Advertisment

इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही: टेप हटाते समय कैंची से कटा डेढ़ माह के मासूम का अंगूठा, नर्स सस्पेंड, 3 की सैलरी रोकी

इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर की गंभीर लापरवाही से डेढ़ माह के मासूम का अंगूठा कट गया। मामला न्यू चेस्ट वार्ड का है जहाँ इंट्राकेथ का टेप काटते समय यह हादसा हुआ। प्रशासन ने नर्स को सस्पेंड कर दिया है।

author-image
Vikram Jain
indore mgm medical college nurse suspended infant thumb cut

Indore Hospital Negligence: इंदौर के सरकारी अस्पताल से संवेदनहीनता और लापरवाही का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के न्यू चेस्ट वार्ड में भर्ती एक डेढ़ माह के मासूम का इलाज के दौरान नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही के कारण अंगूठा कटकर अलग हो गया। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है और आनन-फानन में दोषी स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। तीन नर्सिंग इंचार्ज की लापरवाही मानते हुए उनका एक महीने का वेतन रोका गया। बच्चे को तुरंत सुपर स्पेशिएलिटी विभाग ले जाया गया, जहाँ घंटों चली सर्जरी के बाद अंगूठा जोड़ा गया। फिलहाल बच्चा निगरानी में है।

Advertisment

न्यू चेस्ट वार्ड में बड़ी लापरवाही

इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के न्यू चेस्ट वार्ड में बुधवार दोपहर एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यहाँ निमोनिया का इलाज करा रहे बेटमा निवासी एक मासूम बच्चे का इंट्राकेथ (IV लाइन) बदलते समय ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग ऑफिसर आरती श्रोत्रिय ने लापरवाही से कैंची चला दी। कैंची इतनी तेज थी कि बच्चे के हाथ का अंगूठा कटकर सीधे जमीन पर जा गिरा।

हादसे के बाद सहम गया स्टाफ

जैसे ही यह हादसा हुआ, वार्ड में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि अपनी गलती देखकर नर्सिंग ऑफिसर आरती को चक्कर आ गए और वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। मौके पर मौजूद अन्य डॉक्टरों और स्टाफ ने मामले को दबाने की कोशिश की और तुरंत बच्चे की ड्रेसिंग कर उसे सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। वहाँ डॉक्टरों की टीम ने इमरजेंसी सर्जरी के जरिए बच्चे का कटा हुआ अंगूठा वापस जोड़ दिया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें.. भोपाल में तेज रफ्तार का कहर: स्कूल जा रही टीचर को बस ने रौंदा, भानपुर में दर्दनाक हादसा, आरोपी ड्राइवर फरार

अस्पताल प्रशासन का कड़ा एक्शन

मामले की गंभीरता को देखते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने तत्काल प्रभाव से नर्सिंग ऑफिसर आरती श्रोत्रिय को निलंबित (Suspend) कर दिया है। इसके साथ ही वार्ड की निगरानी में चूक के लिए तीन नर्सिंग इंचार्ज का एक-एक माह का वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।

निमोनिया के उपचार के लिए किया था भर्ती

परिजनों ने बताया कि बेटमा के बजरंगपुरा निवासी अंजुबाई ने अपने महज डेढ़ महीने के बच्चे को निमोनिया की शिकायत के चलते 24 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान बच्चे के हाथ में सूजन आने पर मां ने नर्सिंग ऑफिसर को मदद के लिए बुलाया। जब नर्सिंग ऑफिसर हाथ में लगे 'इंट्रा कैथ' (IV लाइन) का टेप काट रही थी, तभी लापरवाही के कारण कैंची सीधे मासूम के कोमल अंगूठे पर चल गई और वह कटकर अलग हो गया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें.. अजय की प्रोफाइल से निकला सलमान: इंदौर में शादी का झांसा देकर युवती से रेप, बोला-धर्म बदलो, हिंदू संगठनों ने पकड़ा तो कहा- लव जिहाद पाप है...

हाई-लेवल जांच के लिए बनी कमेटी

इस गंभीर लापरवाही के बाद अस्पताल के डीन ने मामले की तह तक जाने के लिए एमवाईएच (MYH) अधीक्षक डॉ. अशोक यादव की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इस कमेटी में न्यू चेस्ट वार्ड के इंचार्ज डॉ. निर्भय मेहता, डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. रोहित बडेरिया और नर्सिंग सुपरिटेंडेंट दयावती दयाल को शामिल किया गया है। कमेटी ने आरोपी नर्सिंग ऑफिसर के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अपनी फाइनल रिपोर्ट प्रबंधन को सौंपेगी।

ये खबर भी पढ़ें.. गुना को मिला 2 ट्रेनों का स्टॉपेज: म्याना में इंटरसिटी और पगारा में भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस रुकेगी, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें.. सावधान! अंडों में मिला घातक बैक्टीरिया: MP में खाद्य विभाग अलर्ट, 40 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे, कैसे पहचानें अंडा पुराना या फ्रेश

bansal Indore news | Nurse Suspended Indore | MGM Medical College | indore Nursing Officer Aarti Shrotriya case | Infant Surgery Indore | MP Health Department Action | indore MGM Medical College Infant Thumb Accident | nurse suspended infant thumb cut negligence,MGM Medical College Infant Thumb Accident indore

MGM Medical College bansal Indore news MP Health Department Action Indore Hospital Negligence Nurse Suspended Indore indore Nursing Officer Aarti Shrotriya case Infant Surgery Indore nurse suspended infant thumb cut negligence MGM Medical College Infant Thumb Accident indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें