balaghat news, Balaghat GST Action, Kaluwala Construction Pvt Ltd, tax evasion, Highway Project Tax Fraud, National Highway 543 Construction tax evasion, Commercial Tax Department Indore, Balaghat GST Surrender 89 Lakhs, Chhindwara news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें