Advertisment

गुना को मिला 2 ट्रेनों का स्टॉपेज: म्याना में इंटरसिटी और पगारा में भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस रुकेगी, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना जिले के म्याना स्टेशन पर भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी और पगारा स्टेशन पर भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ किया। उन्होंने दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

author-image
Vikram Jain
jyotiraditya scindia guna railway stoppage inauguration myana pagara station hindi news zvj

(रिपोर्ट-पकंज श्रीवास्तव, गुना)

Guna Myana And Pagara Railway Station Train Stoppage: केंद्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना को बड़ी सौगात दी गै। उन्होंने गुना के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए दो प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज की शुरुआत की। सिंधिया ने म्याना और पगारा रेलवे स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रमों में ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया।

Advertisment

म्याना और पगारा में एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज

गुना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव (स्टॉपेज) का शुभारंभ कर यात्रियों की राह आसान कर दी है। इस अवसर पर सिंधिया ने दोनों ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। गुना से करीब 35 किमी दूर म्याना स्टेशन पर अब भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकेगी, वहीं 15 किमी दूर पगारा स्टेशन पर भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है।

सिंधिया का गुना से जज्बाती रिश्ता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने चिर-परिचित अंदाज में जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा, "अगर कोई संभव कार्य हो तो मेरे पास लाएं या न लाएं, लेकिन यदि कोई कार्य 'असंभव' लगे तो उसे मेरे पास जरूर लेकर आएं। असंभव को संभव करना ही सिंधिया परिवार के मुखिया का दायित्व है।" कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि “बहुत जल्दी मैं एक और बड़ी सौगात लेकर आने वाला हूं। 

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि गुना-इटावा रेल लाइन उनके पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया का सपना था और वह उसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। सिंधिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "आपकी हर पुकार मेरे लिए मंत्रालय के दरवाजे पर एक 'ललकार' के समान है।"

Advertisment

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार

सिंधिया ने बताया कि म्याना और पगारा के ग्रामीण लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे। जनभावनाओं को देखते हुए रेल मंत्रालय से इसका विशेष अनुमोदन कराया गया। जनता की वर्षों पुरानी मांग पर अब म्याना व पगारा में इंटरसिटी और जोधपुर एक्सप्रेस रुकेंगी। उन्होंने गुना में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुटता की सीख

कार्यक्रम के दौरान जब कुछ लोग आपस में बहस करते दिखे, तो सिंधिया ने बड़े ही शांत स्वभाव से उन्हें टोका। उन्होंने अपील की कि आपसी मतभेद छोड़कर क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट रहें। उन्होंने यह भी बताया कि इन स्टॉपेज के लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी, जिसके बाद यह स्वीकृति मिली है।

महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गिनाई उपलब्धियां

पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 1985 के दौर को याद करते हुए कहा कि तब गुना में केवल 2 ट्रेनें आती थीं, जिसे माधवराव सिंधिया ने 5 किया। आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से गुना में 68 ट्रेनों की सुविधा मिल रही है। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisment

दुनिया छोड़ रही डाक सेवा, भारत बना रहा आधुनिक

सिंधिया ने डेनमार्क का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 400 साल पुरानी डाक सेवा बंद हो गई है, लेकिन भारत इसके विपरीत अपनी डाक सेवा को हाई-टेक बना रहा है। अब डाक विभाग और कृषि मंत्रालय मिलकर काम करेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया के बीच हुए दो अहम समझौतों (MoUs) के बाद अब डाक विभाग किसानों तक असली खाद और दवाइयां पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। 

नकली दवाओं और मिलावट पर कड़ा प्रहार

किसानों की बड़ी चिंता दूर करते हुए सिंधिया ने कहा कि इस नई व्यवस्था से नकली कीटनाशक और मिलावटी दवाओं के धंधे पर लगाम लगेगी। डाक विभाग के नेटवर्क का इस्तेमाल कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को सही समय पर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री सीधे मिले। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना के सर्किट हाउस में जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए यह जानकारी दी।

ममता बनर्जी के आरोपों पर पलटवार

पश्चिम बंगाल में ईडी (ED) की कार्रवाई पर ममता बनर्जी के बयानों को लेकर सिंधिया ने दो टूक कहा कि जांच एजेंसियां कानून के दायरे में रहकर अपना कर्तव्य निभा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा भ्रष्टाचार के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई की है। सिंधिया ने कहा कि अब इन मुद्दों पर अंतिम फैसला 'जनता की अदालत' को ही करना चाहिए।

Advertisment

jyotiraditya scindia, guna news, guna railway news, Myana Railway Station guna, Pagara Railway Station guna, Myana Pagara Railway Station Train Stoppage, Bhopal-Gwalior Intercity Express, Bhopal-Jodhpur Express, Indian Railways, Madhavrao Scindia, Railway news, Guna Rail Connectivity 
Pradhuman Singh Tomar Guna, Ashwini Vaishnaw

jyotiraditya scindia, guna news, guna railway news

Indian Railways railway news Jyotiraditya Scindia Pradhuman Singh Tomar Madhavrao Scindia Ashwini Vaishnaw Guna News guna railway news Myana Railway Station guna Pagara Railway Station guna Myana Pagara Railway Station Train Stoppag Bhopal-Gwalior Intercity Express Bhopal-Jodhpur Express Guna Rail Connectivity
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें