/bansal-news/media/media_files/2026/01/07/indore-contaminated-water-deaths-bhagirathpura-protest-icmr-survey-report-hindi-news-zvj-2026-01-07-10-35-34.jpg)
Indore Contaminated Water Case update: इंदौर के भागीरथपुरा कांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। दूषित पेयजल के कारण यहां अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन गंभीर मरीजों की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं, स्वास्थ्य विभाग ने 'कोबो टूल' के जरिए 5000 से अधिक घरों का डिजिटल सर्वे कर संक्रमण वाले क्षेत्रों की पहचान की है। वहीं विपक्ष ने इस प्रशासनिक विफलता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लापरवाही के खिलाफ महिला कांग्रेस का आज पूरे प्रदेश में कैंडल मार्च और प्रदर्शन करेगी।
मौत बनकर आया ड्रेनेज का पानी
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से नलों में ड्रेनेज मिक्स पानी की आपूर्ति हो रही थी। इसे पीने के बाद लोग उल्टी-दस्त और संक्रमण का शिकार होने लगे। देखते ही देखते मौतों का आंकड़ा 18 तक पहुंच गया। खौफ का आलम यह है कि रहवासियों ने घरों की बोरिंग का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर दिया है और अब वे पूरी तरह से पानी के टैंकरों व आरओ (RO) वॉटर पर निर्भर हैं।
16 मरीज अब भी आईसीयू में
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 429 लोग बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती हुए थे, जिनमें से 330 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में 99 मरीजों का इलाज चल रहा है। चिंता की बात यह है कि रविवार को जहां आईसीयू में 7 मरीज थे, वहीं यह संख्या अब बढ़कर 16 हो गई है, जिनमें से 3 मरीज वेंटिलेटर पर गंभीर अवस्था में हैं।
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में गंदे पानी से 18 मौतें: भागीरथपुरा छावनी में तब्दील, हाईकोर्ट बोला- पीने का पानी ही सुरक्षित नहीं.. ये बेहद गंभीर स्थिति, शहर की छवि को नुकसान
ICMR सर्वे और कोबो टूल का खुलासा
इलाके में संक्रमण की भयावहता को मापने के लिए कोबो टूल (Kobo Tool) मोबाइल ऐप का उपयोग किया गया। डिजिटल सर्वे में सामने आया कि भागीरथपुरा की 17 गलियां बुरी तरह संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग की 61 टीमों ने 5013 घरों का दौरा किया और करीब 25 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की। इस जांच में 460 घर सीधे तौर पर प्रभावित मिले हैं।
मुआवजा सूची में बढ़े नाम
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए मुआवजा सूची तैयार की है। इसमें दो नए नाम (रामकली जगदीश और श्रवण नत्यु) जोड़ने के बाद अब कुल पात्र नामों की संख्या 15 हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर दूषित पानी कांड: MP में कांग्रेस का घंटा बजाओ प्रदर्शन, मंत्रियों-सांसदों के बंगलों पर बजाया घंटा, कटनी में BJP कार्यकर्ताओं से विवाद
भागीरथपुरा कांड पर सियासी घमासान
भागीरथपुरा इलाके में ड्रेनेज मिक्स पानी (दूषित जल) पीने से हुई लोगों की मौत के बाद सियासत चरम पर है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रभावितों के घर पहुंचकर प्रशासन की घेराबंदी की। पटवारी ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की है।
महिला कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
कांग्रेस के घंटा बजाओ प्रदर्शन के बाद अब महिला कांग्रेस विरोध जताने के लिए सड़कों पर उतरने जा रही है। आज बुधवार को महिला कांग्रेस पूरे मध्यप्रदेश में कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराएगी। अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया ने इसे सरकार की घोर लापरवाही करार दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर दूषित पानी कांड: भागीरथपुरा में 16 मौतों पर जमकर हंगामा, कांग्रेस की जांच समिति को BJP ने रोका, नारेबाजी और धक्का-मुक्की के बाद तनाव
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर दूषित पानी केस में CM का एक्शन: इंदौर के एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया और PHE SE सस्पेंड, निगम आयुक्त दिलीप यादव को भी हटाया
Indore Contaminated Water Tragedy, Indore Congress protest, Indore news Bhagirathpura Contaminated Water | Bhagirathpura Death Toll | Indore Municipal Corporation Negligence | indore Kobo Tool Digital Survey | ICMR Survey Indore | Bhagirathpura Indore News | Jitu Patwari Indore Protest | Indore Contaminated Water Case Political Outrage
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें