Advertisment

जबलपुर नगर निगम सैलरी घोटाला: ई-अटेंडेंस ने खोली 'फर्जी' कर्मचारियों की पोल, 600 कर्मचारी गायब, घर बैठे ले ली 1 करोड़ की सैलरी

जबलपुर नगर निगम में ई-अटेंडेंस सिस्टम लागू होते ही बड़ा सैलरी घोटाला सामने आया है। जांच में सामने आया है कि करीब 600 फर्जी आउटसोर्स कर्मचारी सालों से सैलरी ले रहे थे। अब कमिश्नर ने 611 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है।

author-image
Vikram Jain
jabalpur nagar nigam salary scam e attendance fake employees exposed hindi news zvj

जबलपुर नगर निगम।

Jabalpur Nagar Nigam E-Attendance System Exposed Salary Scam: जबलपुर नगर निगम में फेस रिकॉग्निशन आधारित ई-अटेंडेंस सिस्टम लागू होते ही फर्जी कर्मचारियों का पर्दाफाश हुआ है। इस नए सिस्टम से एक ऐसे सैलरी घोटाले का खुलासा किया है, जो सालों से सिस्टम के भीतर फल-फूल रहा था। जांच में सामने आया है कि करीब 600 ऐसे आउटसोर्स कर्मचारी कागजों पर वेतन ले रहे थे, जिनका अस्तित्व में जमीन पर मिला ही नहीं। ये 'भूतिया' कर्मचारी सालों से नगर निगम से हर महीने 15-15 हजार रुपए की सैलरी डकार रहे थे।

Advertisment

इस खुलासे से पता चला है कि अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से हर महीने सरकारी खजाने को लगभग 1 करोड़ रुपए की चपत लगाई जा रही थी। अब मामले में निगम प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए 11 नियमित और 600 आउटसोर्स कर्मचारियों की सैलरी रोक दी है।

फेस रिकॉग्निशन से खुली पोल, गायब मिले 600 कर्मचारी

जबलपुर नगर निगम में लंबे समय से आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति और उनके वेतन को लेकर सवाल उठते रहे हैं। निगम में कुल 8400 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें नियमित, दैनिक वेतनभोगी और आउटसोर्स कर्मचारी शामिल हैं। अक्टूबर माह से निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार ने पारदर्शिता लाने के लिए फेस रिकॉग्निशन आधारित हाजिरी अनिवार्य कर दी थी।

कैसे हुआ घोटाले का पर्दाफाश?

जैसे ही नगर निगम में ई-अटेंडेंस सिस्टम लागू हुआ, 600 से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने ही नहीं पहुंचे। जांच में पाया गया कि ये कर्मचारी केवल फाइलों में मौजूद थे। फेस रिकॉग्निशन सिस्टम में फोटो के मिलान न होने और मौके पर मौजूदगी न मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि ठेकेदारों और कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी खजाने को लूटा जा रहा था।

Advertisment

Jabalpur fake employees

हर महीने 1 करोड़ रुपए की चपत

प्रत्येक आउटसोर्स कर्मचारी को करीब 15 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाता था। 600 कर्मचारियों के नाम पर हर महीने लगभग 1 करोड़ रुपए का फर्जी भुगतान किया जा रहा था। ई-अटेंडेंस शुरू होते ही निगम की यह 'चोरी' बंद हो गई है। कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से इन 600 आउटसोर्स कर्मचारियों और 11 अन्य नियमित कर्मचारियों की सैलरी रोक दी है, जो ड्यूटी से नदारद पाए गए।

उठ रही है पुरानी सैलरी रिकवरी की मांग

जबलपुर नगर निगम में ई-अटेंडेंस से बड़े घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद अब सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। मांग की जा रही है कि अक्टूबर से पहले तक जो करोड़ों रुपए इन फर्जी नामों पर निकाले गए, वे किसकी जेब में गए? संगठनों ने मांग की है कि संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर उनसे पुराने पैसों की रिकवरी की जाए।

Jabalpur nagar nigam Salary Scam, Jabalpur Municipal Corporation, Salary Scam, Face Recognition Attendance, E-Attendance System, Jabalpur Employees Salary Scam, Outsource Workers Salary Scam, jabalpur news

Advertisment

jabalpur news Jabalpur Municipal Corporation salary scam E-Attendance System Jabalpur nagar nigam Salary Scam Face Recognition Attendance Jabalpur Employees Salary Scam Outsource Workers Salary Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें