Advertisment

भोपाल नवोदय स्कूल के 2 छात्र लापता: 6 दिन बाद भी सुराग नहीं, परिजनों ने कमिश्नर से लगाई मदद की गुहार, बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका

भोपाल के रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के दो 15 वर्षीय छात्र 12 दिसंबर से लापता हैं। पुलिस को सीसीटीवी में आखिरी लोकेशन मुगलिया छाप की ओर मिली है। वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

author-image
Vikram Jain
Bhopal Navodaya Vidyalaya Missing Students

भोपाल नवोदय स्कूल से 15 साल के दो छात्र लापता।

Bhopal Navodaya Vidyalaya Missing Students: राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। विद्यालय में पढ़ने वाले दो 15 वर्षीय छात्र, धीरज गुर्जर और अंकित गुर्जर, बीते शुक्रवार (12 दिसंबर) से लापता हैं। छह दिन बीत जाने के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित परिजनों ने आज पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस की पांच टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक छात्रों का कोई ठोस पता नहीं चल सका है।

Advertisment

12 दिसंबर से लापता हैं दोनों छात्र

भोपाल के रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से लापता हुए धीरज गुर्जर (निवासी बैरसिया) और अंकित गुर्जर (निवासी राजगढ़) के मामले में सस्पेंस गहराता जा रहा है। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है, लेकिन छात्रों के लापता होने के 6 दिन बाद कोई पता नहीं चलने से परिजन बुरी तरह हताश और परेशान हैं।

छात्रों की तलाश में 5 पुलिस टीमें तैनात

पुलिस ने स्कूल और आसपास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। जांच में छात्रों की आखिरी लोकेशन मुगलिया छाप की ओर जाते हुए दिखाई दी है। इसके बाद छात्रों का कोई निशान नहीं मिला है। अब पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं, जो संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। इधर, परिजनों ने आशंका जताई है कि उनके बेटों को किसी अज्ञात गिरोह ने बंधक बना लिया है और उन्हें बच्चों के जान-माल के नुकसान की चिंता सता रही है।

bhopal jawahar navodaya vidyalaya
लापता छात्रों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।

माता-पिता ने लगाई मदद की गुहार

लापता छात्रों के परिजनों ने भोपाल कलेक्टर और पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए स्कूल प्रबंधन को कटघरे में खड़ा किया है। दुखी परिजनों ने गुरुवार को भोपाल में पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पत्र सौंपकर मदद की गुहार लगाई। परिजनों का तर्क है कि जब स्कूल परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है और माता-पिता को भी बच्चों से मिलने की अनुमति नहीं दी जाती, तो कड़ी सुरक्षा के बीच से दो बच्चे कैसे गायब हो गए? उन्होंने इसे प्रबंधन की भारी लापरवाही करार दिया है।

Advertisment

jnv bhopal

'सिगरेट' एंगल और स्कूल की दलील

दूसरी ओर, स्कूल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि लापता होने से एक दिन पहले एक शिक्षक ने दोनों छात्रों को सिगरेट पीते हुए पकड़ लिया था। प्रबंधन का अनुमान है कि स्कूल द्वारा की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई और परिजनों को जानकारी मिलने के डर से बच्चे खुद ही भाग गए होंगे। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

bhopal news, bhopal navodaya vidyalaya, bhopal navodaya students missing case, bhopal Students Missing, Ratibad Police Bhopal, bhopal Missing Boys, Jawahar Navodaya Vidyalaya bhopaljNV Bhopal 2 Child Missing | bhopal navodaya 2 students missing case | bhopal Missing Boys | Missing Students Dheeraj Ankit 

bhopal news JNV Bhopal 2 Child Missing bhopal navodaya vidyalaya bhopal navodaya 2 students missing case bhopal Missing Boys Missing Students Dheeraj Ankit Ratibad Police Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें