/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/ashoknagar-news-2025-11-29-11-34-13.jpg)
Scindia Convoy Accident: केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उनके साथ चल रही तीन गाड़ियां नियंत्रण खोकर आपस में भिड़ गईं। यह दुर्घटना अशोकनगर जिले की सीमा में उस वक्त हुई, जब काफिले के किनारे मौजूद समर्थकों की भीड़ को देखते हुए वाहनों को अचानक रोकना पड़ा। टक्कर में एसडीओपी विवेक शर्मा घायल हुए और उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/ashoknagar-news-1-2025-11-29-11-35-42.jpg)
अचानक रुकावट बनी हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार (28 नवंबर) देर रात लगभग साढ़े नौ बजे सिंधिया का काफिला अशोकनगर से गुना की ओर लौट रहा था। रास्ते में जीके मैरिज गार्डन के पास बड़ी संख्या में समर्थक स्वागत के लिए जुटे हुए थे। भीड़ को देखते हुए आगे चल रहे वाहनों ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे पीछे आते एसडीओपी, तहसीलदार और मुंगावली विधायक के वाहन आपस में टकरा गए। काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर समेत तीन गाड़ियों के नुकसान की पुष्टि हुई है।
चार दिवसीय दौरे पर हैं केंद्रीय मंत्री
सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिन के प्रवास पर हैं। शुक्रवार को वे चंदेरी में आयोजित पर्यटन विभाग के इको रिट्रीट महोत्सव में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद उन्हें रात में गुना लौटना था। इसी दौरान यह हादसा सामने आया। गनीमत यह रही कि मंत्री का वाहन सुरक्षित रहा और काफिले में सबसे ज्यादा नुकसान पीछे चल रहे प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को हुआ।
SDOP का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
टक्कर के समय एसडीओपी विवेक शर्मा और तहसीलदार अपने-अपने वाहनों में मौजूद थे। घटना के बाद एसडीओपी को काफी चोट आई, जिसके चलते उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार सही समय पर उपचार मिलने से उनकी स्थिति नियंत्रण में है। तहसीलदार और अन्य लोग हादसे में सुरक्षित बताए गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें