Advertisment

बीईओ और सीएसी को जेल: गुना कोर्ट ने BEO और CAC को सुनाई जेल की सजा, निरीक्षण की आड़ में सहायक शिक्षक पर बनाते थे वसूली का दबाव

गुना की जिला अदालत ने सहायक शिक्षक धर्मेंद्र सोनी के सुसाइड केस में बीईओ राजीव यादव और सीएसी छतर सिंह लोधा को 7-7 साल की जेल सुनाई है। अवैध वसूली और मानसिक प्रताड़ना के चलते शिक्षक ने फांसी लगा ली थी।

author-image
Vikram Jain
guna hc order

आरोपी BEO राजीव यादव

रिपोर्ट - पंकज श्रीवास्तव, गुना

Guna Teacher Suicide Case District Court Verdict BEO CAC Sentenced: मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और मानसिक उत्पीड़न के खिलाफ गुना न्यायालय ने एक नजीर पेश करने वाला फैसला सुनाया है। अदालत ने सहायक शिक्षक धर्मेंद्र सोनी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दो शिक्षा अधिकारियों को 7-7 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। 

Advertisment

निरीक्षण के नाम पर अवैध वसूली और मानसिक प्रताड़ना के जाल में उलझकर अपनी जान देने वाले शिक्षक के सुसाइड नोट को 'मृत्युपूर्व सत्य' मानते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। साथ ही दोनों दोषियों पर ₹15-15 हजार का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में मृतक शिक्षक का सुसाइड नोट और माता-पिता के बयान सजा का आधार बने।

Guna District Court Verdict

न्यायालय का स्पष्ट मत

सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र की अदालत ने बमौरी के तत्कालीन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) और जनशिक्षक (CAC) को एक सहायक शिक्षक को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी पाया है। न्यायालय ने दोनों अधिकारियों को 7-7 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि पद का दुरुपयोग कर किसी की जान से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

न्यायालय ने सत्य को स्वीकार किया कि मृत्यु की दहलीज पर खड़ा व्यक्ति असत्य नहीं बोलता, क्योंकि 'सत्य मृत व्यक्ति के होंठों पर विराजमान रहता है' और उसका सुसाइड नोट ही दोषियों के पाप का सबसे बड़ा प्रमाण है। 

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... सिमको आर्गेनिक्स फर्जीवाड़ा केस में फैसला: नकली दवा बनाने और बेचने वालों को मिली सजा, 3 साल की जेल और जुर्माना

गुना जिले के बमौरी क्षेत्र में अप्रैल 2023 में हुए एक दुखद शिक्षक आत्महत्या मामले में आखिरकार न्याय हुआ है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय गमरिया के टपरे में पदस्थ सहायक शिक्षक धर्मेंद्र सोनी ने 18 अप्रैल 2023 को स्कूल के ही एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। घटना की सूचना मिलने पर चौकीदार ने बमौरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Guna Teacher Dharmendra Sony Suicide Case
मृतक शिक्षक धर्मेंद्र सोनी।

निरीक्षण के नाम पर पैसे मांगते थे अधिकारी

सुसाइड केस की जांच के दौरान मृतक के माता-पिता ने आरोप लगाया कि बीईओ राजीव यादव और सीएसी छतर सिंह लोधा लंबे समय से धर्मेन्द्र को मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। निरीक्षण के नाम पर स्कूल के फोटो खींचकर, मध्यान्ह भोजन में खामियां बताकर 500 रुपए से 5 हजार रुपए तक की अवैध वसूली की जाती थी।

Advertisment

जांच में खुलासा हुआ कि बीईओ और सीएसी ने निरीक्षण को उगाही का जरिया बना लिया था। वे स्कूल में जानबूझकर खामियां निकालते और निलंबन का डर दिखाकर पैसों की मांग करते थे। मृतक के माता-पिता ने कहा कि धर्मेंद्र इस आर्थिक और मानसिक शोषण से बुरी तरह टूट चुका था।

BEO CAC Sentenced Guna
तत्कालीन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) राजीव यादव को अदालत ने ठहराया दोषी।

सुसाइड नोट ने खोली भ्रष्टाचार की पोल

पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी पूरी व्यथा लिखी थी। नोट में दर्ज था कि स्कूल खुला रहने के बाद भी गेट बंद होने की झूठी फोटो भेजी जाती थी और दबाव बनाया जाता था। शिक्षक ने कई बार आरोपियों को पैसे भी दिए थे, लेकिन उनकी मांगें खत्म नहीं हो रही थीं। 

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... गुना में बाइक चोरों पर पुलिस का शिकंजा: पलक झपकते ही उड़ाते थे गाड़ियां, गिरोह के 2 सदस्य अरेस्ट, 6 मोटरसाइकिलें बरामद

जुर्माने की राशि मृतक की पत्नी को देने का आदेश

मृतक की पत्नी को मिलेगा मुआवजा न्यायालय ने दोनों दोषियों पर ₹15-15 हजार का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने आदेश दिया कि जुर्माने की कुल ₹30,000 की राशि मृतक शिक्षक की विधवा पत्नी को सौंपी जाए। 

अभियोजन और बचाव पक्ष की समस्त साक्ष्य व दलीलों को सुनने के बाद न्यायालय ने माना कि निरीक्षण की आड़ में की गई अवैध वसूली और लगातार प्रताड़ना ही आत्महत्या का कारण बनी। सजा सुनाते वक्त जज ने टिप्पणी की कि दोषियों ने अपने पद की गरिमा को कलंकित किया है, इसलिए वे किसी भी प्रकार की दया के पात्र नहीं हैं। इस केस में मध्यप्रदेश राज्य की ओर से लोक अभियोजक अलंकार वशिष्ठ ने न्यायालय में इन साक्ष्यों को मजबूती से पेश किया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... गुना GAIL टाउनशिप चोरी कांड: चोरों ने जमीन में गाड़ा था गोल्ड, SIT ने दबोचा एक चोर, 5 फरार, एक रात में टूटे थे 8 घर के ताले

ये खबर भी पढ़ें... उज्जैन में लव जिहाद पर भारी तनाव: लोगों ने आरोपी को पीटा, बजरंग दल-हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पथराव और आगजनी, बुलडोजर कार्रवाई की मांग

Guna District Court Verdict, Guna news, Guna Teacher Suicide Case, BEO CAC Sentenced Guna, Guna Teacher Dharmendra Soni suicide case, Education Department Corruption MP, Guna Teacher Suicide Case Court Verdict, Extortion in Education Inspection, Guna Sessions Judge Amitabh Mishr, MP Teacher Harassment, MP News

Advertisment
MP news Guna News Guna District Court Verdict Guna Teacher Suicide Case BEO CAC Sentenced Guna Guna Teacher Dharmendra Soni suicide case Education Department Corruption MP Guna Teacher Suicide Case Court Verdict Extortion in Education Inspection Guna Sessions Judge Amitabh Mishr MP Teacher Harassment
Advertisment
चैनल से जुड़ें