Advertisment

Scindia Convoy Accident: अशोकनगर में सिंधिया के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराईं, SDOP घायल, अचानक ब्रेक लगने से हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के अशोकनगर में सिंधिया के काफिले की तीन गाड़ियां अचानक ब्रेक लगने से टकराईं, एसडीओपी घायल हुए और प्रशासनिक वाहनों को भारी नुकसान हुआ।

author-image
Wasif Khan
ashoknagar news

Scindia Convoy Accident: केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उनके साथ चल रही तीन गाड़ियां नियंत्रण खोकर आपस में भिड़ गईं। यह दुर्घटना अशोकनगर जिले की सीमा में उस वक्त हुई, जब काफिले के किनारे मौजूद समर्थकों की भीड़ को देखते हुए वाहनों को अचानक रोकना पड़ा। टक्कर में एसडीओपी विवेक शर्मा घायल हुए और उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisment
ashoknagar news (1)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।

ये भी पढ़ें- Gauharganj Rape Case Update: 6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले की अस्पताल में ही पेशी, पहली बार मजिस्ट्रेट पहुंचे हमीदिया हॉस्पिटल

अचानक रुकावट बनी हादसे की वजह

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार (28 नवंबर) देर रात लगभग साढ़े नौ बजे सिंधिया का काफिला अशोकनगर से गुना की ओर लौट रहा था। रास्ते में जीके मैरिज गार्डन के पास बड़ी संख्या में समर्थक स्वागत के लिए जुटे हुए थे। भीड़ को देखते हुए आगे चल रहे वाहनों ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे पीछे आते एसडीओपी, तहसीलदार और मुंगावली विधायक के वाहन आपस में टकरा गए। काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर समेत तीन गाड़ियों के नुकसान की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्यप्रदेश तापमान सामान्य ज्यादा रहा, दो दिन बाद फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड

Advertisment

चार दिवसीय दौरे पर हैं केंद्रीय मंत्री

सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिन के प्रवास पर हैं। शुक्रवार को वे चंदेरी में आयोजित पर्यटन विभाग के इको रिट्रीट महोत्सव में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद उन्हें रात में गुना लौटना था। इसी दौरान यह हादसा सामने आया। गनीमत यह रही कि मंत्री का वाहन सुरक्षित रहा और काफिले में सबसे ज्यादा नुकसान पीछे चल रहे प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को हुआ।

ये भी पढ़ें:  Indore Journalist Attacked: BJP ने इंदौर RTO में पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की, पूर्व CM कमलनाथ ने कही ये बात

SDOP का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

टक्कर के समय एसडीओपी विवेक शर्मा और तहसीलदार अपने-अपने वाहनों में मौजूद थे। घटना के बाद एसडीओपी को काफी चोट आई, जिसके चलते उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार सही समय पर उपचार मिलने से उनकी स्थिति नियंत्रण में है। तहसीलदार और अन्य लोग हादसे में सुरक्षित बताए गए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Malhargarh Police Station Mandsaur: मंदसौर के मल्हारगढ़ थाने को देश में 9वीं रैंक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में की घोषणा

MP news Jyotiraditya Scindia news ashoknagar news Scindia Convoy Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें