/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/raisen-rape-case-2025-11-29-09-02-59.jpg)
Gauharganj Rape Case Update: रायसेन जिले के गौहरगंज में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी सलमान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उसके घायल होने के कारण कोर्ट की कार्रवाइयां अस्पताल में ही पूरी की गईं। मजिस्ट्रेट खुद भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे और आरोपी को 11 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। बता दें, शॉर्ट एंकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी थी।
अस्पताल में इलाज के बीच पूरी हुई कानूनी कार्यवाही
सलमान फिलहाल शॉर्ट एनकाउंटर में घायल होने के बाद हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के अनुसार उसका इलाज चल रहा है और स्थिति नियंत्रित है। अगर आगे जांच के लिए जरूरत पड़ी, तो उसे पुलिस कस्टडी में भी लिया जा सकता है। इलाज पूरा होते ही सोमवार को उसे जेल भेजे जाने की संभावना है। गांधी नगर पुलिस ने आरोपी की स्थिति की पुष्टि करते हुए रायसेन पुलिस को अपडेट भेजा है। साथ ही पुलिस ने यह भी साफ किया कि आरोपी की मदद करने वालों पर भी कार्रवाई तय है।
भागने की कोशिश के बाद चला पुलिस का फायर
गुरुवार (27 नवंबर) देर रात सलमान को रायसेन से भोपाल ले जाते समय उसने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसके न मानने पर पैर में गोली चलानी पड़ी। इसी वजह से उसे तत्काल अस्पताल लाया गया।
चॉकलेट का लालच देकर किया दुष्कर्म
21 नवंबर को आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट का बहाना देकर जंगल की ओर बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में गुस्सा बढ़ता गया, लोग सड़कों पर उतरे और लगातार आरोपी के एनकाउंटर की मांग उठने लगी। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की और गुरुवार को उसे पकड़ लिया।
पुलिस से बचने के लिए पहनता था बुर्का
जानकारी के मुताबिक सलमान भोपाल में अपने रिश्तेदार बेबी के घर छिपा हुआ था, जहां वह पुलिस से बचने के लिए बुर्का पहनकर आवाजाही कर रहा था। वह रायसेन से बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर भोपाल पहुंचा, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया। पुलिस से बचने के लिए उसने गांधी नगर इलाके में किराए पर कमरा लेने की भी कोशिश की, लेकिन गुरुवार देर रात कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत गांधी नगर थाना पुलिस को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें: NSUI Protest Bhopal: छात्र से मारपीट का विरोध, फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन की नेम प्लेट पर कालिख पोती
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें