/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/ipl-auction-2025-12-16-14-21-00.jpg)
IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए होने वाला मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2.30 बजे से अबू धाबी में शुरू होगा। इस नीलामी में मध्यप्रदेश के 14 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। सबसे ज्यादा चर्चा इंदौर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को लेकर है, जिन पर पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस बार उन्हें किस कीमत पर और कौन सी टीम खरीदती है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/ipl-auction-1-2025-12-16-14-30-40.jpg)
नीलामी में 350 खिलाड़ी शामिल
आईपीएल मिनी ऑक्शन में इस बार कुल 350 खिलाड़ी शामिल होंगे, लेकिन टीमों में खाली स्लॉट सीमित होने के कारण केवल 77 खिलाड़ियों के बिकने की संभावना है। सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 237.55 करोड़ रुपए का पर्स (Purse) उपलब्ध है। नीलामी सूची में शामिल 40 खिलाड़ियों का बेस प्राइस (Base Price) 2 करोड़ रुपए रखा गया है, जबकि 227 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 30 लाख रुपए है। ऐसे में कम बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के लिए भी मौका है कि वे फ्रेंचाइजी का ध्यान खींच सकें।
वेंकटेश अय्यर पर सबसे ज्यादा निगाहें
इंदौर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पांच साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे हैं। इस बार उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है और वह फिर से ऑक्शन में उतरेंगे। वेंकटेश का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है। पिछले ऑक्शन में वह तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। फिलहाल वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन फ्रेंचाइजी की दिलचस्पी बढ़ा सकता है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/ipl-auction-2-2025-12-16-14-32-53.jpg)
स्पिन और पेस से दम दिखाने वाले खिलाड़ी
स्पिन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं, इस बार 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ नीलामी में शामिल हैं। एमपीएल 2025 (MPL 2025) में रीवा जैगुआर के लिए खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट लिए थे।
रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन का नाम भी ऑक्शन लिस्ट में है। पिछले सीजन पंजाब किंग्स ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस बार उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपए है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/ipl-auction-3-2025-12-16-14-35-17.jpg)
तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया भी एक बार फिर नीलामी में उतरेंगे। वह अब तक पांच आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। पिछले सीजन गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया था। एमपीएल 2025 में इंदौर पिंक पैंथर्स के लिए उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट लिए। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा गया है।
एमपीएल के स्टार बल्लेबाजों को मौका
एमपीएल 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अभिषेक पाठक का नाम भी ऑक्शन सूची में शामिल है। बुंदेलखंड बुल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 6 मैचों में 266 रन बनाए। 25 छक्कों के साथ उनका स्ट्राइक रेट (Strike Rate) 246 रहा। उन्होंने 48 गेंदों में 133 रन की धमाकेदार पारी भी खेली। घरेलू टी20 क्रिकेट में उन्होंने 35 मैचों में 482 रन बनाए हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है।
ऋषभ चौहान ने भी एमपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। ग्वालियर चीताज के लिए खेलते हुए उन्होंने 6 मैचों में 252 रन बनाए और 192.5 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने मध्यप्रदेश में दूसरे सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाए। उनका बेस प्राइस भी 30 लाख रुपए रखा गया है।
युवा ऑलराउंडर्स आजमाएंगे लक
एमपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मंगेश यादव ने 6 मैचों में 14 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें पहली बार मध्यप्रदेश की सीनियर घरेलू टीम और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मौका मिला। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है।
ऑलराउंडर ऋतिक टाडा ने एमपीएल 2025 में 6 मैचों में 173 रन बनाए और पूरे टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 216 रहा। अब वह आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें- उज्जैन में 9 साल की बच्ची की हत्या: पड़ोसी ने की रेप की कोशिश, नाकाम रहा तो बोरी में भरकर मोगरी से पीटा
अशोकनगर के बल्लेबाज अक्षत रघुवंशी ने इंदौर पिंक पैंथर्स के लिए 4 मैचों में 239 रन बनाए और टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल रहे। पिछली नीलामी में उन पर बोली नहीं लगी थी। इस बार उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है।
ऑलराउंडर सागर सोलंकी ने रीवा जैगुआर के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 146 रन और 4 विकेट लिए। स्पिनर सौम्य पांडे, जो भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा रहे हैं, भी इस बार 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर नीलामी में उतरेंगे।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/ipl-auction-4-2025-12-16-14-36-23.jpg)
शिवांग कुमार और शिवम शुक्ला भी सूची में
भोपाल लेपर्ड के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर शिवांग कुमार ने एमपीएल 2025 में 120 रन और 5 विकेट लिए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने विकेट चटकाए हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है।
लेग स्पिनर शिवम शुक्ला को लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। एमपीएल 2025 में उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट लिए, जबकि मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैचों में 14 विकेट झटके हैं। इस बार उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा गया है।
रिटेन किए गए एमपी के खिलाड़ी
मध्यप्रदेश के कुछ खिलाड़ी पहले ही अपनी टीमों में रिटेन (Retain) किए जा चुके हैं। रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बरकरार रखा है। पिछले सीजन में वह आरसीबी के कप्तान रहे और उनकी कप्तानी में टीम 18 साल बाद चैंपियन बनी। आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स, अरशद खान को गुजरात टाइटंस, अनिकेत वर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद और माधव वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया है।
रिलीज किए गए खिलाड़ी भी फिर मैदान में
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को पिछले सीजन के प्रदर्शन के बाद रिलीज कर दिया था। वहीं पंजाब किंग्स ने कुलदीप सेन को भी टीम से बाहर कर दिया। अब दोनों खिलाड़ी एक बार फिर नीलामी के जरिए आईपीएल में वापसी की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में मोबाइल पर सख्ती, कोर एरिया में फोटो-वीडियो पर रोक, नाइट सफारी भी बंद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें