मंदसौर अफीम तस्करी केस: 12वीं के छात्र को बताया था तस्कर, कोर्ट में बोला झूठ, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मंदसौर में अफीम तस्करी केस में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कहानी पर सवाल, वीडियो सामने आने के बाद 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड। जानें क्या है पूरा मामला...

mandsaur

Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में सामने आया अफीम तस्करी का मामला अब केवल मादक पदार्थ की बरामदगी या एक आरोपी तक सीमित नहीं रह गया है। यह केस अब पुलिस की कार्यप्रणाली, जांच प्रक्रिया और जवाबदेही पर सीधा सवाल खड़ा कर रहा है। राजस्थान के प्रतापगढ़ का रहने वाला 18 वर्षीय छात्र सोहनलाल को अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, अब हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणियों के बाद सुर्खियों में है। पुलिस द्वारा दी गई एक गलत जानकारी और उसके बाद सामने आए वीडियो ने पूरे मामले की दिशा बदल दी है।

बस से उतारकर थाने ले जाने का आरोप

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सोहनलाल मंदसौर से राजस्थान के प्रतापगढ़ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे पकड़ा गया और उसके पास से 2 किलो 714 ग्राम अफीम बरामद होने का दावा किया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया। अगले दिन 30 अगस्त 2025 को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- मंत्रालय कर्मचारी संघ की मांग: डाइंग काडर घोषित करने से पहले कर्मचारियों को नियमित करे सरकार, आउटसोर्स नीति पर उठाए सवाल

हालांकि, इस गिरफ्तारी को लेकर परिजनों का आरोप शुरू से ही अलग रहा। उनका कहना है कि सोहनलाल को बस से जबरन उतारकर 3 से 4 लोगों ने पकड़ा और सीधे मल्हारगढ़ थाने ले जाया गया। इस दावे के सामने आने के बाद पुलिस की कहानी पर सवाल उठने लगे।

mandsaur (1)
छात्र को बस से उतारकर ले जाते पुलिसकर्मी।

ये भी पढ़ें- भोपाल में 5-डे वर्किंग की मांग: अरेरा हिल्स में सैकड़ों बैंककर्मियों का प्रदर्शन, देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी

गिरफ्तारी की जगह को लेकर विरोधाभास

मामले में सबसे बड़ा विरोधाभास पुलिस की कागजी कार्रवाई में सामने आया। दस्तावेजों में उल्लेख किया गया कि सोहनलाल की गिरफ्तारी श्मशान के सामने से की गई। जबकि परिजन लगातार यह कहते रहे कि युवक को बस से उतारा गया था। यही अंतर आगे चलकर पूरे केस का टर्निंग पॉइंट बन गया।

हाईकोर्ट में वीडियो से बदली तस्वीर

कक्षा 12वीं में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए सोहनलाल के परिजनों ने एडवोकेट हिमांशु ठाकुर के माध्यम से यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंचाया। सुनवाई के दौरान एक वीडियो साक्ष्य पेश किया गया। इस वीडियो में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी युवक को बस से जबरन उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भोपाल के गांधी भवन में जैविक उत्सव: बापू का सपना जैविक खेती, मोटे अनाज, सब्जियों से लेकर बालाघाट चिन्नौर के चावल आकर्षण का केंद्र

इस वीडियो ने पुलिस के उस दावे को कमजोर कर दिया, जिसमें गिरफ्तारी श्मशान के सामने से होना बताया गया था। वीडियो सामने आते ही हाईकोर्ट ने पुलिस की भूमिका पर सख्त सवाल किए और मामले को गंभीर लापरवाही बताया।

छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद पुलिस विभाग में कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी सहित कुल 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई गलत जानकारी देने और जांच में लापरवाही के आरोपों के चलते की गई है।

ये भी पढ़ें- MP आबकारी का न्यू ईयर प्लान: 500 रुपये में देंगे घर पर शराब पार्टी का लाइसेंस, लोगों के हिसाब से बढ़ती जाएगी फीस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article