
MP Roads Condition: मध्यप्रदेश की सड़कों की हालत और नेताओं की जवाबदेही एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए बहस के केंद्र में आ गई है। कंटेंट क्रिएटर धर्मेंद्र बिलोटिया की एक रील ने इस मुद्दे को नई हवा दे दी है। दुबई में बनाई गई इस रील में उन्होंने सड़कों की मजबूती दिखाते हुए मध्यप्रदेश की सड़कों पर तंज कसा, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

दुबई की सड़कों की एमपी की सड़कों से तुलना
धर्मेंद्र बिलोटिया ने अपनी रील में खुद को नेता के किरदार में दिखाया। उन्होंने दुबई की सड़क को ठोक-बजाकर देखा और कहा कि वहां की सड़क काफी मजबूत है। इसके बाद उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि हमारे यहां की सड़कें इतनी कमजोर होती हैं कि एक महीने के भीतर ही पूरी तरह खराब हो जाती हैं।
नेताओं पर किया कटाक्ष
रील में धर्मेंद्र ने सड़कों की खराब हालत के लिए नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में पैसा खा लिया जाता है, इसलिए सड़कें टिक नहीं पातीं। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने इसे प्रदेश और देश की छवि खराब करने वाला बताया, जबकि कई यूजर्स ने कहा कि धर्मेंद्र ने वही कहा है, जो आम जनता रोज देखती और महसूस करती है।
ये भी पढ़ें- उज्जैन में 9 साल की बच्ची की हत्या: पड़ोसी ने की रेप की कोशिश, नाकाम रहा तो बोरी में भरकर मोगरी से पीटा
सत्ताधारी विधायक ने भी उठाए सवाल
धर्मेंद्र की रील के वायरल होने के बाद सत्ताधारी दल के विधायक ओमप्रकाश धुर्वे का एक वीडियो सामने आया। इसमें वे एक महीने पहले बनी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते दिखे। वीडियो में उन्होंने हाथ से सड़क उखाड़कर दिखाया और कहा कि निर्माण इतना घटिया है कि जगह-जगह गिट्टी बाहर निकल रही है।

डिंडौरी में 1 महीने पुरानी सड़क का डामर उखड़ गया।
पीडब्ल्यूडी मंत्री तक पहुंचेगा मामला
विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने वीडियो में कहा कि सड़क निर्माण में गंभीर लापरवाही हुई है। उन्होंने इस पूरे मामले को पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister) के सामने उठाने की बात कही।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें