/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/mp-agriculture-minister-aidal-singh-kansana-press-conference-loan-waiver-fertilizer-crisis-hindi-news-zvj-2025-12-19-20-03-11.jpg)
कृषि मंत्री एदंल सिंह कंसाना।
MP Krishi Mantri Aidal Singh Kansana Press Conference: मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सरकार के दो साल पूरे होने पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना (Aidal Singh Kansana) ने शुक्रवार को विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री कंसाना ने न केवल विभाग की उपलब्धियां गिनाईं, बल्कि किसान कर्जमाफी और खाद संकट जैसे गंभीर मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसान कर्जमाफी बीजेपी का चुनावी वादा नहीं था, बल्कि यह कांग्रेस का एजेंडा था जिसे वे पूरा करने में विफल रहे। उन्होंने प्रदेश में खाद की कमी को नकारा और खाद की होम डिलीवरी शुरू करने की घोषणा की।
साथ ही प्रदेश में खाद की किल्लत और वितरण केंद्रों पर मची भारी अफरा-तफरी के बीच, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने केंद्रों पर किसानों की लंबी कतारों और वहां होने वाले हंगामे को विपक्ष की एक 'प्री-प्लान्ड' (सुनियोजित) साजिश करार दिया है।
कृषि विभाग के 2 साल का रिपोर्ट कार्ड
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार और उनकी कैबिनेट के दो साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर राज्य सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों का लेखा-जोखा जनता के सामने रख रहे हैं। कृषि मंत्री एदल सिंह कसाना ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृषि विभाग के दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। जब पत्रकारों ने उनसे किसान कर्जमाफी योजना को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें... MP कांग्रेस में नियुक्तियों पर असंतोष: सेंधवा ब्लॉक अध्यक्ष को हटाने की मांग, MLA मोंटू सोलंकी ने PCC चीफ को लिखा पत्र, रतलाम में भी टेंशन!
कर्जमाफी बीजेपी के घोषणापत्र में नहीं
कर्जमाफी पर स्थिति स्पष्ट करते हुए मंत्री कंसाना ने कहा, "किसान ऋणमाफी योजना हमारे घोषणापत्र (Sankalp Patra) का हिस्सा कभी थी ही नहीं। यह कांग्रेस का वादा था। कमलनाथ सरकार ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की और जब वादा पूरा नहीं किया, तो उनकी सरकार चली गई।" उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें संसाधन उपलब्ध कराने पर विश्वास करती है, न कि झूठे वादों पर।
ये खबर भी पढ़ें... नन्ही इच्छिता की भावुक गुहार का बड़ा असर: अब बनेगा 'सचिन तेंदुलकर मार्ग', छात्रा के वीडियो के बाद हरकत में आया ग्वालियर प्रशासन
खाद संकट के दावों को नकारा
प्रदेश में खाद की किल्लत और लंबी लाइनों पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री कंसाना ने हैरान करने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में कोई एक ऐसा किसान बता दीजिए जो यह कहे कि खाद न मिलने के कारण वह फसल की बोनी नहीं कर पाया। खाद का कोई संकट नहीं है, यह केवल कांग्रेस द्वारा फैलाया गया भ्रम है।" उन्होंने आगे बताया कि सरकार अब खाद के बेहतर प्रबंधन के लिए 'होम डिलीवरी' की सुविधा शुरू कर रही है, ताकि किसानों को घर बैठे खाद मिल सके।
ये खबर भी पढ़ें... भोपाल नवोदय स्कूल के 2 छात्र लापता: 6 दिन बाद भी सुराग नहीं, परिजनों ने कमिश्नर से लगाई मदद की गुहार, बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका
खाद की लाइनों के वीडियो प्री-प्लान साजिश
सोशल मीडिया पर खाद की लाइनों में किसानों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और विवादों के वीडियो सामने को लेकर मंत्री ने कहा कि ये सब "प्री-प्लान" तरीके से बनाए जाते हैं। उनके अनुसार, भीड़ में कुछ लोगों को घुसाकर जानबूझकर हंगामा कराया जाता है ताकि सरकार की छवि धूमिल की जा सके। यह किसानों को गुमराह करने की एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश है।
ये खबर भी पढ़ें... जबलपुर नगर निगम सैलरी घोटाला: ई-अटेंडेंस ने खोली 'फर्जी' कर्मचारियों की पोल, 600 कर्मचारी गायब, घर बैठे ले ली 1 करोड़ की सैलरी
Aidal Singh Kansana Report Card, CM Mohan Yadav, MP Agriculture Minister Aidal Singh Kansana, MP Farmer Loan Waiver, MP Fertilizer Home Delivery, CM Mohan Yadav Sarkar Ke Do Saal , MP Fertilizer Shortage, MP Farmers Protest Video, BJP Manifesto MP 2023, MP Farmer News, MP Krishi Mantri Aidal Singh Kansana Press Conference, mp news, kisan karzmafi
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें