Advertisment

Mandsaur Girl Video Viral: चाकू की नोक पर धमकाया, बनाया छात्रा का अश्लील वीडियो, फिरौती नहीं दी तो किया वायरल, लोग भड़के

मंदसौर के शामगढ़ में छात्रा के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और फिर वायरल करने का मामला सामने आया है। शहर में भारी आक्रोश और तनाव है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

author-image
Vikram Jain
Shamgarh Minor Girl Blackmail Obscene video viral Case

शामगढ़ में छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, फूटा लोगों का गुस्सा।

Mandsaur Shamgarh Minor Girl Blackmail Obscene video viral Case: मंदसौर जिले के शामगढ़ में एक नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल कर अश्लील वीडियो वायरल करने की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। छात्रा को चाकू की नोक पर धमकाकर वीडियो बनाने और 5 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आते ही लोगों का आक्रोश भड़क गया।
Advertisment
घटना के बाद नगर में उग्र विरोध हुआ और पूरा शहर बंद कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने सुवासरा रोड पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। नगर में तनाव के बीच पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में पॉक्सो, आईटी एक्ट और IPC की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

शामगढ़ में कांड, भीड़ ने घेरा थाना

मंदसौर जिले के शामगढ़ में कक्षा 12वीं की छात्रा को चाकू दिखाकर ब्लैकमेल करने और उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 16 वर्षीय लड़की का वीडियो वायरल होने पर शामगढ़ में भारी तनाव फैल गया।

घटना के विरोध में शामगढ़ थाने के सामने बड़ी संख्या में लोग जुट गए, जिसके बाद माहौल धीरे-धीरे तनावपूर्ण होता चला गया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, लोगों ने सुवासरा रोड पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना के विरोध में शामगढ़ नगर बंद है और प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Shamgarh Minor Girl Blackmail Obscene video viral 1
घटना के बाद नगर में भारी आक्रोश और तनाव।

फिरौती न मिलने पर वीडियो वायरल

मामले में आरोप है कि राव कॉलोनी के रहने वाले रिहान पिता शाकिर अब्बासी और बाबू पिता रिहान शाह ने उन्होंने नाबालिग को चाकू की नोक पर डरा-धमकाकर उससे अश्लील वीडियो बनवाया।

वीडियो बनाने के बाद उन्होंने छात्रा के परिवार से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। डर के चलते पीड़ित परिवार ने 2 लाख रुपए दे भी दिए, लेकिन पूरी रकम न मिलने पर आरोपियों ने गुरुवार शाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रिहान ने उसकी मां के मोबाइल से वीडियो बनाकर अपने फोन में ट्रांसफर किया था।

घटना से भारी तनाव, शामगढ़ नगर बंद

छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। गुरुवार रात सैकड़ों लोगों ने शामगढ़ थाने का घेराव कर दिया और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। घटना के बाद शामगढ़ में उग्र विरोध हुआ। जिसके चलते पूरा शामगढ़ नगर एहतियातन बंद कराया गया। शहर में तनाव बढ़ने पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और अतिरिक्त फोर्स भी बुला ली गई है।

आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कई स्थानों पर जाम लगाया, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। हिंदू संगठनों की सक्रियता के बाद विरोध और तीव्र हो गया, संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर सजा की मांग की है। मामला बढ़ने पर सीतामऊ SDOP दिनेश प्रजापति और गरोठ ASP हेमलता कुरील तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार, थाने पर बढ़ा तनाव

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार शाम उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान भीड़ ने आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया। लोगों और पुलिस के बीच काफी देर तक बहस होती रही, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

प्रशासन ने शुरू की सख्त कार्रवाई

एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि आरोपी रिहान अब्बासी और बाबू शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए नगर परिषद के CMO को मौके पर बुलाया और आरोपियों के मकान की नपती (नाप-जोख) शुरू कर दी। साथ ही उनके घरों के नल कनेक्शन काट दिए गए हैं और संभावित बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी भी चल रही है।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

शामगढ़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर IPC की गंभीर धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब वीडियो वायरल करने और पैसे वसूलने से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Mandsaur news, Garoth news, Mandsaur Girl Video Leaked, Mandsaur Violence, Shamgarh Protest, MP News, POCSO Act, Minor girl blackmail, Obscene video viral
Advertisment
mandsaur news MP news Pocso act Garoth News Mandsaur Girl Video Leaked Mandsaur Violence Shamgarh Protest Minor girl blackmail Obscene video viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें