/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/indore-journalist-attacked-2025-11-28-17-26-08.jpg)
Indore Journalist Attacked: मध्य प्रदेश के इंदौर आरटीओ ( Indore RTO) कार्यालय में पत्रकार पर हुए हमले की बीजेपी ने निंदा की है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशीष अग्रवाल ने कहा, घटना की निंदी की है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की है।
बीजेपी मीडिया प्रभारी ने की हमले की निंदा
इंदौर में न्यूज़ 24 MP/CG के पत्रकार साथी श्री हेमंत शर्मा के साथ हुआ हमला अत्यंत निंदनीय है।
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) November 28, 2025
इस संबंध में सरकार एवं संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा तुरंत संज्ञान लिया जा चुका है।
दोषियों पर निष्पक्ष, कठोर एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान एवं…
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा- इंदौर में पत्रकार साथी हेमंत शर्मा के साथ हुआ हमला अत्यंत निंदनीय है। इस संबंध में सरकार एवं संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा तुरंत संज्ञान लिया जा चुका है। दोषियों पर निष्पक्ष, कठोर एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वतंत्र पत्रकारिता का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है।
कमलनाथ ने पत्रकारों की सुरक्षा पर ध्यान देने की कही बात
प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। अगर कवरेज करने पर पत्रकारों को प्रताड़ित किया जाएगा तो रिपोर्टिंग कैसे हो पाएगी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 28, 2025
इस विषय को गंभीरता से लिया जाए और कानून व्यवस्था का पालन कराया जाए। https://t.co/c51coaGnCW
इधर, पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी अपने X पोस्ट पर लिखा- प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अगर कवरेज करने पर पत्रकारों को प्रताड़ित किया जाएगा तो रिपोर्टिंग कैसे हो पाएगी? इस विषय को गंभीरता से लिया जाए और कानून व्यवस्था का पालन कराया जाए।
बीजेपी ने कहा- पत्रकार के साथ गलत हुआ
बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा, इस मामले में बीजेपी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी से बात हुई है। पत्रकार हेमंत शर्मा के साथ जो हुआ वह गलत हुआ है। संगठन अपने स्तर पर मामले पर संज्ञान ले रहा है। वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि मामला दुखद है। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। हमने इंदौर टीम से भी संपर्क किया है। मामला सरकार के संज्ञान में है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि मामले को संबंधित अधिकारी और मंत्रियों तक पहुंचाया गया है। जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे और दोषी अफसरों पर कार्रवाई भी होगी।
ये भी पढ़ें: MP MD Drug Factory: नीमच में एमडी ड्रग फैक्ट्री का खुलासा, नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला ?
इंदौर आरटीओ कार्यालय में शुक्रवार, 28 नवंबर को एक मीडिया समूह के पत्रकार और फोटो जर्नलिस्ट कवरेट के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान RTO में मौजूद होमगार्ड और एजेंट ने पत्रकार हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान पर अटैक कर दिया। 50 से ज्यादा लोगों ने मारपीट की। इतना ही नहीं मोबाइल और कैमरा भी छीन लिया और बंधक बना लिया। इस हमले में संवाददाता हेमंत शर्मा घायल हो गए। जिन्हें ज्यूपीटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां बता दें, इंदौर RTO कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार का आज बड़ा खुलासा होना था। जिसके कवरेज के लिए वेबाइडट के रिपोर्टर हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान पहुंचे थे। वे बीते कई समय से इस मुद्दे को लेकर कवरेज कर रहे थे और खुलेआम चल रही दलाली को जिम्मेदारों के सामने रख रहे थे। शुक्रवार, 28 नवंबर को जैसे ही आरटीओ की दलाली को एक्सपोज करने लगे तो दलालों ने हमला कर दिया। होमगार्ड और एजेंट ने मारपीट शुरू कर दी। मीडिया टीम पर हुए इस जानलेवा हमले की चौतरफा निंदा हो रही है।
ये भी पढ़ें: MP MD Drug Factory: नीमच में एमडी ड्रग फैक्ट्री का खुलासा, नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें