/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/indore-contaminated-water-deaths-congress-protest-kailash-vijayvargiya-resignation-demand-hindi-news-zvj-2026-01-04-16-19-15.jpg)
Indore Contaminated Water Tragedy Congress protest: इंदौर का भागीरथपुरा क्षेत्र इस समय मातम और आक्रोश के दौर से गुजर रहा है। दूषित पेयजल के कारण अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 150 से अधिक लोग गंभीर स्थिति में अस्पतालों में भर्ती हैं। इस त्रासदी को लेकर अब सियासी बवाल मच गया है। पूरे कांड को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है। इस बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित शब्दों को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
मंदसौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और सांसद सुधीर गुप्ता के घर का घेराव किया। भोपाल में सांसद आलोक शर्मा के बंगले के बाहर घंटा बजाकर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। दमोह, मुरैना, सतना, खरगौन, भिंड समेत दूसरे शहरों में कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देने और मंत्री विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की।
भागीरथपुरा कांड को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से हुई मौतों ने पूरे प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है। गंभीर हालत में आईसीयू (ICU) में भर्ती मरीजों को विशेष निगरानी में बॉम्बे हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। रविवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर घंटा बजाया और धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में घंटा बजाओ आंदोलन किया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/indore-contaminated-water-tragedy-congress-protest-1-2026-01-04-17-45-56.jpg)
राजधानी में गूंजी 'घंटे' की आवाज
भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक भगवानदास सबनानी और सांसद आलोक शर्मा के बंगले का घेराव किया। प्रदर्शनकारी हाथ में घंटे लेकर पहुंचे और 'रघुपति राघव राजा राम' गाते हुए धरने पर बैठ गए। कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन और मंत्री अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय विवादित बयानबाजी कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम के बंगले पर तीखी झड़प
मंदसौर में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और सांसद सुधीर गुप्ता के आवास का घेराव किया। यहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए थे, जिन्हें लांघने की कोशिश में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और तीखी नोकझोंक हुई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/indore-contaminated-water-tragedy-congress-protest-3-2026-01-04-17-46-16.jpg)
बुरहानपुर: पुलिस से भिड़े कांग्रेसी
बुरहानपुर में विधायक निवास की ओर कूच कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर बीच सड़क पर ही रोक लिया। इस दौरान नेताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही घंटा बजाकर घटना का विरोध जताया।
सतना में सांसद के घर घेराव
सतना में सांसद गणेश सिंह के आवास का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों को भारी पुलिस बल ने रास्ते में ही थाम लिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ सरकार के खिलाफ घंटा बजाया, बल्कि इंदौर हादसे के मृतकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी।
खरगोन: चौराहे पर घंटा बजाकर प्रदर्शन
खरगोन में आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीकृष्ण टॉकीज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। मंत्री विजयवर्गीय के इस्तीफे और पीड़ितों के लिए 1-1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गई।
भिंड: सांसद के बंगले का घेराव
शहर अध्यक्ष पिंकी भदौरिया के नेतृत्व में निकली विशाल रैली जब सांसद बंगले पहुंची, तो पुलिस ने पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी। कांग्रेसियों ने बैरिकेड्स के सामने खड़े होकर घंटों तक नारेबाजी की और इंदौर घटना पर जवाब मांगा।
दमोह: पुलिस ने जब्त किए 'घंटे'
दमोह में कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिले के हटा में ब्लॉक कांग्रेस का प्रदर्शन उस समय चर्चा में आया जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के हाथों से उनके घंटे और घंटियाँ जब्त कर लीं। नारेबाजी और छीना-झपटी के बीच पुलिस ने प्रदर्शन को खत्म कराया।
कटनी में नाचे बीजेपी कार्यकर्ता, बढ़ा तनाव
कटनी जिले में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के बंगले पर तब स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब कांग्रेस के 'घंटा बजाओ' प्रदर्शन के सामने भाजपा कार्यकर्ता नाचने-गाने लगे। जिसका वीडियो सामने आया है। घटना से सियासत और गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे मृतकों का अपमान बताते हुए भाजपा के चरित्र पर सवाल उठाए। हंगामा होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच नोक-झोंक और नारेबाजी हो गई। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
Indore Bhagirathpura Deaths, Indore Congress protest, Indore Contaminated Water Tragedy, Kailash Vijayvargiya Resignation Demand, MP Congress ghanta protest
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें