Advertisment

भोपाल: बैरसिया के सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर अतिक्रमण और घटिया निर्माण, प्रशासनिक लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित

भोपाल के बैरसिया में शासकीय स्कूल के खेल मैदान पर अतिक्रमण और परिसर में चल रहे घटिया निर्माण कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है। प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

author-image
Vikram Jain
Berasia Government School Encroachment Corruption

Bhopal Berasia Govt School Encroachment and Corruption: राजधानी भोपाल के बैरसिया तहसील की ग्राम पंचायत परसोरिया से प्रशासनिक अनदेखी का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ दबंगों द्वारा शासकीय स्कूल की खेल मैदान की भूमि पर न केवल अतिक्रमण कर फसल बुवाई कर दी गई है, बल्कि स्कूल भवन के पास अवैध निर्माण भी किया जा रहा है। बच्चों के भविष्य से जुड़ी इस समस्या के साथ ही स्कूल परिसर में बन रहे आंगनवाड़ी भवन और जल जीवन मिशन की टंकी में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग ने ग्रामीणों के आक्रोश को चरम पर पहुंचा दिया है।

Advertisment

खेल मैदान पर कब्जा और निर्माण में भ्रष्टाचार

बैरसिया तहसील की ग्राम पंचायत परसोरिया स्थित शासकीय स्कूल इन दिनों प्रशासनिक उदासीनता और भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, स्कूल की शासकीय भूमि (खसरा क्रमांक 129) पर अवैध कब्जा कर खेल मैदान का अस्तित्व मिटाया जा रहा है।

शासकीय स्कूल से लगी निजी भूमि खसरा क्रमांक 111 अनिल पिता बलवीर सिंह राजपूत निवासी ग्राम हमीदखेड़ी वालों की है, जिसके पास नाला खसरा क्रमांक 112 पर स्थित है। इसके आगे शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 129 पर स्कूल का खेल मैदान है।

सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध निर्माण

ग्रामीणों का आरोप है कि निजी भूमि के मालिक अनिल राजपूत और इंदर सिंह पिता गुलाब सिंह ने स्कूल के खेल मैदान पर कब्जा कर वहां फसल उगा दी है। इसके अलावा, खसरा क्रमांक 114 जहाँ स्कूल भवन स्थित है, वहां इंदर सिंह द्वारा अवैध रूप से मकान बनाया जा रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी अपने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisment

घटिया निर्माण से मंडराया खतरा

सबसे चिंताजनक बात यह है कि स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ईंटों की जगह सीमेंट की बेकार ईंटें, रेत के स्थान पर डस्ट का उपयोग किया जा रहा है, जिससे भवन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी तरह जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई जा रही पानी की टंकी का निर्माण भी अत्यंत घटिया तरीके से किया जा रहा है, जिससे भविष्य में बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।

शिकायतों के बाद भी नहीं जागे जिम्मेदार अफसर

इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत परसोरिया के ग्रामीण अनिरुद्ध यादव, सौदान सिंह यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने भोपाल कलेक्टर, बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, तहसीलदार दिलीप चौरसिया, जिला पंचायत सीईओ देवेश सेन एवं भोपाल जिला पंचायत सीईओ को लिखित शिकायतें दीं। शासकीय स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी अपने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अतिक्रमण एवं अव्यवस्थाओं से अवगत कराया, लेकिन आज तक न तो अतिक्रमण हटाया गया और न ही निर्माण कार्यों की जांच की गई।

प्रशासनिक लापरवाही, बढ़े दबंगों के हौसले

ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर निरीक्षण तक नहीं करने पहुंचे, जिससे दबंगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब ग्रामीणों ने प्रमुख सचिव एवं संभागीय आयुक्त के पास जाने की चेतावनी दी है।

Advertisment

वहीं बैरसिया एसडीएम ने कहा कि मामले को दिखवाकर अतिक्रमण और निर्माण कार्यों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासन वास्तव में कार्रवाई करता है या शासकीय स्कूल का खेल मैदान और बच्चों का भविष्य यूं ही अतिक्रमण और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता रहे।

bhopal news, berasia news

bhopal news Berasia News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें