/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/bhopal-bank-employees-protest-2025-12-23-23-14-49.png)
Bhopal Bank Employees Protest
Bhopal Bank Employees Protest:पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह यानी 5 डे वीक वर्किंग (5 Day Week Banking) की मांग को लेकर मंगलवार को भोपाल में बैंककर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। राजधानी के अरेरा हिल्स क्षेत्र में सैकड़ों बैंक कर्मचारी और अधिकारी एकत्र हुए और केंद्र सरकार से जल्द फैसला लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि मांग को नजरअंदाज किया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।
देशव्यापी आह्वान के तहत भोपाल में जुटे बैंककर्मी
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के देशव्यापी आह्वान पर यह प्रदर्शन किया गया। भोपाल इकाई के नेतृत्व में शाम करीब साढ़े पांच बजे यूको बैंक जोनल कार्यालय, अरेरा हिल्स के सामने बैंककर्मी जमा हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान आयोजित सभा में बैंक यूनियनों के कई पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को संबोधित किया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/23/bhopal-bank-employees-protest-1-2025-12-23-23-15-27.png)
बढ़ते दबाव और तनाव का हवाला
सभा को संबोधित करते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि बैंकिंग उद्योग में कार्यरत करीब 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी लगातार बढ़ते कार्यदबाव और मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग लंबे समय से उठाई है।
यूनियन नेताओं ने बताया कि वर्ष 2015 में हुए द्विपक्षीय समझौते के तहत दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश तय किया गया था, जबकि शेष शनिवार को पूरे दिन का कामकाज लागू हुआ। इसके बाद हुए समझौतों में सभी शनिवार को अवकाश घोषित करने और पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग को लगातार उठाया जाता रहा।
दिसंबर 2023 में बनी थी सहमति
दिसंबर 2023 में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस और बैंक प्रबंधन के बीच पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह को लेकर सहमति बन चुकी है। बैंक प्रबंधन ने इस पर अपनी सिफारिश वित्त मंत्रालय को भेज दी थी। हालांकि, कार्य घंटे में बदलाव और आरबीआई की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाना है, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बावजूद सरकार की ओर से अब तक अंतिम स्वीकृति नहीं मिली है।
यूनियन नेताओं ने बताया कि इसी मांग को लेकर मार्च 2025 में दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया था, लेकिन वित्त मंत्रालय और बैंक प्रबंधन के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई थी। अब सरकार की ओर से लगातार हो रही देरी के चलते यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दोबारा आंदोलन का रास्ता अपनाने का फैसला किया है।
राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी
यूनियनों ने साफ कहा कि आने वाले दिनों में देशभर में और प्रदर्शन व धरने आयोजित किए जाएंगे। यदि इसके बाद भी पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह को मंजूरी नहीं मिली, तो देशभर के बैंक कर्मचारी और अधिकारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: शादी का सपना दिखाकर ठगी: ग्वालियर में 20 लड़कियों ने 1500 से ज्यादा कुंवारों को बनाया शिकार, दो मैरिज ब्यूरो बेनकाब
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें