Advertisment

Bhedaghat Selfie Accident: मातम में बदलीं मैरिज एनिवर्सरी की खुशियां, सेल्फी लेते समय नर्मदा में गिरी महिला, पति और बेटी के सामने मौत

जबलपुर के पर्यटन स्थल न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेते समय एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक महिला पति और बेटी के सामने नर्मदा नदी में फिसलकर गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। यह परिवार शादी की सालगिरह मनाने आया था।

author-image
Vikram Jain
jabalpur bhedaghat selfie death narmada river anniversary tragedy hindi news zvj

Jabalpur Bhedaghat Swati Garg Selfie Accident: जबलपुर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट एक हृदय विदारक हादसे के कारण सुर्खियों में है। यहां नर्मदा नदी के किनारे मोबाइल से सेल्फी लेते समय एक महिला का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गईं। यह दुखद घटना उनके पति और 10 साल की बेटी की आंखों के सामने हुई। घंटों की तलाश के बाद अगले दिन महिला का शव बरामद किया गया। महिला अपनी शादी की सालगिरह (Wedding Anniversary) मनाने के लिए परिवार के साथ न्यू भेड़ाघाट आई थीं, लेकिन खुशियों का यह अवसर मातम में बदल गया। इस घटना से सेल्फी के शौक और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Advertisment

सेल्फी लेते समय हुआ हादसा

जबलपुर के रामेश्वरम कॉलोनी, विजय नगर निवासी आशीष गर्ग अपनी पत्नी स्वाति गर्ग (36), 10 वर्षीय बेटी आद्गिका और मां के साथ शनिवार को भेड़ाघाट पहुंचे थे। आशीष गर्ग ओएफके फैक्ट्री में जूनियर वर्क मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं और शनिवार को उनकी शादी की सालगिरह थी। परिवार शादी की सालगिरह मनाने के लिए पहुंचा था, लेकिन खुशियों का यह अवसर अचानक मातम में बदल गया।

फिसला पैर, नर्मदा में समाई स्वाति

दोपहर में त्रिपुरी माता के दर्शन करने के बाद परिवार न्यू भेड़ाघाट घूमने गया। शाम के समय स्वाति नदी किनारे पत्थरों पर खड़ी होकर मोबाइल से सेल्फी ले रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों और पति आशीष गर्ग के बयान के अनुसार, स्वाति ने आशीष से कहा कि वह बेटी आद्गिका को माँ के पास छोड़ दें। जैसे ही आशीष बेटी को लेकर पीछे हटे, तभी अचानक शोर मचा। पलटकर देखा तो स्वाति का पैर फिसल चुका था और वह नर्मदा नदी के तेज बहाव में गिर चुकी थीं। पल भर में ही वह गहरे पानी में ओझल हो गईं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... AIIMS Dr. Rashmi Suicide Attempt Case: असि. प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा की हालत नाजुक, ब्रेन हुआ डैमेज, HOD डॉ. यूनुस हटाए गए

चला सर्च ऑपरेशन, दूसरे दिन मिला शव

पत्नी को डूबता देख पति आशीष और बेटी ने शोर मचाया। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत नर्मदा नदी में छलांग लगाई, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण स्वाति का तुरंत पता नहीं चल सका।

शनिवार देर शाम तक भी जब महिला का सुराग नहीं मिला, तो आशीष गर्ग ने तिलवारा थाना पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को दोबारा व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया गया। शाम होते-होते घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर स्वर्गद्वारी क्षेत्र में स्वाति गर्ग का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... MP High Court: आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन पर हाईकोर्ट का फैसला, बहादुरी के आधार पर प्रमोशन कानूनी हक नहीं, प्रधान पुलिस आरक्षक की अपील खारिज

परिवार सदमे में, 10 साल की बेटी का बुरा हाल

पूछताछ के दौरान, पति आशीष ने पुलिस को वह आखिरी फोटो भी दिखाई जो स्वाति ने हादसे से कुछ देर पहले मोबाइल से ली थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद से आशीष सदमे में हैं। वहीं, बेटी आद्गिका का अपनी माँ को खोने के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार की शादी की सालगिरह की खुशियां इस भीषण हादसे के बाद गहरे मातम में डूब गई हैं।

यह घटना एक बार फिर पर्यटन स्थलों पर सेल्फी लेते समय बरती जाने वाली लापरवाही के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है। साथ ही पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... MP New Leave Rules: सीएल चाहिए तो अब 3 दिन पहले देना होगा आवेदन, एमपी में कर्मचारियों की छुट्टी के नियमों में बदलाव

ये खबर भी पढ़ें... Minister Vijayvargiya: आपके नाम से अधिकारी हमें चमकाते थे... इंदौर में CM मोहन यादव के सामने मंत्री विजयवर्गीय ने खोला अफसरशाही का राज!

Bhedaghat, jabalpur news, Bhedaghat Selfie Accident, Swati Garg Death Narmada, Jabalpur Bhedaghat Selfie hadsa, Wedding Anniversary Accident, Narmada River Selfie Hazard, jabalpur Police, Woman Selfie Drowning Narmada River 

Advertisment

jabalpur news selfie jabalpur police Bhedaghat Bhedaghat Selfie Accident Swati Garg Death Narmada Jabalpur Bhedaghat Selfie hadsa Wedding Anniversary Accident Narmada River Selfie Hazard Woman Selfie Drowning Narmada River
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें