/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/bhopal-road-accident-2026-01-09-16-39-00.jpg)
Bhopal School Teacher Road Accident: राजधानी भोपाल के भानपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली स्कूटी सवार शिक्षिका को तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और एफआईआर दर्ज करते हुए फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बस की टक्कर से शिक्षिका की मौत
राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भानपुर इलाके में शुक्रवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 26 वर्षीय निजी स्कूल की शिक्षिका महिमा की जान चली गई। महिमा अयोध्या नगर की रहने वाली थीं और रोज की तरह सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच अपने घर से स्कूल के लिए निकली थीं। इस दौरान बस की टक्कर से शिक्षिका को टक्कर मार दी। जिससे शिक्षिका महिमा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद सड़क पर मची अफरा तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भानपुर के पास एक तेज रफ्तार बस ने महिमा के वाहन को जोरदार टक्कर मारी। बस की गति इतनी अधिक थी कि महिमा को संभलने का मौका तक नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सड़क पर शिक्षिका की दर्दनाक मौत के अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
फरार बस चालक की तलाश में जुटी पुलिस
छोला थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 9 बजे हादसे की जानकारी मिली। टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बस को पहचान कर उसे जब्त कर लिया है। हालांकि, हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। पुलिस सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से आरोपी की तलाश कर रही है।
सुबह की ड्यूटी बनी आखिरी सफर
सड़क हादसे में शिक्षिका महिमा की मौत से परिवार और स्कूल स्टाफ में शोक की लहर है। वहीं स्थानीय लोगों ने भानपुर क्षेत्र में भारी वाहनों की अनियंत्रित गति पर रोष व्यक्त किया है।
Bhopal bus-scooter collision, bhopal bhanpur road accident, Bhopal Road Accident, Bhopal School Teacher Accident, Chhola Mandir Police bhopal, bhopal School Teacher Death, Teacher mahima dies in bus collision, bhopal news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें