/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/indore-love-jihad-case-salman-alias-ajay-arrested-rape-conversion-pressure-hindi-news-zvj-2026-01-09-14-32-11.jpg)
Indore Love Jihad Case: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर धर्म छिपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाने और प्रताड़ित करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरियाणा के रहने वाले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर हिंदू नाम 'अजय' रखकर न केवल युवती का विश्वास जीता, बल्कि शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण भी किया। जब युवती को उसकी असलियत पता चली, तो आरोपी उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर करने लगा और इनकार करने पर निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी को जाल बिछाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
अजय यादव बनकर सलमान ने की दोस्ती
लव जिहाद यह सनसनीखेज मामला तिलक नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले आरोपी सलमान खान (पुत्र इसरार खान) को गिरफ्तार किया है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर 'अजय यादव' के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई थी और पिछले 6 सालों से हिंदू युवती को धोखे में रखा। उसने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। फिर राज खुलने पर वह युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।
ऐसे खुला सलमान की असलियत का राज
धोखे का खुलासा तब हुआ जब तीन साल पहले आरोपी पीड़िता को हरियाणा घुमाने ले गया। वहां उसके फोन पर बार-बार 'रोशनी खान' नामक महिला के फोन आने लगे। पूछताछ करने पर पता चला कि रोशनी आरोपी की पत्नी है और उसका असली नाम अजय नहीं बल्कि सलमान खान है।
युवती पर पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव
सच सामने आने के बाद पीड़िता ने रिश्ता खत्म करना चाहा, लेकिन सलमान ने उसे अपनी पत्नी को तलाक देने का झांसा दिया। सितंबर 2025 में वह इंदौर आया और एक होटल में पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद वह पीड़िता पर इस्लाम कबूल करने का दबाव डालने लगा। जब युवती ने मना किया, तो उसने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी।
नाम बदलकर 6 साल तक किया गुमराह
पीड़िता के अनुसार, उसकी आरोपी से जान-पहचान करीब 6 साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उस वक्त आरोपी ने अपना नाम 'अजय' बताकर अपनी असली पहचान छिपाई थी। बातचीत के दौरान उसने पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाया और वादा किया कि वह उससे शादी कर उसके बच्चों को पिता का नाम और अपनापन देगा। वह आरोपी की बातों में आ गई। गौरतलब है कि पीड़िता पहले से शादीशुदा है, लेकिन वह अपने पति से अलग होकर इंदौर की एक कैंटीन में काम कर अपना गुजारा कर रही है।
पीड़िता ने हिंदूवादी संगठन से मांगी मदद
सलमान की प्रताड़ना और धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने अपनी सहेली को पूरी बात बताई और हिंदूवादी संगठन से मामले में मदद मांगी। पीड़िता ने हिंदूवादी नेता लक्की रघुवंशी को घटना बताई। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने रणनीति के तहत आरोपी को बहाने से इंदौर बुलाया। गुरुवार रात जैसे ही सलमान इंदौर पहुंचा, कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच लिया और तिलक नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पकड़े जाने के बाद आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हिंदू संगठनों के सामने कान पकड़कर "लव जिहाद पाप है बजरंग दल हमारा बाप है " कहते हुए माफी मांग रहा है।
आरोपी गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में FIR दर्ज
पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद तिलक नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। युवती ने अपनी लिखित शिकायत में आरोपी सलमान के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, जबरन धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करने और इनकार करने पर अश्लील फोटो-वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म (धारा 376) और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव) समेत अन्य संगीन धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के मोबाइल और डिजिटल रिकॉर्ड्स की गहनता से जांच कर रही है।
Fraud Marriage Promise Rape, Indore Love Jihad Case, Love Jihad, Indore news, Indore crime news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें