Advertisment

देवास में प्रशासन बना तमाशाबीन: अतिक्रमण हटाने पर दंपती ने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम, तहसीलदार और CMO सस्पेंड

देवास के सतवास में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पति- पत्नी ने आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के विरोध में 6 घंटे चक्काजाम रहा, जिसके बाद सरकार ने तहसीलदार और सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है।

author-image
Vikram Jain
mp dewas satwas couple immolation attempt encroachment drive tehsildar suspended hindi news zvj

Dewas Couple Self Immolation Satwas Encroachment Drive Violence: मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास में प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले के सामने ही एक दंपती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस भयावह मंजर को देख जहां स्थानीय लोग बचाने दौड़े, वहीं पुलिस और प्रशासन पर तमाशबीन बने रहने के गंभीर आरोप लगे हैं। घटना के बाद भड़के आक्रोश ने पूरे कस्बे को ठप कर दिया, आक्रोशित परिजन ने करीब 6 घंटे तक जाम लगाए रखा। 

Advertisment

मामले में सरकार ने एक्शन लेते हुए तहसीलदार अरविंद दिवाकर और सीएमओ चुन्नीलाल जूनवाल सस्पेंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है जो 7 दिन में रिपोर्ट देगी। वहीं दंपति को गंभीर हालत में इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, देवास जिले के सतवास बस स्टैंड पर दुकान चलाने वाले संतोष व्यास वार्ड नंबर 5 में अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। इस निर्माण में अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर बुधवार दोपहर तहसीलदार अरविंद दिवाकर और सीएमओ चुन्नीलाल जूनवाल भारी पुलिस बल और जेसीबी के साथ मौके पर पहुँचे थे।

विवाद और आत्मदाह का खौफनाक मंजर

कार्रवाई के दौरान संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री की तहसीलदार से तीखी बहस हुई। देखते ही देखते दंपती ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि जब दंपती आग की लपटों में घिरे थे, तब वहां मौजूद पुलिसकर्मी मदद करने के बजाय पीछे हट गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और गंभीर रूप से झुलसे दंपती को इंदौर रेफर किया गया। वर्तमान में चोइथराम अस्पताल में जयश्री की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... बीईओ और सीएसी को जेल: गुना कोर्ट ने BEO और CAC को सुनाई जेल की सजा, निरीक्षण की आड़ में सहायक शिक्षक पर बनाते थे वसूली का दबाव

6 घंटे चक्काजाम और फायरिंग का आरोप

घटना से आक्रोशित परिजनों और नागरिकों ने सतवास थाने के पास करीब 6 घंटे तक चक्काजाम किया, जिससे 3 किमी लंबी वाहनों की कतार लग गई। लोगों ने नगर परिषद की जेसीबी मशीन पर पत्थर फेंके। स्थिति बिगड़ती देख अधिकारियों और पुलिस टीम को मौके से भागना पड़ा। इसके बाद लोगों ने दोषियों पर FIR की मांग को लेकर सतवास थाने का घेराव कर चक्काजाम भी किया।

सूचना मिलते ही एडीएम संजीव जैन, एडिशनल एसपी सौम्या जैन, एसडीओपी आदित्य तिवारी मौके पर पहुंचे। स्थिति संभालने के लिए 6 थानों का पुलिस बल बुलाया गया। अधिकारियों ने जांच में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर करीब देर रात को जाम खुल सका।

Advertisment

भारी जनाक्रोश के बाद तहसीलदार और नगर परिषद सीएमओ को पद से हटाया गया। साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है जो 7 दिन में रिपोर्ट देगी। संतोष के परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोसी नारायण सोनी, जो पहले से रंजिश रखता था, उसने घर पर मौजूद महिलाओं को डराने के लिए दो हवाई फायर किए। हालांकि, सोनी परिवार ने इसे आत्मरक्षा में किया गया फायर बताया है।

जेसीबी मालिकों का सनसनीखेज दावा

मामले में नया मोड़ तब आया जब जेसीबी मालिकों ने थाने में आवेदन देकर कहा कि तहसीलदार अरविंद दिवाकर ने उन्हें झूठ बोलकर मौके पर बुलाया था। उन्होंने अपनी मशीनों को वापस दिलाने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल के निशातपुरा में दरिंदगी: सुई-धागा मांगने के बहाने घर में घुसा पड़ोसी, महिला के साथ किया रेप, भांजे को देख भागा आरोपी

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... MP में डॉक्टरों का सार्थक ऐप फर्जीवाड़ा: 500 KM दूर से लगाई फर्जी अटेंडेंस, 13 की कटी सैलरी, 1 डॉक्टर की हाजिरी में दिखे अलग-अलग चेहरे

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में छुट्टियों में घर आई महिला पटवारी की मौत: बेटी का गुब्बारा उतारने के चक्कर में छत से गिरी मां, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Dewas Couple Self Immolation, couple immolation attempt, Satwas Encroachment Violence, Tehsildar Suspended, CMO Chunnilal Junwal, Dewas News, mp news dewas Tehsildar Arvind Diwakar Suspended | MP Administrative Negligence Case

Advertisment
MP news dewas news Tehsildar Suspended Dewas Couple Self Immolation couple immolation attempt Satwas Encroachment Violence CMO Chunnilal Junwal dewas Tehsildar Arvind Diwakar Suspended MP Administrative Negligence Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें