Advertisment

भोपाल में 5-डे वर्किंग की मांग: अरेरा हिल्स में सैकड़ों बैंककर्मियों का प्रदर्शन, देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी

भोपाल में बैंककर्मियों ने 5 डे वीक वर्किंग की मांग को लेकर अरेरा हिल्स में प्रदर्शन किया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया, तो देशभर में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे।

author-image
Shashank Kumar
Bhopal Bank Employees Protest

Bhopal Bank Employees Protest

Bhopal Bank Employees Protest:पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह यानी 5 डे वीक वर्किंग (5 Day Week Banking) की मांग को लेकर मंगलवार को भोपाल में बैंककर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। राजधानी के अरेरा हिल्स क्षेत्र में सैकड़ों बैंक कर्मचारी और अधिकारी एकत्र हुए और केंद्र सरकार से जल्द फैसला लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि मांग को नजरअंदाज किया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

Advertisment

देशव्यापी आह्वान के तहत भोपाल में जुटे बैंककर्मी

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के देशव्यापी आह्वान पर यह प्रदर्शन किया गया। भोपाल इकाई के नेतृत्व में शाम करीब साढ़े पांच बजे यूको बैंक जोनल कार्यालय, अरेरा हिल्स के सामने बैंककर्मी जमा हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान आयोजित सभा में बैंक यूनियनों के कई पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को संबोधित किया।

Bhopal Bank Employees Protest (1)

बढ़ते दबाव और तनाव का हवाला

सभा को संबोधित करते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि बैंकिंग उद्योग में कार्यरत करीब 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी लगातार बढ़ते कार्यदबाव और मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग लंबे समय से उठाई है।

यूनियन नेताओं ने बताया कि वर्ष 2015 में हुए द्विपक्षीय समझौते के तहत दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश तय किया गया था, जबकि शेष शनिवार को पूरे दिन का कामकाज लागू हुआ। इसके बाद हुए समझौतों में सभी शनिवार को अवकाश घोषित करने और पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग को लगातार उठाया जाता रहा।

Advertisment

दिसंबर 2023 में बनी थी सहमति

दिसंबर 2023 में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस और बैंक प्रबंधन के बीच पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह को लेकर सहमति बन चुकी है। बैंक प्रबंधन ने इस पर अपनी सिफारिश वित्त मंत्रालय को भेज दी थी। हालांकि, कार्य घंटे में बदलाव और आरबीआई की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाना है, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बावजूद सरकार की ओर से अब तक अंतिम स्वीकृति नहीं मिली है।

यूनियन नेताओं ने बताया कि इसी मांग को लेकर मार्च 2025 में दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया था, लेकिन वित्त मंत्रालय और बैंक प्रबंधन के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई थी। अब सरकार की ओर से लगातार हो रही देरी के चलते यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दोबारा आंदोलन का रास्ता अपनाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें:  भोपाल के गांधी भवन में जैविक उत्सव: बापू का सपना जैविक खेती, मोटे अनाज, सब्जियों से लेकर बालाघाट चिन्नौर के चावल आकर्षण का केंद्र

Advertisment

राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी

यूनियनों ने साफ कहा कि आने वाले दिनों में देशभर में और प्रदर्शन व धरने आयोजित किए जाएंगे। यदि इसके बाद भी पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह को मंजूरी नहीं मिली, तो देशभर के बैंक कर्मचारी और अधिकारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  शादी का सपना दिखाकर ठगी: ग्वालियर में 20 लड़कियों ने 1500 से ज्यादा कुंवारों को बनाया शिकार, दो मैरिज ब्यूरो बेनकाब

Bhopal Bank Employees Protest 5 Day Week Banking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें